Back
नगरा रेलवे वर्कशॉप गेट के पास यह तस्वीरों में देख सकते हैं इसको कहते हैं असली मानवता
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी प्रेमनगर रेलवे वर्कशॉप क्षेत्र की यह आप तस्वीरों में देख सकते हैं इसको कहते हैं असली मानवता यह बुजुर्ग चाचा को कई जगह देखा है गड्ढों और टूटी हुई नालियों को मरम्मत करते हुए निस्वार्थ कार्य करते हैं यह चाचा रेलवे से रिटायर होने के बाद समाज सेवा कर रहे हैं लोगों को संदेश दे रहे हैं यही है असली मानवता इंसान इंसान के लिए काम आना चाहिए रेलवे कारखाना के गेट के रेलवे लाइन जहां रेलगाड़ी की सेटिंग होती है वहां पर सड़क उखड़ गई है गढ़ों में पानी भर गया है वहां पर यह बुजुर्ग चाचा और वहां मंदिर के पुजारी दोनों मिलकर इन गढ़ों को मिट्टी से और पत्थर लगाकर रेल लाइन के पास मरम्मत की गई।
5
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा भदेश्वरनाथ मेला को सकुशल समपन्न कराने के दृष्टिगत सभी अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील होकर ड्यूटियां चेक की जा रही है, व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। भदेश्वरनाथ मेला क्षेत्र में लगभग दो हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र, कांवरियों के रुट मार्ग की मानिटरिंग एक आधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रुम स्थापित करके की जा रही है, इसमे ढाई सौ से अधिक नये कैमरे लगाये गये हैं, ये सभी कैमरे अत्यधिक मेगा पिक्सल क्षमता के साथ साथ नाइट विजन और वाइस रिकार्डिंग के साथ
3
Share
Report
SSandeep
FollowJul 20, 2025 13:36:05Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे देवरिया
प्रदेश प्रवक्ता राघवेंद्र द्विवेदी के कैंप कार्यालय का किया उद्घाटन
पंचायत प्रतिनिधि सद्भावना सम्मेलन में,
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,
मंत्री ओ.पी राजभर का सपा और बीएसपी पर बड़ा हमला,
सपा सोचती है सिर्फ यादवों के हित में,
बीएसपी अपने ओरिजिनल एजेंडे से भटकी,
लोग अब भाजपा और इंडिया गठबंधन की ओर देख रहे हैं,
जनता को अब समझ आ चुका है सच्चा हितैषी कौन,
10
Share
Report
MPMahesh Parihar
FollowJul 20, 2025 13:26:34Chaumahla, Rajasthan:
झालावाड़ जिले के चौमहला,उन्हेल और डग में भाजपा मंडल की बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने की। बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओ को एकजुट रहने की अपील की गयी। विधायक कालूराम और जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन ने नव स्वीकृत चौमहला बाईपास सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास भी किया। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल व भाजपा मण्डल चौमहला,उन्हेल और डग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
Share
Report
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन तहसील क्षेत्र के रामपुर थाना अंतर्गत ग्रामसभा क़ुतुबपुर धनेवा में शनिवार की आधी रात गौशाला में चोरी की नीयत से आए 4 लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। एक आरोपी पकड़ में आ गया जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी औऱ उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अहमद खान पुत्र अब्बास खान निवासी तेनवानी लखनी थाना घोसी, मऊ उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। पिटाई में बुरी तरह से चोटिल आरोपी को पुलिस इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर म
0
Share
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों द्वारा युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक रोहित कुमार चौहान निवासी सिसवा तस्लीम थाना मधुबन ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार को वह अपने पट्टीदार गोविंद पुत्र सुभाष के खेत से सटे अपने खेत की जुताई करवा रहा था।इस दौरान गोविंद ने आकर जुताई से मना किया और देखते ही देखते गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारने लगा। पीड़ित ने बताया कि शोर सुनकर जब उसकी मां बीच-बचाव के लिए आईं, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई और मारने का प्रयास किया गया। इस म
0
Share
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। थाना क्षेत्र के सिसवा में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर बीते 17 जुलाई की दोपहर एक बजे एक ही परिवार के तीन लोग मिलकर अपने पट्टीदार एक व्यक्ति और उसकी दो लड़कियों को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक रविंद्र कुमार चौहान पुत्र स्व रघुनाथ चौहान निवासी सिसवा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीते 17 जुलाई को दोपहर एक बजे वह अपने पट्टीदार गोविंद पुत्र सुभाष के खेत से सटे अपने खेत की जुताई करवा रहा था।इस दौरान गोविंद,सुनील,सुधीर ने आकर जुताई से मना किया और देखते ही देखते गाली-गलौज
0
Share
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन तहसील के ग्राम पंचायत दुबारी में केवल विकास कागजों में ही है। यहां पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। 15 साल पहले इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो हो गया, लेकिन मरीजों के लिए इस अस्पताल तक पहुंचने का कोई सुरक्षित रास्ता आज तक नहीं बन पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल का भवन भले ही तैयार हो चुका है, लेकिन मरीजों के आने-जाने के लिए जरूरी सड़क नहीं बनी है। इसी वजह से मरीजों को इलाज के लिए आने- जाने में बहुत दिक्कत होती है। खासकर बरसात के मौसम में समस्या ब
0
Share
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा गश्त के दौरान शिव बावड़ी एनएच-03, 15 मील पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है।
11
Share
Report
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:
मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत एक अहम कार्रवाई की गई। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित चल रहे चार अपराधियों को पुलिस टीम ने गालिबपुर-उतरेजपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सुबह करीब 11:35 बजे की गई, जिसमें योजनाबद्ध ढंग से टीम ने चारों अभियुक्तों को घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गुलाम रब्बानी पुत्र मोहम्मद इस्राइल, निवासी अलीनगर थाना सरायख्वांसी, खुर्शीद अहमद पुत्र मुख्तार अहमद, निवासी लबचियापुर सरवां थाना सरायख्वांसी, नसीम अहमद पुत्र मुस्तकीम, निवासी नोकहट फतेहपुर थाना कोपागंज, और सोनू कुमार पुत्र रामप्रकाश, निवासी फतेहपुर नारजा थाना कोपागंज शामिल हैं।
11
Share
Report
प्रयागराज पुरामुफ्ती के पास आज रोड में एक भीषण एक्सीडेंट हुआ एक आर्टिका कार अनियंत्रित होक रोडवेज बस
Bamharavli, Uttar Pradesh:
रिपोर्टर रामबाबू श्रीवास प्रयागराज पुरामुफ्ती के पास आज रोड में एक भीषण एक्सीडेंट हुआ एक आर्टिका कार अनियंत्रित होक रोडवेज बस से टकराई और रोडवेज बस भी अनियंत्रित होकर एक ऑटो को चपेट में लेते हुए एयरफोर्स की बाउंड्री से जाकर टकरा गया उस ऑटो में सवार लगभग पांच लोगों सहित आटों बस के नीचे बुरी तरह फस गई तत्काल जेसीबी और क्रेन बुलाते हुए बस को पीछे करके ऑटो में फंसे लोगों को निकालते हुए उन्हें अस्पताल भिजवाया गया
1
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद जिले के मैथन बीएसके कॉलेज के समीप स्थित कल्याण गुरुकुल जो राज्य कल्याण विभाग के तत्वाधान से चलता है गुरुकुल का उद्देश्य वैसे बेरोजगार छात्राओं को रोज़गार से जोड़ना है। इस विषय पर मैथन कल्याण गुरुकुल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल्याण गुरुकुल झारखंड कल्याण विभाग के तत्वाधान से चलता है जिसका उद्देश्य वैसे ओबीसी एससी एसटी छात्र घर में बैठे हुए हैं रोजगार के खोज में है उनके लिए यह संस्था रोजगार सीजन करता है छात्र यहां आकर ट्रेनिंग ले सकते हैं। 46 दिनों के ट्रेनिंग के तत्पश्चातकमाने योग हो जाते हैं।
11
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
ब्लॉक में हुआ राष्ट्रीय ग्रामीण ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम
सादाबाद। ब्लॉक सादाबाद में रविवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत से प्रधान मौजूद रहे। प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सुबोध जोशी जिला पंचायत राज अधिकारी, पी एन दीक्षित मुख्य विकास अधिकारी, एडियो पंचायत रामकिशन बाबा प्रधान संगठन के अध्यक्ष श्यामवीर सिंह विधानसभा अध्यक्ष महाराज सिंह के साथ अन्य सभी प्रधान मौजूद रहे।
1
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
कावड़ियों के लिए नाश्ता और आराम की व्यवस्था पहुंचे एसडीएम
सादाबाद। हाथरस रोड़ बढ़ार चौराहे पर आज रविवार को एमडी हॉस्पिटल सादाबाद की तरफ से कावड़ शिविर लगाया गया। कांवड़ियों के लिए सुबह का नाश्ता और खाना की व्यवस्था चल रही है। कांवड़ियों के लिए आराम के लिए तख्त और गद्दे बिछाए गए है । एसडीएम संजय कुमार सिंह ने पहुंचकर व्यवस्था देखी और साथ ही मिठाई और उनकी देखभाल ठीक से करने के निर्देश दिए।
4
Share
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 20, 2025 08:37:30Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग 128बी को फोरलेन बनाने के मामले में सांसद राजीव राय और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के बीच श्रेय की होड़ तेज हो गई है।
राजीव राय का कहना है कि उन्होंने फरवरी में ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा था और मंजूरी भी उन्हें पहले मिल चुकी है।
वहीं मंत्री ए.के. शर्मा ने हाल ही में NHAI का पत्र सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे अपनी पहल बताया।
10
Share
Report