Back
Nakul Tiwari
Agra283125

सड़क पर पानी ही पानी, कहां से निकलेंगे कांवड़िए?

NTNakul TiwariJul 14, 2025 07:14:10
Shamsabad, Uttar Pradesh:
आगरा के ब्लॉक शमशाबाद क्षेत्र का नयाबांस गांव जल भराव की समस्या से जूझ रहा है। जहां एक ओर सरकारी कागजों में विकास दौड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर वही विकास की नाव सड़क पर भरे पानी में तैर रही है। जो सड़क पानी से लबालब भरी हुई है वह सड़क शमशाबाद क्षेत्र के सबसे प्राचीन प्रसिद्ध वनखंडी महादेव मंदिर जाने का प्रमुख रास्ता है। यूं तो आम दिनों में भी भोले के भक्त इस मार्ग से होकर बाबा के दर्शन करने जाते हैं लेकिन श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को बाबा के भक्तों का आंकड़ा हजारों में पहुंच जाता है। जिसमें सैंकड़ों कांवड़िए इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। लेकिन जिम्मेदारों ने सीएम योगी के आदेशों और सड़क पर तैरते विकास को लेकर अपनी आंखे मूंद ली हैं।
14
Report