
Hathras - पुलिस परिवार के बच्चों ने वाटर पार्क में मनाया मजेदार दिन
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण की देखरेख में वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन हाथरस से बच्चों को सासनी स्थित वाटर पार्क ले जाया गया, जहां उन्होंने गर्मी से राहत पाने के लिए वाटर स्लाइड्स और पूल्स में खूब मस्ती की। कार्यक्रम में वामा सारथी प्रभारी श्री राजकुमार सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
Hathras - पुलिस ने किया वाहन चोर का पर्दाफाश, चोरी की मोटर साइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए 1 वाहन चोर को आरपीएम बम्मा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से चोरी की 1 मोटर साइकिल होण्डा बरामद हुई है।