
Balrampur - शिक्षा अधिकारी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया
ब्लॉक संसाधन केंद्र गैंसड़ी पर माह अप्रैल की प्रधानाध्यापक- खंड शिक्षा अधिकारी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें " हमारा संविधान -हमारा स्वाभिमान "कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर एवं संविधान पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया. खंड शिक्षा अधिकारी गैंसड़ी द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को माल्यार्पण किया गया तथा नागरिकों के मूल कर्तव्यों का उल्लेख करते हुए इसके पालन करने बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने का आवाहन किया।
Balrampur - राजकुमार इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया
सशस्त्र सीमा बल, सीमा चौकी कंचनपुर द्वारा राजकुमार इंटर कॉलेज विशुनपुर कोडर में चलाया गया “कैरियर काउंसलिंग प्रोगाम” कमांडेंट 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के निर्देशन में "एफ" समवाय एसएसबी कंचनपुर के दीपक चंद सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में विशुनपुर कोडर गांव में स्थित राजकुमार इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग प्रोगाम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कैरियर की संभावनाओं के बारे में बताया गया।आज के बदलते परिवेश में बहुत से ऐसे क्षेत्र है जहां अपना भविष्य बना सकते है।मेहनत और लगन के साथ पढाई की जाए तो कैरियर बनाने के बहुत सारे विकल्प है ।इस कार्यक्रम में करीब 150 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
बलरामपुरः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
फजले रहमानिया इंटर कालेज के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाता रैली में मतदान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्ती को हाथ में लेकर मतदाताओं को जागरुक करते नजर आए।
बलरामपुरः पहाड़ी नाले से सड़क के हो रहे कटान से लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
थारू जनजाति क्षेत्र में छिवली नाला के लगातार कटान से कई ग्राम वासियों का आवागमन बाधित हो चुका है। यह कटन विगत कई वर्षों से हो रहा है काफी किसानों का जमीन भी नाला में समाहित हो चुका है जबकि इस नाले के बगल से लोगों का आवागमन ही एकमात्र रास्ता है। वन विभाग से लेकर उच्च अधिकारियों का ध्यान इस नाला के कटान पर नहीं पड़ा रहा है । वहीं ग्रामवासी ग्राम पंचायत सेमरहवा के प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार चौधरी, अशोक कुमार ,जंग बहादुर, रामबरन, आदि लोगों ने कटान रोकने की मांग की है।