Back
Braj Kishor Sharma
Agra282001blurImage

आगरा में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 29, 2025 12:41:17
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा के चित्राहाट थाना क्षेत्र के पुरा चतुर्भुज में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान अवैध हथियार दिखाकर दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी। मुखबिर की सूचना पर युवक को दबोचते हुए उसके पास से एक बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
0
Report
Agra282006blurImage

Agra - जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, छत से हुआ पथराव, तीन घायल

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 29, 2025 06:30:47
Mayapura, Uttar Pradesh:

आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के हसेला गांव में जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा घर की छत से पथराव किया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित चेतराम ने अछनेरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

0
Report
Agra282006blurImage

Agra: बच्ची से दरिंदगी, महिला आयोग की सदस्य ने परिजनों से की मुलाकात

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 28, 2025 10:39:13
Mayapura, Uttar Pradesh:

आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य बबिता चौहान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस से जांच की प्रगति के बारे में भी बात की। चौहान ने कहा कि बच्चियों से दुष्कर्म जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। उन्होंने आरोपी के मानसिक बीमारी के दावे को खारिज किया और समाज से सतर्क रहने की अपील की।

0
Report
Agra282006blurImage

Agra- पनवारी कांड में 34 साल बाद फैसला: 36 अभियुक्त दोषी करार, 30 मई को सुनाई जाएगी सजा

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 28, 2025 08:41:00
Mayapura, Uttar Pradesh:

आगरा के प्रसिद्ध पनवारी कांड में एससी- एसटी कोर्ट ने 34 वर्षों की विस्तृत सुनवाई के बाद अब महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है। वर्ष 1990 में दलित की शादी को लेकर उत्पन्न हिंसक विवाद में 78 नामजद अभियुक्तों में से 36 को दोषी ठहराया गया था , जबकि 16 को बरी कर दिया गया था। इस मामले में अब तक 27 अभियुक्तों की मृत्यु हो चुकी है। दोषियों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149 और 310 के तहत आरोप सिद्ध हुए हैं। इस कांड की आग अकोला तक पहुंची थी और सभी दोषी अकोला के निवासी हैं। इस संबंध में निर्णय 30 मई को सुनाया जाएगा।

0
Report
Agra282001blurImage

Agra- मुठभेड़ के बाद लूट का इनामी आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा और बाइक बरामद

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 28, 2025 06:32:49
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के थाना सदर क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। ACP सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में लूट के मामले में वांछित और इनामी आरोपी केशव बघेल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा, मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हे। आरोपी आगरा के जगदीशपुरा इलाके का रहने वाला है।

0
Report
Agra282006blurImage

आगरा में पुलिस और चोर के बीच हुई मुठभेड़

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 28, 2025 04:38:48
Mayapura, Uttar Pradesh:

आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के नादौता इलाके में पुलिस और एक चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। कुंडौल चौराहे के पास गिरफ्तारी के दौरान चोर सूरज ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। सूरज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी का सामान, हथौड़ा और अन्य मॉल बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने कई चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है।

0
Report
Agra282006blurImage

आगरा में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 27, 2025 14:17:00
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पड़ोस का रहने वाला युवक ने मंदिर में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Agra282001blurImage

Agra - अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम से महिला रेस्टोरेंट संचालक का विवाद

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 27, 2025 12:36:31
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान जैन रेस्टोरेंट की महिला संचालक से टीम की तीखी बहस हो गई। टीम द्वारा उठाया गया सामान दुकानदारों के एकजुट होने पर जबरन वापस ले लिया गया। रेस्टोरेंट द्वारा किए गए अतिक्रमण से मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है। इससे पहले भी स्थानीय निवासी की शिकायत पर कार्रवाई हो चुकी है।
0
Report
Agra282001blurImage

Agra- किसानों का भाकियू नेता राकेश टिकैत की सुरक्षा के लिए बड़ा प्रदर्शन

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 27, 2025 12:09:32
Agra, Uttar Pradesh:

किसानों और संघ अधिकारियों ने आगरा में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की सुरक्षा को लेकर एक मजबूत विरोध प्रदर्शन किया। एक धरना क्षेत्रीय आयुक्त के कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया, जहां एक ज्ञापन सौंपा गया। भाकियू के नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा के संबंध में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आगरा डिवीजन में बाधा उत्पन्न होगी। महिलाओं की इकाई ने भी इस विरोध प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0
Report
Agra282001blurImage

आगरा पुलिस ने थैला छीनने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 27, 2025 12:02:42
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा पुलिस ने थैला छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दो दिन पहले सीसीटीवी वीडियो के माध्यम से वायरल हुई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के साथ-साथ थैले में रखी चांदी भी बरामद कर ली है। यह मामला आगरा थाना नाई की मंडी क्षेत्र का है।

0
Report
Agra282001blurImage

आगरा में सरकारी नाले पर विवाद: मारपीट का वीडियो वायरल

Braj Kishor SharmaBraj Kishor SharmaMay 27, 2025 11:51:56
Agra, Uttar Pradesh:

आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव चचिहा मार्ग में सरकारी नाले और रास्ते की भूमि को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. अवैध कब्जे की शिकायत की सूचना पर राजस्व विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद एसडीएम भी वहां पहुंचे. ग्रामीणों और विपक्षी पक्ष के बीच खूब कहासुनी हुई जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को धमकियां भी दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल स्थिति को संभाला और असामाजिक तत्वों को मौके से खदेड़ दिया. झगड़े और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ग्रामीणों ने नाले और रास्ते पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है. जांच और निरीक्षण के लिए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई, जिसने शांति व्यवस्था स्थापित करते हुए कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। 

0
Report