
Betul - फोरलेन पर एनस के पास खान बस को पीछे से दूसरी बस ने मारी टक्कर, यात्री हुए घायल
मुलताई फोरलेन पर एनस के पास दोपहर खड़ी बस को पीछे से दूसरी बस ने टक्कर मार दी. जिससे लगभग 8 यात्री घायल हो गए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और संजीवनी 108 को सूचना दी गई. इधर मौके पर हाइवे की एंबुलेंस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को मुलताई अस्पताल लाया गया. मौके पर मौजूद तकी उल हसन ने बताया कि मुलताई की खान बस को पीछे से राजस्थान से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे खान बस रोड छोड़कर नीचे खेत में उतर गए. टक्कर में जहां खान बस में बैठे लगभग 7 यात्री घायल हो गए. वहीं दूसरी बस के भी कुछ यात्रियों को चोट आई है. इधर बताया जा रहा है कि घायल यात्रियों को बस से निकलते समय उभरिया के मो हादी रिजवी भी घायल हो गए हैं।
Betul - प्रविका लोखंडे को मिला कुन्बी समाज का सम्मान, कराटे में 12 गोल्ड पदक
कुन्बी समाज द्वारा समाज की होनहार सात वर्षीय बेटी प्रविका लोखंडे को सम्मानित किया गया। ग्राम दातोरा में आयोजित सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठ लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर कराटे में 12 गोल्ड पदक तथा 2 सिल्वर पदक मिलने पर समाज के वरिष्ठ जनों ने प्रविका को सम्मानित करके उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। समाज के अनिल मानकर ने बताया कि प्रवीण लोखंडे एवं प्रियंका लोखंडे की पुत्री प्रविका 4 वर्ष की आयु से ही कराटे की प्रतियोगिता में भाग ले रही है।