Apr 21, 2025, 11:50 AM IST
औरैया के इन धार्मिक स्थलों पर दर्शन करना न भूलें
Inter 107
यूपी के औरैया में श्रद्धालुओं के लिए कई प्रसिद्ध मंदिर हैं.
यहां के मंदिरों में दर्शन करने के लिए हर साल भारी संख्या में भीड़ आती है.
यहां आने के लिए आप निजी कार और टैक्सी की मदद ले सकते हैं.
यहां आने के बाद मंगला माता को समर्पित श्री मंगला काली मंदिर का दर्शन कर सकते हैं.
इसके साथ ही आप जिले के बाजार में स्थित भगवान हनुमान का संकट मोचन मंदिर जा सकते हैं.
यहां पर आपको भगवान शिव के लिए समर्पित प्राचीन देवकाली मंदिर दर्शन करने का भी मौका मिलेगा.
यहां आने पर यहां के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक फूलमती माता मंदिर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं.
यहां पर आपको पांच नदियों के संगम पर स्थित पचनदा धाम जाने पर मौका मिलेगा.
Next:
कानपुर देहात में स्थित है कई ऐतिहासिक मंदिर, दुनिया के हर कोने से आते हैं भक्तजन!
Click for More..