अम्बेडकर नगर की इस हवेली के जानकर रह जाएंगे हैरान!
Arti
अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है. यह जिला अपनें आप में कई दुर्ग, धार्मिक स्थल, साथ ही रहस्यों से भरा हुआ सुन्दर और गौरवशाली इतिहास को समेंटे हुए है.
इन्ही रहस्यों में से एक मकरही हवेली है. यह हवेली न केवल सुन्दरता के मामले में बल्कि ऐतिहासिक महत्व के लिए भी जानी जाती है.
अकबरपुर रेलवे स्टेशन यह हवेली जिले के राम नगर ब्लाक में पड़ती है. यह अकबरपुर रेलवे स्टेशन से 40 किमी. की दूरी पर स्थित है.
मंदिर हवेली के पास ही दो मंदिर देखने को मिलेगें, जो लगभग अब खण्हर में तब्दील होते जा रहे हैं. दोनों मंदिरों में एक भगवान कृष्ण को एक मां दुर्गा का मंदिर है.
खूबसूरत नक्काशी इस हवेली की नक्काशी बाहर से जितनी खूबसूरत की गई है, उतनी ही अंदर से भी खूबसूरत है. हवेली बहुत सारे कमरे, जिसमें बड़ी-बड़ी खिड़कियां और दरवाजे लगे हुए हैं.
रहस्यों से भरी यह हवेली दिन में देखने के लिए जितनी रोमांच और रहस्यों से भरी है. मान्यता है कि रात में उतनी ही डरावनी साथ ही किसी खतरे से कम नही है.
वहीं आज भी यह हवेली इतिहास प्रेमियों के लिए एक आकर्षक पर्यटक स्थल में से एक है. अगर आप भी अम्बेडकर नगर जा रहे हैं, तो मकरही हवेली की सुन्दरता और ऐतिहासिक रहस्यों को जरुर देखने जाएं.