Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212217

कौशाम्बी: जीपीएस पब्लिक स्कूल देवीगंज में बाल दिवस पर आयोजित मेले की प्रिंसिपल ने दी जानकारी

Nov 14, 2025 09:15:08
Ganapa, Uttar Pradesh
जनपद कौशांबी के गंगा प्रसाद साहू पब्लिक स्कूल देवीगंज में बाल दिवस को लेकर विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा स्कूल में ही मेले का आयोजन किया गया प्रिंसिपल सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि बाल दिवस पर विद्यालय के अंदर ही बच्चों के द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने स्वयं से खरीदारी की एवं अपना कौशल पूर्णतः दिखाया।प्रिंसिपल का कहना है कि इससे बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है और बच्चे प्रतिस्पर्धा के लिए काफी जागरूक होते हैं।
119
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
Nov 14, 2025 10:46:37
0
comment0
Report
DGDebabrata Ghosh
Nov 14, 2025 10:46:18
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Nov 14, 2025 10:45:35
Dhule, Maharashtra:बिहार विधानसभा निवडणुकीत मिळालेलं यश हे अभूतपूर्व यश आहे. कश्मीर पासून कन्याकुमारी पर्यंत आणि गुजरात पासून आसाम पर्यंत भाजपाचे घोडदौड सुरू आहे. हा करिष्मा पंतप्रधान नरेंद्र मोदी आणि गृहमंत्री अमित शहा यांच्या विकास कामाचा असल्याचं पणन मंत्री जयकुमार रावल यांनी स्पष्ट केला आहे. बिहार विजयावर त्यांनी भाष्य करीत, बिहार तो झाकी है महाराष्ट्र बाकी है! येणाऱ्या काळात महाराष्ट्रात देखील सर्व नगरपरिषदामध्ये आमचा झेंडा राहील, असा विजयाचा विश्वास मंत्री राहुल यांनी व्यक्त केला आहे. कधीकाळी उत्तर महाराष्ट्र हा काँग्रेसचा बालेकिल्ला होता आता मात्र हा भाजपाचा बाला किल्ला आहे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्वात जी विकासाची काम केले आहेत त्यामुळे शतप्रतिशत धुळे जिल्ह्यातील सर्व नगरपरिषदेवर भाजपाची सत्ता येईल असा विश्वास मंत्री जयकुमार रावल यांचा व्यक्त केला आहे. मुंबईवर देखील महायुतीचाच झेंडा फडकेल आणि धुळ्यात देखील दोंडाईचा नगरपरिषदेवर भाजपाचा झेंडा फडके, असा मंत्री जयकुमार रावळ यांचा दावा केला आहे.
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 10:43:30
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 10:41:39
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 10:41:00
Kullu, Himachal Pradesh:कार्यशाला के प्रशिक्षक डॉक्टर संजीव कुमार मानिकप्पा ने बताया कि इससे पहले भी शिमला में इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया गया और अब धर्मशाला में भी इस तरह का कार्य कर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सालो से आपदा आ रही है और आपदा के बाद प्रभावित परिवारों की मानसिक स्थिति भी काफी खराब हो जाती है। ऐसे में इस कार्यक्रम के तहत आपदा के बाद होने वाले तनाव, आघात और मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं को कम करने में मदद करना प्रमुख रहा है। इसके अलावा व्यक्तियों और समुदायों को आपदा से उबरने और भविष्य में ऐसी स्थितियों का सामना करने के लिए मनोवैज्ञानिक और सामाजिक लचीलापन विकसित करने में मदद करना भी शामिल रहा हैं।
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 10:40:18
Kullu, Himachal Pradesh:सीएमओ कुल्लू डॉक्टर रंजीत ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों की पहचान करना और उन्हें आवश्यक मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचाना भी प्रमुख है। वही, कार्यक्रम के माध्यम से यह भी प्रशिक्षण दिया गया कि आपदा के बाद सामाजिक संबंधों को फिर से स्थापित करने, सहायता नेटवर्क को मजबूत करने और समुदाय की एकजुटता को बढ़ावा देने में मदद की जाए। उन्होंने बताया कि आपदा के बाद प्रभावित लोगों को तत्काल भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना और मानसिक आघात और तनाव से निपटने के लिए तकनीक और सहायता प्रदान करने के बारे भी जानकारी दी गई।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 14, 2025 10:36:25
Ajmer, Rajasthan:मुल्क भर की 9 रियासतों के तक़रीबन 525 एनसीसी गर्ल्स स्टूडेंट्स का वफद अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचा। जहा सभी ने हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैहि की मज़ार शरीफ पर हाजिरी दी। वफद के तमाम स्टूडेंट्स का दरगाह कमेटी ने ख़ैर मकदम किया। एनसीसी गर्ल्स स्टूडेंट्स ने ख्वाजा साहब की बारगाह में ज़ियारत कर मन्नते मुरादे भी मांगी और बेहद सुकून हासिल किया। एनसीसी वफद अफसर हीना शुक्ला के मुताबिक़ उनकी बचपन से ख़्वाहिश थी कि अजमेर शरीफ दरगाह ज़ियारत के लिए आये। ऐसे में एनसीसी ट्रेकिंग कैम्प के ज़रिए उन्हें और तमाम स्टूडेंट्स को ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाजिरी का मौका मिला,जो उनके लिए बेहद खुश नसीबी है। वही दरगाह कमेटी नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान के ज़रिए उनका इस्तख्बाल भी किया गया और तमाम एनसीसी स्टूडेंट्स को दरबार का तबर्रुक पेश किया गया। दरगाह के महफ़िल खाना हॉल में कमेटी नाज़िम ( सीईओ ) मोहम्मद बिलाल ख़ान ने अपने आर्मी के तजुर्बात को शेयर किया। बिलाल खान आर्मी में डीआईजी ओहदे से रिटायर्ड है और मौजूदा दरगाह नाज़िम ओहदे पर है। इसी लिए अजमेर आये पंजाब,राजस्थान,हरियाणा, गुजरात,जम्मू कश्मीर,उत्तराखंड, एनसीसी स्टूडेंट्स को उन्होंने एनसीसी ट्रेकिंग की मुश्किलात और कामयाबी के हुनरे फ़न समझाए।
100
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 14, 2025 10:35:50
Buxar, Bihar:बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतगणना जैसे-जैसे खत्म होने के करीब पहुंच रहा है। वैसे-वैसे एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर बढ़ते जा रहा है। क्योंकि बक्सर में चारों विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। जिसको लेकर एनडीए कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं। बक्सर - राजपुर (सु) विधानसभा सीट पर इक्कीसवें राउंड में जदयू प्रत्याशी संतोष निराला 55746 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम (49913 मत) से 5833 मतों से आगे चल रहे है। बक्सर विधानसभा सीट पर सत्रहवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आनंद मिश्रा 64930 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी(40432 मत) से 24498 वोटो से आगे चल रहे है। डुमराँव विधानसभा सीट पर बाइसवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह 64925 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी अजित कुशवाहा (62479 मत) से 2446 वोटो से आगे चल रहे है।
83
comment0
Report
Advertisement
Back to top