Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

गोवंश वध करने वालो से पुलिस की मुठभेड़.

Nov 12, 2025 15:39:25
Moradabad, Uttar Pradesh
गोवंश वध करने वालों से पुलिस की मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में कटघर कोतवाली पुलिस और गोकशी करने वाले आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों — सलीम, नाजिम और मोहसिन को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके चार साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, 8 नवंबर की रात कटघर थाना क्षेत्र में स्थित रामगंगा नदी के पुल के नीचे अवैध रूप से पशुओं का वध किया गया था। उस दौरान चार पशुओं के अवशेष बरामद हुए थे.
92
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Nov 12, 2025 17:16:16
Jamui, Bihar:जमुई:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जमुई में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब सतगामा के पास से इंडियन ऑयल का स्टीकर लगा एक टैंकर पकड़ाया, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 381 पेटी (लगभग 3,425.4 लीटर) विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 41 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने मौके से टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान फेकू यादव, पिता तुला यादव, निवासी कछुआडीह गांव, थाना देवीपुर, जिला देवघर (झारखंड) के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले भर में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि देवघर से भारी मात्रा में शराब टैंकर के जरिए बेगूसराय भेजी जा रही है, जो जमुई मार्ग से होकर गुजरेगी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सतगामा के पास टैंकर को रोका गया। जांच के दौरान जब टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें इंडियन ऑयल का स्टीकर लगा था, लेकिन अंदर से 381 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। टैंकर के साथ चालक को गिरफ्तार कर उत्पाद थाना लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। विभाग का मानना है कि शराब की यह बड़ी खेप झारखंड से बिहार में चुनाव के दौरान खपाने की कोशिश की जा रही थी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई विभाग के लिए बड़ी सफलता है। इस अभियान में थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार, सब-इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, मधु़ुट यादव सहित अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ के आधार पर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा。
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 12, 2025 17:15:59
Bharatpur, Rajasthan:रूपवास में ज्वेलर पर गोली चलाई गई; किराना व्यापारी को गोली लगी, हालात गंभीर. ज्वेलरी और कैश से भरा बैग लूटने आये थे 3 बदमाश. भरतपुर जिले के रूपवास में ज्वेलर पर गोली किराना व्यापारी के गले पर लगी। किराना व्यापारी गश खाकर गिर पड़ा, जिसका गंभीर हालत में हॉस्पिटल में इलाज जारी है. घटना रूपवास थाना इलाके में गांधी पार्क के पास शाम करीब 7 बजे हुई। फिलहाल 2 बाइक पर आए तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही है. ज्वैलर से बैग छीनने की कोशिश. सर्राफा व्यापारी अमरनाथ रघुवंशी निवासी बांके बिहारी कॉलोनी ने बताया- मेरी कस्बे के गांधी पार्क पर ज्वेलरी की दुकान है। आज शाम करीब 7 बजे मेरा बेटा धीरज रघुवंशी दुकान को बंद कर घर जा रहा था। उसके पास एक बैग था, जिसमें दुकान के सोने चांदी के जेवर और कैश था। इसी दौरान घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की. ज्वैलरी से भरा बैग किराना की दुकान में फेंका, धीरज ने बदमाशों को बैग नहीं दिया. पास ही में तरुण गोयल की किराना की दुकान है। धीरज ने अपना बैग तरुण की दुकान में फेंक दिया। तभी बदमाशों ने धीरज पर फायरिंग की। इस दौरान धीरज बच गया, लेकिन किराना दुकान पर बैठे तरुण को गले में गोली लग गई। बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर किए. भीड़ जमा हुई तो बदमाश भागे. गोली चलने की आवाज सुन मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। इसे देखकर बदमाश वहां से फरार हो गए। बदमाश दो बाइक पर सवार थे। घटना के बाद तुरंत तरुण को रूपवास के अस्पताल लेकर जाया गया। जहाँ से उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। मनोज के गले में गोली लगी है. भरतपुर के रूपवास में व्यापारी के साथ लूट के इरादे से हुई फायरिंग की वारदात के बाद बयाना-रूपवास विधायक ऋतु बनावत रूपवास पहुंची और घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरे बाजार इस तरह की वारदात यह बताती है कि पुलिस का अपराधियों में कोई डर नहीं है. विधायक डॉ ऋतु बनावत व्यापारियों से घटना की जानकारी लेकर पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात कर घटना में लिप्त बदमाशों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग कर दी है. साथ ही विधायक ने मोबाइल से फोन कर घायल का अस्पताल में हाल जाना है. बाइट: ऋतु बनावत विधायक बयाना-रूपवास. बाइट: हरिराम कुमावत ASP बयाना
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 12, 2025 17:15:12
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के किसानों से जुड़ी बड़ी खबर. धान खरीदी में टोकन के लिए ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ शुरू. किसानों को मिलेगी घर बैठे टोकन सुविधा, सरकार ने शुरू की व्यवस्था. समितियों में लंबी कतारों से मिलेगी निजात. यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस 앱 में किसानों को सबसे पहले आधार आधारित ओटीपी के माध्यम से पंजीयन करना होगा. किसान रोज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक इस ऐप के जरिए टोकन के लिए आवेदन कर सकेंगे. जारी टोकन 7 खरीदी दिवसों के लिए मान्य रहेंगे. धान खरीदी केन्द्र की प्रतिदिन की खरीदी सीमा का 70 प्रतिशत हिस्सा मोबाइल एप के माध्यम से टोकन के लिए आरक्षित रहेगा. आज ही ज़ी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ ने ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए दिखाया था कि किसान टोकन को लेकर परेशान और असमंजस की स्थिति में हैं......
0
comment0
Report
MVManish Vani
Nov 12, 2025 17:03:13
Alirajpur, Madhya Pradesh:एसडीएम-तहसीलदार ज्यादा परेशान करे तो बांधकर फेंक दो कुएं में, आदिवासी का अतिक्रमण हटाने को लेकर महेश पटेल का बड़ा बयान. आदिवासी अधिकार यात्रा कार्यक्रम में आदिवासियों के अतिक्रमण हटाने को लेकर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल का बड़ा बयान सामने आया है, महेश पटेल ने मंच से कहा कि अतिक्रमण के लिए यदि एसडीएम और तहसीलदार परेशान करें तो उसे बांधकर कुएं में फेंक दो, अब आदिवासियों को डरने की जरूरत नहीं है, महेश पटेल ने 1000 तीर कमान आदिवासियों को अपनी रक्षा के लिए बांटने के मंच से ऐलान किया, महेश पटेल ने कहा कि कलेक्टर या पुलिस से डरने की जरूरत नहीं, तुम्हारी लड़ाई कांग्रेस के नेता लड़ेंगे, मंच से उद्बोधन - महेश पटेल आदिवासी विकास परिषद उपाध्यक्ष जोबट विधायक पति
104
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Nov 12, 2025 17:02:58
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर –एक परिवार के दो सगे भाइयों और पिता के बीच जमीन की बुवाई को लेकर हुआ विवाद पिता और भांजे की हुई मौके पर मौत और चार लोग हुए घायल, - खिलन सिंह यादव पिता उम्र 75 वर्ष और पवन यादव भांजे उम्र 30 वर्ष की हुई मौत, - खिलन सिंह के बेटे राजमहिंदर और कृष्णभान सिंह यादव के बीच हुआ विवाद जिसमें पिता और भांजे की हुई मौत, - पिता के हिस्से की जमीन की बुवाई को लेकर हुआ था विवाद, पिता की बुवी हुई फसल पर पंजा चलाने पहुंचा था कृष्णभान, पंजा चलाने से रोका तो जमकर चले फरसे डंडे, - राजमहिंदर, कृष्णाभन, राजवीर और राधिका हुई घायल, - कृष्णाभन यादव को किया भोपाल रिफर, - कचनार थाना क्षेत्र के करैया वेनेट गांव की है घटना, बाइट - राधिका घायल, बाइट - राजबीर घायल, बाइट - गजेन्द्र सिंह कवर asp
72
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Nov 12, 2025 17:02:38
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर –एक परिवार के दो सगे भाइयों और पिता के बीच जमीन की बुवाई को लेकर हुआ विवाद पिता और भांजे की हुआ मौके पर मौत और चार लोग हुए घायल, - खिलन सिंह यादव पिता उम्र 75 वर्ष और पवन यादव भांजे उम्र 30 वर्ष की हुई मौत, - खिलन सिंह के बेटे राजमहिंदर और कृष्णभान सिंह यादव के बीच हुआ विवाद जिसमें पिता और भांजे की हुई मौत, - पिता के हिस्से की जमीन की बुवाई को लेकर हुआ था विवाद, पिता की बुवी हुई फसल पर पंजा चलाने पहुंचा था कृष्णभान, पंजा चलाने से रोका तो जमकर चले फरसे डंडे, - राजमहिंदर, कृष्णाभन, राजवीर और राधिका हुई घायल, - कृष्णाभन यादव को किया भोपाल रिफर, - कचनार थाना क्षेत्र के करैया वेनेट गाँव की है घटना, बाइट - राधिका घायल, bाइट - राजबीर घायल,
99
comment0
Report
MVManish Vani
Nov 12, 2025 17:02:22
69
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 12, 2025 17:02:07
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम दालौन में हुये विवाद का बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है ,इस बीडीओ मे दालौन सरपंच के पति के समर्थक पूर्व सरपंच महिपाल सिंह के भाई शिशुपाल सिंह और भतीजे यशपाल सिंह पर वर्तमान सरपंच पति प्रेमचंद अहिरवार सहित उनके चार साथियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल शिशुपाल सिंह ने बताया कि प्रेमचंद अहिरवार निजी भूमि पर अवैध बालू उत्खनन कर रहे थे। मना करने पर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी और फरसा से जानलेवा हमला किया। इस दौरान जब भतीजे कपिल सिंह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे ,परिजनों ने बताया कि आरोपी पहले भी प्रशासन पर जानलेवा हमला कर चुके हैं और हाल ही में जेल से छूटे हैं। सभी आरोपी घटना के बाद फरार हो गए।
84
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 12, 2025 17:01:15
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सিটি गेम्स के आधिकारिक लोगो, मैस्कॉट, एंथम, टॉर्च और जर्सी को किया लॉन्च. ऐतिहासिक आमेर फोर्ट के जलेब चौक में हुआ अनावरण समारोह. 24 नवंबर को जयपुर में जुटेंगे देशभर के खेल मंत्री. खेलों के शुभंकर “खम्मा” और “घणी” हुए चयनित, शुभंकर है राजस्थान का राजकीय पशु ऊँट. राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार शाम को ऐतिहासिक आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, मैस्कॉट, एंथम, टॉर्च और जर्सी का अनावरण किया। इस मौके पर खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के. पवन, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया मयंक श्रीवास्तव, संयुक्त शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग नीतू बारूपाल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी की एडिशनल सेक्रेटरी ममता अग्रवाल, अर्जुन अवार्डी रजत चौहान मौजूद रहे. खेल मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंच से कहा कि यह शाम लॉन्च की नहीं लॉन्च पैड की है। भारत के नौजवानों के लिए यह वर्ष 2025 कई सौगात लेकर आया है। वंदे मातरम की 150वीं जयंती, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने और इसी वर्ष भारत की बेटियों ने वर्ल्ड कप वूमंस वर्ल्ड कप 2025 जीतकर दुनिया में भारत का परचम लहराया है। यही विजन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है जिन्होंने खेलो इंडिया के जरिए नौजवानों को जोड़ा और उसके बाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू किया। पिछले दशक से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया।
63
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 12, 2025 17:00:59
Jaipur, Rajasthan:जमवारामगढ़\n\nसांझ ढलने के बाद अंधेरे में ये कैसी जांच, \nक्या मामले में जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दबाने में जुटे अधिकारी, \nजमवारामढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा के निरीक्षण में खुली थी निर्माण कार्य की पोल, \nइसके बाद मौके पर पहुंचे निगम के आला अधिकारी, \nRVPNL के चीफ इंजीनियर मनोज मीणा, \nइलेक्ट्रिकल चीफ इंजीनियर कमलेश कुमार मीणा सहित अधिकारियों ने लिया जायजा, \nअंधेरा होने से मोबाइल की टॉर्च जलाकर देखी निर्माण कार्य की खामियां, \nदोषियों पर कार्रवाई को लेकर विधायक ने की शिकायत, \nRVPNL के MD सिद्धार्थ सिहाग से भी की शिकायत, \nक्या अब भी दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई या \nफिर कागजी खानापूर्ति होकर फाइलों में गुम हो जाएगी फाइल
48
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 12, 2025 17:00:45
Noida, Uttar Pradesh:मंत्रिमंडल ने 10 नवम्बर 2025 की शाम दिल्ली में लाल क़िले के पास कार विस्फोट आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्रिमंडल ने मृतक लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा। 10 नवम्बर 2025 की शाम को लाल क़िले के पास कार विस्फोट के माध्यम से देश-विरोधी ताक़तों द्वारा जघन्य आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया। इस विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हुए। मंत्रिमंडल ने इस घटना में मरने वाले लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की है। मंत्रिमंडल ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के साथ-साथ चिकित्सा कर्मियों और पीड़ितों की सहायता और देखभाल में योगदान देने वाले आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मियों के त्वरित प्रयासों की सराहना की है। मंत्रिमंडल निर्दोष लोगों की मौत के कारण इस कायरतापूर्ण और घृणित कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा करता है। मंत्रिमंडल भारत की आतंकवाद के सभी प्रारूपों के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराता है। मंत्रिमंडल ने दुनिया भर की कई सरकारों से प्राप्त एकजुटता और समर्थन के बयानों के लिए भी अपना आभार प्रकट किया। मंत्रिमंडल ने अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों और नागरिकों द्वारा साहस और करुणा के साथ की गई समयबद्ध और समन्वित प्रतिक्रिया की सराहना की है। विपत्ति की इस घड़ी में उनका समर्पण और कर्तव्य भावना अत्यंत सराहनीय है। मंत्रिमंडल ने इस घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर ढंग से करने के निर्देश दिए हैं ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान कर उन्हें शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जा सके। सरकार द्वारा सर्वोच्च स्तर पर स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है। मंत्रिमंडल सरकार की इस अटूट प्रतिबद्धता को पुनः दोहराता है कि वह सभी भारतीयों के जीवन और कल्याण की रक्षा करेगी। यह राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के प्रति उसके संकल्प के अनुरूप है।
68
comment0
Report
Advertisement
Back to top