Dec 26, 2024, 12:08 PM IST

जानिए अमेठी के ये 6 मनभावन दर्शनीय स्थल

Kamesh Dwivedi

अमेठी ऐतिहासिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि में परिपूर्ण माना जाता है.

अमेठी की कई ऐसी जगहें हैं, जो आकर्षण का केद्न है.

आज जानेंगे अमेठी के कुछ स्थलों को जहां आपको अपने परिवार के साथ जरूर आना चाहिए.

श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर

यह मंदिर अमेठी के टीकरमाफी में स्थित है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. जहां का नजारा प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है.

विजयगढ़ किला

इस किला का निर्माण गुप्त वंश के काल में हुआ था. इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं.

हनुमान मंदिर

अमेठी का यह मंदिर जगदीशपुर में मौजूद है. ये एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो हनुमान भगवान को समर्पि है.

पारिजात वृक्ष

अमेठी से 24 किलोमीटर दूर जायस में मौजूद है ये वृक्ष. इसको वहां का एक अनोखा पेड़ माना जाता है.