
राजगढ़ में वक्फ बिल का विरोध, इमाम ने फाड़ा कागज़
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में वक्फ बिल का विरोध शुक्रवार को देखने को मिला है,जहां जुमें की नमाज के बाद काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया गया. वही सारंगपुर में पेश इमाम के द्वारा वक्फ बिल लिखा हुआ सादा कागज़ फाड़ दिया गया।
MP News: 33 साल बाद फिर राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को राजगढ़ जिले पहुंचे, जहां उन्होंने छापीहेड़ा में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम मंच से अपने नाम की घोषणा राजगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में की। साथ ही यह भी कहा कि पार्टी ने मुझसे कहा है की आपको राजगढ़ लोकसभा से चुनाव लड़ना है लेकिन अभी लिस्ट जारी नहीं हुई है संभवतः देर रात तक वो भी हो जाएगी।
Rajgarh News: ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज, अस्पताल में खड़े रहे मरीज! वीडियो वायरल
अपनी स्वास्थ सेवाओं में कमी वा लापरवाही के कारण हमेशा चर्चाओं में रहने वाला राजगढ़ जिला अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह किसी मरीज को बाहर रेफर या अन्य कोई कारण नहीं बल्कि ड्यूटी पर मरीज के सामने महिला स्टाफ डिलवरी के बाद आई साड़ियां देखती हुई नजर आई जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहा है।
Rajgarh News: बंदर का हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में मानवता की मिसाल का एक बेहतरीन नमूना सामने आया जिसमें एक मृत बंदर का अंतिम संस्कार ग्रामीणों के द्वारा हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, गांव में एक बंदर को करंट लग गया और मौत हो गई जिसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा बंदर का अंतिम संस्कार किया गया।
Rajgarh News: लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जब जिले के एसपी ने लौटाए चोरी हुए मोबाइल
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस विभाग की साइबर टीम ने लोगो के गुम हुए लगभग 111 मोबाइल फोन बुधवार को वापस लौटाए, जिसके बाद मोबाइल फोन मालिको की खुशी का ठिकाना नही रहा। लौटाए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 21 लाख रूपये बताई गई है जिसमे अलग अलग कंपनी के मोबाइल फोन शामिल है।
Madhya Pradesh: राजगढ़ में पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर, एसपी ने निकाली जन्मकुंडली
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र में लूट सहित अन्य वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश, 37 वर्षीय नरेंद्र उर्फ नैन सिंह गुर्जर के राजगढ़ जिले की पुलिस ने उसके साथी अभिषेक उर्फ गोलू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
MP News: राजगढ़ में हिस्ट्रीशीटर का आतंक, एसपी ने घोषित किया इनाम
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़, कुरावर वा सुठालिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आतंक फैलाकर लोगों में दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र गुर्जर पर जिले के पुलिस अधिक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन में इनाम की घोषणा की गई है। नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी ने उक्त आरोपी के द्वारा किए गए कृत्य उजागर करते घोषित किए गए इनाम की जानकारी देते हुए कहा की, आरोपी का पता बताने वाले को 40 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा।
Harda: हरदा हादसे के बाद राजगढ़ में विस्फोटक सामग्री पर कार्रवाई,अवैध भंडारण किए 6 कार्टून जब्त
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट के बाद प्रदेश के अलग अलग जिले में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का भंडारण करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, उसी क्रम में राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस वा राजस्व विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए 6 कार्टून जब्त किए गए है।
Sarangpur: दुष्कर्म के बाद पीड़िता का वीडियो बनाकर किया वायरल, 24 घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाली एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी की, आरोपी सागर अहिरवार द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल किया गया एवं जान से मारने की धमकी दी गई, फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना लीमाचौहान में अपराध क्रमांक 30/24 धारा 450, 376, 376(2)(एफ), 506 भादवि 67 आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।और 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
Madhya Pradesh: बुजुर्ग माता पिता को बेटे बहु ने घर से निकाला, एसपी से लगाई गुहार
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में निवास करने वाले बुजुर्ग दंपति नसूरज बाई पतिे मोहनलाल जाटव ने राजगढ़ एसपी धर्मराज मीणा को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है की उन्हें उनके बेटे बहु द्वारा मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया गया है, लेकिन पुलिस ने इस को लेकर कोई सुनवाई नहीं की है।
Sarangpur: पुलिस ने अवैध रूप से देशी पिस्टल व कारतूस बेचने की फिराक में खड़े आरोपियों को धर-दबोचा
Madhya Pradesh News: ब्यावरा में तीन अलग अलग जगह हुई चोरियों का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना ब्यावरा सिटी पुलिस ने कस्बा ब्यावरा से हुई तीन अलग अलग चोरियों का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया माल व नगदी रुपए बरामद किये है। इसके अलावा पुलिसबल आरोपियों से पूछताछ करने में जुटा है।
रोज्या गांव के हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ब्यावरा के गली मोहल्ले में आकर्षण का केंद्र बना हाथी, बारातियों की तरह पीछे पीछे घूमे बच्चे
आज के इस डिजिटल युग में चाहे बच्चे, बुजुर्ग हो या युवा, मनोरंजन के लिए एक कमरे और स्मार्टफोन की दुनिया में गुम होकर रह गए है, लेकिन राजगढ़ जिले के ब्यावरा में बच्चों के लिए रविवार काफी उत्साह जनक रहा और वे अपने अपने घरों से बाहर निकले और बारातियों की तरह महावत के साथ गली मोहल्ले से गुजर रहे हाथी के पीछे पीछे घूमे।
कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग जन का हनुमान चालीसा पाठ,जानिए क्या है मामला
राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को आदर्श दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रदर्शन करते हुए सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, साथ ही 7 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
दबंगों के खिलाफ 8 माह से पीड़ित परिवार लगा रहा न्याय की गुहार, नहीं हुई कोई सुनवाई...
दरअसल मंगलवार को एक पीड़ित परिवार लगभग 35 किलोमीटर की पैदल न्याय यात्रा लेकर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचा। जहां अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि, मैं बद्रीलाल सिंह, ग्राम नापल्याखेड़ी निवासी जिला राजगढ़ से हूं। मेरी जमीन के सीमांकन के लिए विगत 8 माह से काफी परेशान हुं, प्रशासन द्वारा अब तक किसी प्रकार से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है, मेरी जमीन का सीमांकन व गांव के दंबगों से कब्जा मुक्त करवाकर कृपा करें। अन्यथा में सापरिवार, यहां शांति पुर्वक अनशन पर बैठा रहूंगा।