Back
Manoj Tewari Patrkar
Etawah206127blurImage

Lakhna Nagar: बिजली विभाग ने बैंड-बाजा से लोगों को किया योजना से अवगत

Manoj Tewari PatrkarManoj Tewari PatrkarDec 12, 2024 01:29:41
Lakhna, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई मुफ्त समाधान योजना को लेकर बुधवार को लखना नगर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। SDO संत कुमार और जेई नरदेव सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने बैंड-बाजा और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को योजना के विभिन्न चरणों की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

0
Report
Etawah206124blurImage

Bakewar -डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

Manoj Tewari PatrkarManoj Tewari PatrkarDec 06, 2024 10:57:44
Bakewar, Uttar Pradesh:

 शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68 वां परिनिर्वाण दिवस बकेवर कस्बे के अंबेडकर पार्क में मनाया गया।उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन विनोद दोहरे के नेतृत्व में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब गरीबों और कमजोरों के मसीहा थे। उन्होंने उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि वह समाज के गरीब तबके की मदद में आगे आऐ तभी बाबा साहब का सपना पूरा होगा। 

1
Report
Etawah206127blurImage

Lakhna: शिव शक्ति अखाड़ा के नेतृत्व में सशस्त्र यात्रा, बकेवर और लखना में हुआ स्वागत

Manoj Tewari PatrkarManoj Tewari PatrkarDec 05, 2024 05:17:29
Lakhna, Uttar Pradesh:

शिव शक्ति अखाड़ा के साधु-संतों के नेतृत्व में "हिंदू जागो विशाल सशस्त्र यात्रा" बकेवर और लखना कस्बों में निकाली गई। यात्रा में साधु-संतों की संख्या अधिक रही, लेकिन हिंदू समुदाय के लोगों की भागीदारी अपेक्षाकृत कम थी। यात्रा ने बकेवर कस्बे में भ्रमण किया और फिर लखना नगर पहुंची। लखना में यात्रा का लोगों ने विभिन्न स्थानों पर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस आयोजन का उद्देश्य हिंदू समाज को जागरूक करना बताया गया।

0
Report
Etawah206124blurImage

Bakewar-पशु बाड़े में लगी आग दो भैंसों की जलकर मौत

Manoj Tewari PatrkarManoj Tewari PatrkarDec 04, 2024 11:49:38
Bakewar, Uttar Pradesh:

बकेवर थाना क्षेत्र के यमुना पट्टी स्थित गांव इकनौर में रात के समय पशु बाड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग में डेढ़ लाख रुपए मूल्य की दो भैंसों की जलकर मौत होने के साथ पशुओं का चारा भी जलकर खाक हो गया। गांव इकनौर निवासी दिनेश ने बताया कि वह बुधवार की रात अपनी भैंसों का चारा पानी देने के बाद घर आकर सो गया। मध्य रात्रि अज्ञात कारणों से पशु वाड़े में आग लग गई। पशु वाड़े में लगी आग की लपटों को गांव के एक ग्रामीण ने देखा तो उसने आवाज देकर पशु बाड़े में आग लगी होने की जानकारी दी।

0
Report
Etawah206124blurImage

इटावाः भोगनीपुर नहर का पुनरुद्धार कार्य शुरू

Manoj Tewari PatrkarManoj Tewari PatrkarDec 04, 2024 11:35:17
Bakewar, Uttar Pradesh:

बकेवर, सिंचाई का मुख्य साधन भोगनीपुर ब्रांच नहर का पुनरुद्धार का कार्य शुरु हो गया है । इसमें 174 किमी नहर की जमीन का सीमांकन, पुनरद्धार किया जाएगा। 22 करोड़ रुपये की लागत से नहर की क्षमता का विकास किया जाएगा।लंबे अर्से से तलीझार सफाई नहीं होने के कारण नहर कटान व सिल्ट के भराव हो गया है। अब इस नहर की तलहटी मांझी जाएगी, किनारे तट बनने के साथ साइड पटरी बनाने के साथ नीची एवं टूट चुकी पुलियाओं का भी निर्माण कराया जाएगा।

1
Report