Jan 16, 2025, 05:59 PM IST

मुंह में पानी ला देंगे अमेठी के ये फूड्स

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश को हमेशा से ही राजनीति की दृष्टि से देखा जाता है, क्योंकि यह बड़ा राज्य है.

इसी कड़ी में सियासत के मामले में अगर बात करते हैं तो अमेठी में भी गर्मी का माहौल रहता है.

लेकिन आज जानेंगे यहां के फूड्स के बारे में, जिसे स्थानीय लोग कहते हैं कि आप स्वाद नहीं भूल पाएंगे.

आइए जानते हैं अमेठी के फेमस स्वाद को, जो बजट के अनुसार है….

कबाब पराठा इस शहर में पेट भरने की समस्या है तो कम दाम में अमेठी का फेमस कबाबा पराठा खाकर पेट भर सकते है.

बाटी चोखा इसे लोकल लोग लिट्टी चोखा कहते हैं, जो लोगों की पहली पसंद हुआ करता है. इसे भुनकर या तलकर आप खा सकते हैं.

टमाटर चावल अमेठी वालों के लिए ये फूड बहुत खास है. इसे तैयार करने में उबले टमाटर को बेसने में मसालों के साथ टमाटर को मिलाकर चावल तैयार किया जाता है.

टिक्की चौक की टिक्की खाने के शौकीनों के लिए एक खास चौक ही बना रखा है अमेठी वालों ने. यहां आपको कई तरह की टिक्की खाने को मिल जाएगी.

बिरयानी

इसे भी अमेठी में खूब पसंद किया जाता है. अगर अमेठी आते हैं, तो इसे जरूर चखें.