
Muzaffarpur - देशी कट्टा लहरते महिला का रिल्स वायरल, SP ने दिए जांच का आदेश
बिहार के मुजफ्फरपुर में देशी कट्टा का प्रदर्शन करते एक महिला का रिल्स सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर का होने का दावा किया जा रहा है। इसकी पुष्टि हम नही करते है। हालाकिं अब पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मामले की जांच करने का निर्देश दे दिए है। वायरल वीडियो हिंदी गाना पर बनाया गया है और इसमें देखा जा सकता है महिला अपने हाथ में एक हथियार लिए हुए है और अलग अलग पोज में इसको लहराते हुए दिखा रही हैं। इसमें महिला का देशी कट्टा 315 बोर के हथियार जो कि देशी कट्टा है को लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस दौरान में वीडियो के बैकग्राउंड में हिंदी गाना बज रहा है।
Muzaffarpur- बोचहां में खून से लथपथ मिला युवक का शव, ग्रामीण SSP बोले जांच जारी
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र में न्यू मार्केट बोचहा थाना से लगभग 500 मिटर के दुरी पर एक अज्ञात शव देखकर लोगों में चिख पुकार मच गया। सुचना मिलते ही बोचहा थाने की टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और FSL कि टिम को बुलाया गया लेकिन घंटों तक FSL कि टिम नहीं पहुंची, वहीं शब से 100 मिटर कि दुरी पर बासवाडी एवं लिची बागान में खुन के छिटे देखने को मिला है। वहीं पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बोचहा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक का फोटो सभी ग्रुप में भेज कर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।घटनास्थल पर जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। आसपास के थानों से भी संपर्क किया गया है। डेड बॉडी को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा।
Muzaffarpur: खुलेगी बड़ी IT कंपनी सुपरसेवा, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने किया शिलान्यास
बिहार में आईटी कंपनियों की बढ़ती रुचि के बीच एक और बड़ी कंपनी सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मुजफ्फरपुर में अपना यूनिट खोलने जा रही है। यह इकाई बेला औद्योगिक क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा दी गई जमीन पर बनेगी। शनिवार को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कृष्ण कुमार मंटू ने इसका शिलान्यास किया। इससे मुजफ्फरपुर और आसपास के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
Muzzaffarpur: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धनौत गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। ससुराल वालों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। यह घटना शनिवार सुबह सामने आई जब घर में महिला का शव लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान राहुल पासवान की पत्नी चंचला कुमारी के रूप में हुई है। महिला के मामा ने बताया कि ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे और उसे प्रताड़ित करते थे।