कानपुर देहात के मंगलपुर थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और घायल किशोर को लेकर आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर सुनते ही पिता मंजेश बदहवास हो गए। मंगलपुर पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
कानपुर देहात: सड़क पर मौत बनकर दौड़ी तेज रफ्तार बाइक, किशोर की हुई मौत
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
गोण्डा- विजयगढ़वा में कुंआना जंगल में नदी के बेतहनिया घाट पर पुल न होने से लोगों को आवागमन में दिक्क़त
इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत विजयगढ़वा पंचायत में कुंआना जंगल में नदी के बेतहनिया घाट पर पुल का निर्माण न होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्क़त हो रही है। जान जोखिम मे डालकर टूटे पोल व बांस बल्ली से खुद के द्वारा बनाये हुए अस्थाई पुल से लोग किसी तरह आते जाते है। क्षेत्रीय सांसद व विधायक से दो दशक से स्थाई पुल के निर्माण की मांग लोग कर रहे हैं , जिस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज को सलामी दी गयी । पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी रेडियो “प्रीतम सिंह” द्वारा मिर्ज़ापुर के पुलिस अधीक्षक का स्वागत पुलिस ध्वज के प्रतीक (स्टीकर) को बांयी जेब के ऊपर चस्पा करके किया गया। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज को फहराते हुए सलामी दी गयी । पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा पुलिसकर्मियों को संबोधित भी किया गया।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया में पशुओं से खेत की सुरक्षा में लगाए लोहे के तार इंसानी जिंदगी के लिए घातक बन सकते है। पिच रोड के बगल में ही नंगी तार में बिजली प्रवाह करके खेत की सुरक्षा कर रहे लोगों को मानव जीवन की कोई परवाह नहीं है। कब क्या हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही,तार में बिजली के करेंट के प्रवाह से एक मवेशी घायल हो गई। मवेशी मालिक विजय कुमार निषाद ने इसकी शिकायत गुलरिहा थाने पर जनसुनवाई में दी।
आजमगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित एक चाय और समोसे की दुकान पर घाटी का स्वाद बहुत प्रसिद्ध है। दुकान के मालिक ने बताया कि वे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक करीब 450 घाटी तैयार करते हैं, जो जल्दी ही खत्म हो जाती है। खास बात यह है कि घाटी की सामग्री घर पर ताजे चने को पीसकर तैयार की जाती है, जिससे इसका स्वाद और खुशबू विशेष होती है। इस प्रक्रिया के कारण इसका स्वाद लाजवाब होता है, जो ग्राहकों को बार-बार आकर्षित करता है।
लाखों रूपये खर्च के बाद भी विभागीय लापरवाही के चलते इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत विजयगढ़वा पंचायत से होकर गुजरने वाली सरयू नहर की मिनी शाखा का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। फ़सल सिंचाई हेतु किसान महंगे व निजी साधनों का उपयोग करने को मजबूर है। लखनीपुर की तरफ से विजयगढ़वा होते हुए नौबस्ता की ओर जाने वाली यह शाखा घास फूस व झाड़ से पटी है और इसकी सफाई नहीं की गई। यहाँ मिले स्थानीय किसान 'डीजल' ने कहा की नहर मे पानी नहीं आता है और वह बेकार साबित हो रही है।
गोहाना रेलवे स्टेशन के पास एक छोटी सी दुकान पर शुद्ध दूध से बनी बर्फी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दुकान के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि यह बर्फी ताजे दूध से बनाई जाती है, जिसमें कोई मिलावट नहीं होती। बर्फी बनाने की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू होती है और लगभग सात घंटे में यह तैयार होती है। खासतौर पर व्रत रखने वाली लड़कियां इसे नवरात्रि और सावन जैसे पवित्र अवसरों पर आसानी से खा सकती हैं। यह बर्फी स्वाद में बेहतरीन होने के साथ सेहतमंद भी है। पारंपरिक विधि से बनाई जाने वाली यह बर्फी अब मुहम्मदाबाद गोहाना स्टेशन के पास एक प्रमुख आकर्षण बन चुकी है, और लोग दूर-दूर से इसका स्वाद लेने आते हैं।
मिर्जापुर- मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम,कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टल बैलट पहुंचे मतगणना केंद्र
मिर्जापुर के मजमा विधानसभा 397 में चुनाव के बाद आज मत गणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से शुरू होने जा रहा है।
इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सदाशिव बाजार में लगा बीएसएनएल का टॉवर काफी दिनों से बेकार साबित हो रहा है। इसकी सेवा यहाँ ध्वस्त है। इलाके में तमाम विभागों को इसी कम्पनी का सरकारी/ सीयूजी नंबर मिला है, जो काम नहीं कर पा रहा है। साथ ही क्षेत्र के आम जनता को भी इसका नेटवर्क नहीं मिल रहा है और ग्राहक निजी कम्पनी के महंगे नेटवर्क से काम चला रहे है। सिम बिक्रेता दद्दन मिश्रा ने कहा की काफी दिनों से यह टॉवर बेकार है और लोग प्राइवेट कम्पनी की सेवा लेने को मजबूर हैं।