क्या है एनआईए (NIA) ? जो पहलगाम मामले की करेगी जांच !

Apr 29, 2025, 11:29 AM IST

क्या है एनआईए (NIA) ? जो पहलगाम मामले की करेगी जांच !

Arti

हाल में ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान जाने पर सरकार अब एक्शन मोड में दिख रही है.

हाल में ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान जाने पर सरकार अब एक्शन मोड में दिख रही है.

जिसके लिए सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं,साथ हमले की जांच करने के लिए एन आई ए को सौंप दिया है.

जिसके लिए सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए हैं,साथ हमले की जांच करने के लिए एन आई ए को सौंप दिया है.

आइए जानते हैं क्या है एन आई ए और इसकी शक्तियां-

आइए जानते हैं क्या है एन आई ए और इसकी शक्तियां-

एन आई ए  यह भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जांच एजेंसी है, जो आतंकवादियों का काला चिट्ठा सामने लाती है.  जिसका (NIA) पूरा नाम National Investigation Agency है.  

गठन इसकी  एजेंसी की स्थापना 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले से बाद भारत सरकार द्वारा किया गया था

शक्तियां इसका मुख्य काम मानव तस्करी, जाली मुद्रा और बैंक नोटों से जुडें अपराध, साइबर आतंक, विस्फोटक पदार्थों से जुडें अपराध और प्रतिबंधित हथियारों के निर्माण एवं बिक्री के जांच करने का अधिकार है.

अन्य शक्तियां इसके अलांवा एनआईए के पास विदेश में होने वाले सूचीबद्ध अपराधओं की जांच का अधिकार, साथ ही अन्तराष्ट्रीय संधियां और समझौतों को भी लागू करवाना एनआईए का काम होता है.  

मुख्यालय  इसका मुख्यालय दिल्ली में है, इसके दो जोनल कार्यालय-गुवाहाटी और जम्मू हैं. साथ ही इसके 21 शाखा कार्यालय देश भर में फैले हुए हैं.