Back
Anuj Maurya Editor
Raebareli229001

सई नदी घाट पुल पर जानलेवा नाबालिकों का जंप, पुलिस बनी मूकदर्शक!

AMAnuj Maurya EditorJul 07, 2025 11:32:19
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली।जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर,भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सई नदी घाट मे रेलवे पुल से नाबालिग बच्चों द्वारा जंप लगाकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो स्थानीय प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को भी उजागर कर रहा है।
6
Report
Raebareli229001

पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने मृतक व्यापारी की बेटियों की करी आर्थिक मदद

AMAnuj Maurya EditorJul 07, 2025 09:24:54
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली-े खीरो थाना क्षेत्र के महारानीगंज में सप्ताह भर पूर्व व्यापारी सुखदेव व उनकी पत्नी पर अज्ञात बदमासो ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी जिसमे व्यापारी सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई थी और आज भी मृतक की पत्नी एम्स में जीवन और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है, वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि घटना के बाद से राजनीतिक पार्टी अपनी रोटियां सेख रही है पूर्व विधायक द्वारा मृतक की बेटियों को 50-50 हज़ार की सहयोग राशि दी है
5
Report