
Unnao - सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच शुरू, एसपी ने किया निरीक्षण
उन्नाव, सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच प्रक्रिया जनपद उन्नाव में भी प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही मेडिकल जांच प्रक्रिया का निरीक्षण किया। एसपी ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा भी मौजूद रहे।
Unnao - अवैध खनन पर नहीं हो रही कार्यवाही
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित खनन का काला कारोबार जोर पकड़ रहा है दिन हो या रात हो उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों पर खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि परिवहन विभाग के नियमों की धज़्ज़ियाँ उड़ा रहे हैं।
Lucknow - रात में नवाबगंज सीएचसी में नहीं मिलते चिकित्सक, मरीजों को होती है परेशानी
लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रात में वीरान हो जाता है और यहां आने वाले मरीजों को उपचार सुविधा मिलना मुश्किल होता है। लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण यहां रात के समय दुर्घटना में घायल व अन्य मरीज आते रहते हैं लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते रात के समय यहां चिकित्सा और फार्मासिस्ट नजर नहीं आते और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्नाटा पत्र रहता है रात के समय समुचित उपचार सुविधा मिलना मुश्किल ही होता है क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन से जांच कर कर कार्रवाई करने की मांग की है जिससे क्षेत्र वासियों को समुचित उपचार सुविधा मिल सके।