Back

Shajapur - शिक्षा का सच्चा वरदान: 128 छात्रों का सम्मान समारोह
Kalapipal Mandi, Madhya Pradesh:
कालापीपल, ज्ञान का दीपक जब जलता है,अंधेरा मन का जब छंटता है,शिक्षा से बनती है पहचान,यह है जीवन का सच्चा वरदान। जी हां हम बात कर रहे हैं बैस राजपूत विकास कल्याण राष्ट्रीय समिति द्वारा आयोजित सम्मेलन की जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह एवं करियर काउंसलिंग प्रोग्राम विशेषज्ञों से मार्गदर्शन करियर विकल्पों की जानकारी जैसे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सीबीएसई 12वीं बोर्ड व 10वीं हिंदी मीडियम की परीक्षाओ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 12वीं व 10वीं के 128 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया l
1
Report