Back
Chatra825401blurImage

Chatra - गोलीकांड की घटना में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

PINEWZ
May 12, 2025 15:15:14
Chatra, Jharkhand

 चतरा, सदर थाना क्षेत्र के बभने गांव में रविवार की रात करीब 9 बजे हुए गोलीकांड की घटना में पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गोलीबारी में घायल बंधु यादव के बयान के आधार में की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरेश यादव, उदय सोनी, कुंदन सोनी, बिट्टू गुप्ता एवं सुजीत गुप्ता व अन्य का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जमीन ब्रोकरी के मामले में घटना को अंजाम दिया है।ज्ञात हो कि रविवार की शाम करीब 9 बजे बंधु यादव पर अपराधियों ने घात लगाकर तब हमला किया, जब वह मंदिर में मत्था टक्कर घर जाने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठने ही जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने बंधु को तीन गोली मारी। एक गोली कमर के ऊपर, दूसरी गोली पेट के नीचे और तीसरी गोली बाह में लगी थी। हालांकि समय रहते उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हज़ारीबाग रेफर कर दिया गया था। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|