
Khandwa - अक्षय तृतीया पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 775 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
भीमपुर ब्लॉक मुख्यालय में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 775 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें 47 जोड़े वैदिक, 725 आदिवासी रीति और 3 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, विधायक महेन्द्रसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सरकार द्वारा प्रत्येक वधु को 49 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन व विभागीय अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
Khandwa - समाज हित मे सार्थक निर्णय बैठक कर लिए गए
घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कोलगाव के ग्राम जाजलपुर मे सम्पन्न बैठक मे समाज हित में सार्थक निर्णय लिए गए, जैसे कि विवाह समारोह में डीजे पर प्रतिबंध लगाना, सिमीत बारात ले जाना, दहेज मे कपड़े और बर्तन पर प्रतिबंध लगाया जाता हैं, साथ ही गुड़ पान के बाद सीधे शादी करना मतलब टिका की रस्म को बंद किया गया। शादी मे पारम्परिक वेशभूषा धोती, कुरता व लुगड़ा मे शादी करनी होंगी। वही शराब पर प्रतिबंध जैसे सभी बातो मे एकरूपता लाने के लिए 26 अप्रेल को पुनः बैठक का आयोजन रखा गया।