Back
Rakesh Sharma
Kullu172033blurImage

किसानों का बड़ा आंदोलन, लूहरी जल विद्युत परियोजना पर रोक

Rakesh SharmaRakesh SharmaApr 17, 2025 15:02:28
Lote, Himachal Pradesh:
सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 210 मेगावाट लूहरी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन के खिलाफ मांगों की अनदेखी को लेकर परियोजना प्रभावित 16 पंचायतों के किसान बागवानों ने परियोजना का निर्माण कार्य रोक दिया है। प्रभावित पंचायतों के करीब 80 किसान क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं और जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। एसजेवीएन की लूहरी जल विद्युत परियोजना प्रभावितों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ दूसरे दिन वीरवार दोपहर 3 बजे भी विरोध प्रदर्शन किया।
1
Report