Jan 2, 2025, 09:04 AM IST

अमेठी की जान है ये प्रोडक्ट, देश भर में है इसकी भारी डिमांड

Kamesh Dwivedi

आज आपकी पहचान सिर्फ आपके उत्पाद से है, चाहे वो कोई भी प्रोडक्ट्स हो.

भारत भी लोग अपना एक ब्रांड में बनाने में लगे हुए हैं, क्योंकि इसी से आपको पहचान और पैसा मिलता है.

उत्तर प्रदेश के जितने भी जिले हैं वहां का एक उत्पाद है वहां की पहचान आपको मिल जाएगी.

वैसे ही अमेठी जिला है जहां मूंज से बने उत्पाद की वजह से यह शहर जाना जाता है. यहां के लोगों का ये परंपरागत व्यवसाय भी है.

मूंज को तैयार करने में सरपत नाम की घास की जरूरत पड़ती है, जो आपको बारह महीनों मिलती है.

यह घास अमेठी के निचले भू भाग में पायी जाती है. इससे बनी चीजें घरेलू उत्पादों में धड़ल्ले से प्रयोग की जाती है.

कुर्सी, स्टूल, मेज, टोकरी आदि इससे तैयार की जाती हैं. आजकल लोग इसे शौकिया तौर पर भी घरों में रखते हैं.

होटलों और ढाबा में भी इसे विंटेज लुक देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इसे बनाने के लिए अमेठी वासी किसी तकनीक का सहारा नहीं लेते हैं. वो इसे हाथों की मदद से बनाते हैं. इनके कलाकृति लोगों को मोहित कर देती है.