Dec 30, 2024, 01:00 PM IST
लहुरी काशी के नाम से जाना जाता था यूपी का ये जिला
Kamesh Dwivedi
आपने उत्तर प्रदेश में वाराणसी में काशी विश्वनाथ के बारे में सुना होगा, जो एक ज्योतिर्लिंग है.
यूपी का एक जिला अमेठी है, जिसे लहुरी काशी नाम से जाना जाता है, जिसे ये पहचान राज परिवार ने दिलाई थी.
आजादी से पहले अमेठी जिला को लहुरी काशी नाम से जाना जाता था. इसका मतलब काशी का छोटा रूप.
अमेठी को यह नाम देने का श्रेय राजा रणंजय सिंह को जाता है, जिन्हें ददन सिंह नाम से भई जाना जाता है.
वैदिक शिक्षा की ओर रणंजय सिंह का खासा लगाव हुआ करता था.
इसे देखकर काशी के विद्वान बहुत प्रभावित हुए और रणंजय सिंह को राजर्षि की उपाधि दे दी.
रणंजय सिंह की मौत के बाद उनके बेटे वर्तमान राजा डॉ. संजय सिंह ने भी उनके मिशन को बढ़ाने का काम किया.
अमेठी के विकास में इन राज परिवारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है.