Back

Mathura: खेड़ली मोड़ पर ट्रक और केंट्रा की टक्कर, ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और क्लीनर घायल
Patloni, Uttar Pradesh:
भुसावर में आगरा-जयपुर हाईवे (NH-21) पर बीती रात करीब 2 बजे खेड़ली मोड़ थाने के सामने केंट्रा और तरबूज से भरे ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए, जिन्हें भुसावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा थाने के सामने हुआ, इसलिए पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, एक वैन ने ट्रक को ओवरटेक किया, जिससे ट्रक ड्राइवर ने वैन को बचाने की कोशिश की और हादसा हो गया। केंट्रा जयपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक जयपुर से भरतपुर की ओर आ रहा था।
0
Report