Back
Rushan Ahamd
Pilibhit262122

UP - पीलीभीत में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नोटिस: क्या होगा अगला कदम?

Rushan AhamdRushan AhamdJun 10, 2025 09:52:47
Narainpur J.Puranpur, Uttar Pradesh:
नगर पालिका परिषद पीलीभीत ने 6 तारीख को समाजवादी पार्टी का कार्यलय नोटिस लगाया था जिसमें उन्हें 10 तारीख को सुबह 10:00 बजे समाजवादी पार्टी कार्यलय खाली करने का आदेश दिया था जिसको आज जिला प्रशासन और नगर पालिका ,पुलिस बाल ने समाजवादी पार्टी कार्यालय खाली करवाने की कोशिश की जिसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और जिला प्रशासन की बहस हुई बाद मे जिला प्रशासन और समाजवादी पार्टी ने 6 दिन का टाइम मंगा खाली करने के लिए
0
Report
Pilibhit262122

UP News- राज्यपाल आनंदीबेन का पीलीभीत दौरा सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान

Rushan AhamdRushan AhamdJun 04, 2025 07:03:21
Narainpur J.Puranpur, Uttar Pradesh:

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 4 और 5 जून को पीलीभीत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी। प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम स्वरुप दे दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 30 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, साथ ही तीन सेफ हाउस और 24 घंटे स्वास्थ्य आपातकालीन टीम की व्यवस्था की गई है। राज्यपाल जेल से लेकर टाइगर रिजर्व और शहर की हस्तशिल्प कलाकार हिना परवीन तक का दौरा करेंगी।

0
Report
Pilibhit262001

पीलीभीत में पत्रकार दंपति ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज

Rushan AhamdRushan AhamdMay 29, 2025 15:12:10
Pilibhit, Uttar Pradesh:

पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर एक पत्रकार और उसकी पत्नी को इतना मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा कि दोनों ने जहर खा लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है। पीड़ित पत्रकार ने बीसलपुर के एसडीएम, बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष और एक ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकार का दावा है कि उसने घटिया निर्माण कार्य की पोल खोली थी, जिससे बौखलाए अफसरों ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। 

0
Report
Bareilly243001

उर्स ताजुशरिया मनया गया बरेली में शांतिपूर्ण तारीखे से

Rushan AhamdRushan AhamdMay 06, 2025 10:04:04
Bareilly, Uttar Pradesh:

बरेली में उर्स ताजुशरिया बहुत धुमधाम से मनया गया जिसको देखते हुए बरेली पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजुद रहे हो लाखों की ताडत में लोग उर्स में आए थे हिंदुस्तान के कोने-कोने से लोग आए थे

1
Report
Advertisement