
Begusarai - पांच सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई मॉड्यूलर OT और लेबर रूम की सुविधा
बिहार के बेगूसराय जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर, बरौनी, साहेबपुर कमाल और बलिया अनुमंडल अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (OT) और मॉड्यूलर लेबर रूम की सुविधा की शुरुआत की गई है। इन अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा और सामान्य प्रसव एवं सर्जरी के मामलों में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल केंद्र और राज्य सरकार की साझा जिम्मेदारी के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।