Back

Siwan - प्रशांत किशोर की हुंकार: बिहार को बनाना है देश का रोजगार हब
Bishunpur Mahuari, Bihar:
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के सारण जिले के एकमा विधानसभा क्षेत्र में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं में उन्होंने अपनी राजनीतिक सोच, बिहार के प्रति सपना और बदलाव के संकल्प को लेकर जनता से साफ संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगली बार लोग जाति, धर्म या चेहरे देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें। बताते चले कि प्रशांत किशोर की पहली जनसभा लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार खेल मैदान में और दूसरी करनपुरा, अमदाधी के लच्छू बरम बाबा मैदान में हुई।
0
Report