Back

Guna - पुलिस ने 12 साल बाद ढूंढा लापता युवक, परिवार में खुशी का माहौल
Kumbhraj, Madhya Pradesh:
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिगों को विशेष अभियान चलाकर ढूंढा जा रहा है. विजयपुर थाना क्षेत्र से वर्ष 2012 से लापता युवक को हरिद्वार से ढूंढा. युवक को ढूंढ़ने पर एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे के द्वारा की जा रही प्रकरण की विवेचना पर गुना पुलिस अधीक्षक की ओर से 5,000 रुपये का इनाम उद्घोषित था. 12 वर्ष पूर्व लापता युवक को वापस देखकर उसके वृद्ध माता-पिता व परिवारजन खुशी से भावुक हो गए. गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा जिले में अपहृत अथवा गुम हुए नाबालिग बालक/बालिकाओं के प्रकरणों को संवेदनशीलता से लेकर अपहृत नाबालिगों की यथाशीघ्र ढूंढ़ने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
0
Report