Back
Sharwan Raj
Patna803201

मेयर के आवास पर आधी रात छापेमारी, समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

SRSharwan RajJul 13, 2025 04:30:51
Fatwah, Bihar:
पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 1:30 बजे पटना मेयर के आवास पर पुलिस की दबिश से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गांधी मैदान थाना और आलमगंज थाना की संयुक्त पुलिस टीम मेयर के घर पहुंची, जिससे स्थानीय इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के पहुंचने के साथ ही आसपास की लाइटें भी बंद कर दी गईं, जिससे मामला और अधिक रहस्यमय हो गया। मेयर के समर्थकों ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया।
4
Report
Patna803201

बिहार में अपराध बेलगाम है ।

SRSharwan RajJul 13, 2025 03:09:45
Fatwah, Bihar:
बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। ताबड़तोड़ हत्याओं से बिहार दहल रहा है। बिहार की राजधानी पटना तो इन दिनों अपराधियों का गढ़ बन गया है। राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कंकड़बाग थाना क्षेत्र पॉश इलाका एफ सेक्टर पार्क में शनिवार शाम स्कूटी सवार दो बदमाशों ने अचानक पार्क के अंदर घुसकर 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही पार्क में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वे इवनिंग वॉक कर रहे थे,
13
Report