Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226201

एडीसीपी गोपी नाथ ने बीकेटी थाना, लखनऊ, उत्तर प्रदेश का निरीक्षण किया। माल खाने, मीन्स व बैरक की स्थ

Dec 02, 2025 12:15:16
Saraiya, Uttar Pradesh
एडीसीपी गोपी नाथ ने बीकेटी थाना, लखनऊ, उत्तर प्रदेश का निरीक्षण किया। माल खाने, मीन्स व बैरक की स्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान एसीपी बीकेटी ज्ञानेंद्र सिंह रहे मौजूद थाना प्रभारी संजय सिंह व इंस्पेक्टर कैलाश दुबे के कार्य की सराहना की। लेखिकरण, राजकीय संपत्ति व शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया जाँच की। साफ‑सफाई, रखरखाव व अभिलेख सुरक्षा पर सख्त निर्देश जारी। बीकेटी महिला थाना एक कमरे में चल रहा, नई बिल्डिंग तैयार। एडीसीपी ने PWD से जल्दी बात कर महिला थाना को हैंडओवर करने की बात कही भविष्य में
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DRDamodar Raigar
Dec 02, 2025 12:30:12
Jaipur, Rajasthan:एफआईसीसीआई टूरिज्म Co-Chairman सुरेंद्र सिंह शाहपुरा समेत पर्यटन उद्योग से जुडे संगठन के सदस्योंने आज मुख्य सचिव और सीएमओ एसीएस से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. सीएस वी.श्रीनिवास और सीएमओ एसीएस अखिल अरोडा ने इनकी मांगों को गंभीरता से सुना और जल्द ही समीक्षा कर आवश्यक सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश का आश्वासन दिया. Co-Chairman सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने बताया कि 1. कई सालों से होटल व गेस्ट हाउस यूनिट्स संचालित हो रहे, लंबित होटलों व गेस्ट हाउसों का रेगुलराइज़ेशन को लेकर एक स्पष्ट, सरल और तय समय प्रक्रिया बनाए जाने की मांग रखी. 2. ग्रामीण पर्यटन इकाइयों की अधिसूचना पेंडिंग— रूरल टूरिज़्म यूनिट की लंबित नोटिफिकेशन को जल्द जारी करने की मांग रखी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ार्म, हैरिटेज, सांस्कृतिक और विलेज टूरिज़्म को बढ़ावा मिल सके. 3. UDH व LSG की अधिसूचनाओं में आवश्यक सुधार— ग्रीन लैंड/नॉन-अर्बन लैंड पर एंटाइटलमेंट सर्टिफिकेट—कुछ बिंदुओं में स्पष्टीकरण एवं सुधार की आवश्यकता, गेस्ट हाउस स्कीम नोटिफिकेशन—कुछ धाराओं को संशोधित कर एकरूप बनाए जाने की मांग की.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 02, 2025 12:23:52
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन के कालपी विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से वीरान पड़े सूर्य मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू, विधायक विनोद चतुर्वेदी ने सड़क का किया भूमि पूजन, सड़क निर्माण का हुआ शुभारंभ, सूर्य मंदिर को जाने वाले 2 किलोमीटर से अधिक लंबे रास्ते का 3 करोड़ 28 लाख की लागत से होगा सड़क चौड़ीकरण का कार्य, सूर्य मंदिर के मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्रवासियों व श्रद्धालुओं को आवागमन में मिलेगी बड़ी राहत, भूमिपूजन के कार्यक्रम में विधायक और PWD के अधिकारियों के अलावा तमाम ग्रामीण रहे मौजूद, विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे, यह सड़क निर्माण वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा, जालौन के कालपी विधानसभा क्षेत्र होगा सड़क निर्माण का कार्य।
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 02, 2025 12:23:35
Delhi, Delhi:भारतीय रेल द्वारा कन्याकुमारी, चेन्नई और कोयंबटूर से बनारस के लिए कुल सात विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि काशी तमिल संगमम 4.0 में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की सक े। पहली विशेष ट्रेन 29 नवंबर 2025 को कन्याकुमारी से रवाना हुई। इसके बाद आज चेन्नई से एक और ट्रेन चलाई गई। आगामी प्रस्थान: कोयंबटूर: 3 दिसंबर चेन्नई: 6 दिसंबर कन्याकुमारी: 7 दिसंबर कोयंबटूर: 9 दिसंबर चेन्नई: 12 दिसंबर 2025 वापसी यात्राओं के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं: बनारस–कन्याकुमारी: 5 दिसंबर बनारस–चेन्नई: 7 दिसंबर बनारस–कोयंबटूर: 9 दिसंबर अतिरिक्त वापसी सेवाएँ: चेन्नई: 11 दिसंबर कन्याकुमारी: 13 दिसंबर कोयंबटूर: 15 दिसंबर चेन्नई: 17 दिसंबर 2025 काशी तमिल संगमम 4.0 आज से प्रारंभ, थीम: “लेट अस लर्न तमिल – तमिल कर्कलम”। कार्यक्रम में तमिल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु: वाराणसी के विद्यालयों में तमिल सीखने की पहल काशी क्षेत्र के छात्रों के तमिलनाडु अध्ययन भ्रमण तेनकासी से काशी तक ऋषि अगस्त्य वाहन यात्रा यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करता है और तमिलनाडु तथा काशी के बीच सांस्कृतिक-भाषाई संबंधों को और मजबूत बनाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा मंत्रालय द्वारा; IIT मद्रास एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रमुख ज्ञान साझेदार। 10 मंत्रालयों की भागीदारी, जिनमें रेल मंत्रालय भी शामिल। सात विशेष ट्रेनों के संचालन से भारतीय रेल विविध क्षेत्रों को जोड़ते हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत कर रही है。
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Dec 02, 2025 12:22:52
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन रातापानी टाइगर रिजर्व में बाघों की गणना शुरू हो गई है। पहले चरण में टाइगर रिजर्व की 10 बीटों में 300 कर्मचारी मांसाहारी वन्यजीवों की उपस्थिति का आकलन वैज्ञानिक तरीके से कर रहे हैं। फील्ड टीमें ट्रांजेक्ट वॉक, साइन सर्वे, ह्यूमन-एनिमल इंटरेक्शन डेटा और अन्य आवश्यक वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का पालन कर वन्यजीवों का व्यापक सर्वेक्षण कर रही टाईगर रिजर्व वाले जंगल के भीतर कई प्रकार के मांसाहारी वन्यजीवों इनमें बाघ, तेंदुआ, सियार की जानकारी शामिल है। यह गणना सात दिसंबर तक चलेगी, जिसमें पहले तीन दिन मांसाहारी और आखिरी के तीन दिन शाकाहारी वन्यजीवों की जानकारी एकत्रित की जाएगी। बाघों की मूवमेंट, गतिविधियों और संख्या का सही आकलन करने के लिए रिजर्व क्षेत्र में 400 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। इन कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग और डेटा प्रबंधन के लिए 25 प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो रोजाना कैमरों पर निगरानी रख रहे हैं।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 02, 2025 12:22:23
Katni, Madhya Pradesh:स्लग एक्सीडेंट मैहर दर्शन से लौट रहे नागपुर के श्रद्धालुओं की कार को ट्रक की टक्कर — दो की मौत, 4गंभीर घायल मैहर दर्शन कर नागपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अमदारा के पास भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, टाटा पंच कार से लौट रहे श्रद्धालुओं को एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार रामदास डोंगरे (60 वर्ष), सारिका विसेनन (28 वर्ष), नेहा डोंगरे (25 वर्ष), निखिल डोंगरे और 4 माह का विहान शामिल थे। हादसے के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि अन्य सभी घायल गंभीर अवस्था में अस्पताल में उपचाररत हैं। परिवार मैहर दर्शन कर लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top