
Barabanki - क्विक सपोर्ट ऐप के जरिए हुआ साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइम थाना ने त्वरित कार्रवाई कर लौटाई 3 लाख की रकम
क्विक सपोर्ट ऐप के माध्यम से मोबाइल हैक कर साइबर ठगी का एक मामला सामने आया, जिसमें ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 3 लाख रुपये उड़ा लिए। मामले की शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम थाना सक्रिय हुआ और तत्काल जांच शुरू की गई। तकनीकी विश्लेषण और बैंक समन्वय के बाद साइबर क्राइम टीम ने पूरी 3 लाख रुपये की राशि पीड़ित के खाते में वापस करवा दी। साइबर क्राइम थाने की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की जा रही है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान एप्लिकेशन डाउनलोड न करें और किसी के साथ ओटीपी या बैंक डिटेल्स साझा न करें। साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।
Barabanki: जनपद के स्कूलों में 21 दिवसीय समर कैंप शुरू, पहले दिन 10,000 छात्रों ने लिया भाग
जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों सहित इच्छुक सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में आज से 21 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई। कैंप के पहले दिन छात्रों में खासा उत्साह और रचनात्मकता देखने को मिली। पहले दिन योग, प्रार्थना, आत्मचिंतन, प्रेरक लेखन और खेल-कूद जैसी कई गतिविधियों का आयोजन हुआ जिनमें करीब 10,000 छात्रों ने हिस्सा लिया। यह समर कैंप छात्रों के सर्वांगीण विकास और गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक रूप से बिताने का एक शानदार माध्यम बन रहा है।