Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210432

हमीरपुर में खाद माफियाओं का आतंक, किसान बेहाल, प्रशासन मौन! वीडियो वायरल

Nov 12, 2025 10:25:40
Magrol, Uttar Pradesh
जनपद हमीरपुर के राठ कस्बे में इन दिनों खाद माफियाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है। प्राइवेट दुकानदारों की मनमानी से किसान खुलेआम शोषण का शिकार हो रहे हैं। डीएपी ₹1750 और यूरिया ₹380 प्रति बोरी में बेची जा रही है, जबकि इनकी सरकारी दरें क्रमशः ₹1360 और ₹270 तय हैं। जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही और मौन रवैये के चलते माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। किसान मजबूरी में महंगे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं। फसल बोने के इस अहम मौसम में खाद की किल्लत और महंगे दामों ने किसानों की परेशानियां और बढ़ा दी हैं।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Nov 12, 2025 12:03:05
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा Ajmer City अभिजीत दवे एंकर - अजमेर सेंट्रल जेल में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चाय नहीं देने पर एक बंदी ने दूसरे पर गरम चाय फेंक दी और स्टील के मग से हमला कर दिया। घटना 6 नवंबर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बंदी राजकुमार (47) निवासी ब्यावर रोड और बंदी रामदेव के बीच चाय को लेकर बहस हुई थी। गुस्से में Ramdev ने राजकुमार की बायीं आंख पर गरम चाय फेंक दी और मग से तीन बार प्रहार किया। हमले में राजकुमार की आंख गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले जेल डिस्पेंसरी और बाद में जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी आंख का ऑपरेशन किया और लैंस निकालना पड़ा। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी आंख की रोशनी वापस आने की संभावना केवल 50 प्रतिशत है। घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की और घायल बंदी की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया। बताया गया है कि दोनों बंदी पोक्सो मामलों में सजा काट रहे हैं। जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों。
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Nov 12, 2025 12:02:49
Vijayapura, Karnataka:बीजापुर एक्सक्लुसिव बीजापुर से बड़ी खबर.. बीजापुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने.. बीजापुर से 9 मरीजों को रायपुर किया गया रेफर.. 24 अक्टूबर को हुआ था 9 मरीजों के आंख का ऑपरेशन.. ऑपरेशन के बाद से मरीजों की आंखों में आई दिक्कतें.. कुछ मरीजों को दिखाई देना हुआ बंद.. आनन फानन मे रायपुर किया गया रेफर.. मेकाहारा अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने जांच की शुरू.. एक पुरुष और 8 महिलाओ को किया गया है रेफर..इस मामले में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर तरुण कंवर सहित सोशल सर्जन और सीएमएचओ ने चुप्पी साध रखी है। इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया बड़ा आरोप. दीपक बैज ने कहा की दंतेवाड़ा के बाद अब बीजापुर में आँखफोड़वा कांड हुआ है .. शासन प्रसाशन दोनों मिलकर इस कांड को छुपाने का काम कर रहे हैं. 9 लोगों का ऑपरेशन हुआ और सभी के आँखों की रौशनी चली गई.. रातों रात उन्हें अंबेडकर अस्पताल रायपुर रेफर करके इलाज किये जाने की पुख्ता सूचना मिली है लेकिन शासन और प्रशासन उन्हें दबाने का प्रयास कर रही है . यह गंभीर घटना है इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। की कौन जिम्मेदार है। कांग्रेस ऐसी घटनाओं की निंदा کرتی है और कांग्रेस भी इसके जाँच के लिए टीम गठित करेगी. बाइट- दीपक बैज, PCC प्रमुख छत्तीसगढ़.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 12, 2025 12:02:34
Baghpat, Uttar Pradesh:कुलदीप चौहान बागपत बागपत के सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज में आयोजित भव्य रोजगार मेले का उद्घाटन प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने किया। इस मेले में लगभग 50 प्राइवेट कंपनियां शामिल हुईं, जो युवाओं को नौकरी देने के लिए इंटरव्यू कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अब तक 8 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी दी जा चुकी है, वहीं प्राइवेट सेक्टर में भी बड़ी संख्या में युवाओं को मौका मिल रहा है। मेले में करीब 1150 छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें से लगभग 450 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। प्रभारी मंत्री ने खुद 50 चयनित युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंपे, जिनका वेतन पैकेज 15 से 18 हजार रुपये प्रतिमाह तय किया गया है। इस दौरान मंत्री ने दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों का नाम सामने आने पर बयान देते हुए कहा कि — देश में सबको समान अवसर मिल रहा है, लेकिन जो लोग गलत रास्ता अपनाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा विश्वास है, और केंद्र व राज्य सरकारें देश के विकास में निरंतर जुटी हैं। रोजगार मेले में जिला कलेक्टर अस्मिता लाल सहित जिले के कई अधिकारी और कॉलेज प्रशासन मौजूद रहा।
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 12, 2025 12:02:08
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 12, 2025 12:00:48
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते माजी खासदार उन्मेष पाटील यांच्यासह चार जणांविरुद्ध फसवणुकीचा गुन्हा दाखल झाला आहे. देवगिरी नागरी सहकारी बँकेची ५.३३ कोटींची फसवणूक केल्याचा आरोप त्यांच्यावर आरोप आहे. उमंग व्हाईट गोल्ड प्रा. लि. कंपनीच्या कर्जावरून गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. बँकेकडे गहाण मशिनरी विकल्याचा गंभीर आरोप त्यांच्यावर आहे कुठल्याही क्षणी उन्मेष पाटील यांच्या सह दोघांना अटक देखील होण्याची शक्यता आहे गुन्हा दाखल झाल्यानंतर उन्मेष पाटील यांनी देखील आपली प्रतिक्रिया दिली आहे। देवगिरी बँकेने राजकीय संगनमतातून, सूडबुद्धीने खोटा गुन्हा दाखल केला. बँकेने ज्या कंपनीला कर्ज दिलं त्या कंपनीच्या संचालक मंडळात मी नाही, मी त्या कंपनीचा कुठलाही भागीदार नाही मी जामीनदार होतो आणि म्हणून माझ्यावर गुन्हा दाखल करण्यात आला असून मला नंबर एकचा आरोपी करण्यात आलं. मी या कंपनीचा कुठलाही भाग नसताना राजकीय द्वेषातून माझ्यावर गुन्हा दाखल झाला मला विचारायचं आहे पार्थ पवार 99% भागीदार तिथे गुन्हा दाखल होत नाही. गिरीश महाजन यांच्या कुटुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुु वरद इन्फ्रा चाळीसगावच्या आमदारांची कंपनी आहे तसेच सुप्रीमो कंपनी टॅक्स, ॲसेट नाही, तरी शेकडो कोटीच्या जमिनी माफक दराने कशा घेतात त्यांच्यावर गुन्हा दाखल होत नाही का? वरद इन्फ्राला तीन-चार कोटीच्या व्हॅल्युएशन असलेल्या ॲसेट आधारावर याच बँकेने 12 कोटीचे कर्ज दिले त्यावर गुन्हा दाखल होत नाही. मी जामीनदार होतो कर्जाच्या पाचपट माझ्या प्रॉपर्टी अटॅच केल्या आहे. कर्जाच्या 10% व्हॅल्युएशन नसणाऱ्यांना दहापट कर्ज दिले जातं देवा भाऊ हा न्याय कुठला जेव्हा मी बी.एच.आर. वर बोलतो, तेव्हा यांना झोमत आणि तीन दिवसात माझ्यावर गुन्हा दाखल होतो. इतक्या महिन्यांपासून माझ्यावर गुन्हा दाखल का झालं नाही, तीनच दिवसात पुन्हा कसा दाखल झाला. मंगेश चव्हाण, गिरीश महाजन, बँकेचे चेअरमन, बँकेचे एमडी, बँकेचे मॅनेजर, रिकवरी ऑफिसर यांचे CDR आर तपासात उन्मेष पाटलांची मागणी सर्वश्रुत आहे, मंगेश चव्हाण भाजपचे आमदार, गिरीश महाजन भाजपाचे मंत्री, देवगिरी बँकेचे चेअरमन भाजपचे संभाजीनगरचे जिल्हाध्यक्ष आहे. म्हणून निवडणूक जवळ आली मी बोलायला लागलो, तीन दिवसात जो अनेक महिन्यात गुन्हा नव्हता तो गुन्हा होतो ही यांचे नीती आहे का? भाजपशी माझा वाद आणि वैर नव्हताच भाजपतील या प्रवृत्ती विरोधात माझा लढा होता. ही प्रवृत्ती बदला घेण्यामध्ये मग्न होती, एकनाथ खडसे सुरेश जैन यांना या प्रवृत्तीने काढले या प्रवृत्ती विरोधात मी होतो यांच्यासोबत मी काम करू शकत नव्हतो भाजपाच्या खासदारकीचा राजीनामा देत भाजपाला सोडून स्वाभिमानाच्या लढाईसाठी सज्ज झालो मला कल्पना होती अनेकांना जसं गवण्यात आलं तसं मलाही गवण्यात येईल माझ्या मनाची पूर्ण तयारी होती मी चुकीच्या कामावर, BHR वर बोलतोय म्हणून तुम्हाला खुपत आहे, लोकांना बदल हवाय तुम्ही बदला घेत आहात जितना बडा संघर्ष उतनी बडी जीत अडथळे ताकद निर्माण करतात जेवढे अडथळे आणतील तेवढे ताकद माझ्यात येईल या प्रवृत्ती विरुद्ध आम्ही लढू आणि यांना गाडू काही झालं तरी उन्मेष पाटील थांबणार नाही, काही तास न्यायप्रविष्ठ असल्याने थांबत आहे मी पुन्हा आपल्यासमोर येईल. बाईट _उन्मेष पाटील, माजी खासदार, शिवसेना, ubt नेते...
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 12, 2025 12:00:19
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आज उस ‘विकास’ का आईना बन गई, जिसकी बातें मंचों से तो खूब होती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में जिम्मेदारी कहीं खो जाती है। तय समय सुबह 11 बजे की बैठक डेढ़ घंटे देरी से तब शुरू हो पाई, जब कोरम पूरा करने के लिए सदस्यों को तलाशा जा रहा था। सवाल यह उठ खड़ा हुआ। क्या विकास की दिशा तय करने वाले मंच अब केवल औपचारिकता बनकर रह गए हैं? बोर्ड बैठक में दिखी ‘गंभीरता की कमी। जिला स्तर की विकास योजनाओं पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में ना जनप्रतिनिधि समय पर पहुंचे, ना ही अधिकारी। नतीजा यह रहा कि कोरम पूरा होने में ही डेढ़ घंटे लग गए। 91 सदस्यों वाले सदन में महज़ 40 सदस्य ही उपस्थित रहे। सुबह 11 बजे शुरू होने वाली बैठक करीब 12:30 बजे जाकर शुरू हो सकी। इतने समय तक अधिकारी और सदस्य एक-दूसरे का इंतजार करते रहे। बैठक के शुरू होते ही सदस्यों ने अधिकारियों की गैर-मौजूदगी पर नाराज़गी जताई। कई सदस्यों ने सवाल उठाया क्या बैठक सिर्फ साइनो के लिए बुलाई जाती है? जब अधिकारी ही नहीं आते, तो फिर जनता की समस्याएँ किसे बताई जाएँ? 91 में से सिर्फ 40 सदस्य पहुंचे। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में 91में से सिर्फ 40 सदस्य ही पहुंचे। 13 विधायकों में से केवल चौमूं विधायक शिखा बराला मील मौजूद रहीं, जबकि 5 सांसदों में से सिर्फ सीकर सांसद अमराराम ने उपस्थिति दर्ज कराई। जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा ने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस भेजा जाएगा और सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से कार्यवाही होगी। जनहित के मुद्दों पर गरमा गया सभास सड़क, पेयजल और बिजली जैसे जनहित के मुद्दे बैठक में छाए रहे। चौमूं विधायक शिखा बराला मील ने प्रहार करते हुए कहा जेडीए का क्षेत्र बढ़ रहा है, लेकिन विकास पीछे छूट गया है। सड़कें नहीं बन रहीं, नलों में पानी नहीं आ रहा। अधिकारी काम कम और राजनीति ज़्यादा कर रहे हैं। पहली बजट घोषणाओं का काम भी धरातल पर नहीं दिख रहा। सीकर सांसद अमराराम ने भी चोमू क्षेत्र की समस्याओं पर आवाज उठाई घर-घर नल तो लगा दिए, पर उनमें पानी नहीं आता। विकास सिर्फ कागजों में रह गया है। वहीं उप जिला प्रमुख मोहन नगर ने कहा विकास की चर्चा तब हो जब अधिकारी मौजूद हों। गांवों में सड़कें नहीं हैं, लोग कीचड़ में चलने को मजबूर हैं, और अधिकारी सिर्फ फाइलों में विकास दिखा रहे हैं। बैठक में पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तांतरित विभागों की कार्यप्रगति, मनरेगा 2025-26 की पूरक कार्ययोजना और पट्टा प्रस्तावों पर चर्चा तो हुई, लेकिन जो सवाल सदन के बाहर गूंजा, वह यह था जब प्रतिनिधि और अधिकारी ही अपनी जिम्मेदारी से गैरहाज़िर हैं, तो आमजन तक विकास कैसे पहुंचेगा? बैठक खत्म, सवाल बाकी। बैठक भले ही औपचारिकताओं के साथ संपन्न हो गई हो, लेकिन हकीकत यही है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता अब जनता के धैर्य की परीक्षा लेने लगी है। जब विकास पर चर्चा से ज्यादा वक्त कोरम पूरा करने में बीत जाए, तो यह साफ संकेत है कि सिस्टम में कहीं न कहीं गंभीरता खो गई है। विकास के वादों और हकीकत के बीच की दूरी अब चौमूं से लेकर आमेर तक हर सड़क और हर सूखे नल में साफ दिखाई दे रही है। सवाल यही है क्या आज की बैठक को ‘औपचारिकता’ बना देने वाले कल जनता के सवालों का जवाब दे पाएंगे?
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 12, 2025 11:57:33
Jalore, Rajasthan:एंकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आज सांचौर में खाद-बीज निर्माण की 3 फैक्ट्रियों में छापा मारा। मंत्री किरोड़ीलाल के सांचौर में छापा मारने की खबर आने पर हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान एक फैक्ट्री से प्रतिबंधित बायोस्टिमुलेंट खाद मिली है। साथ ही अन्य फैक्ट्रियों से किसानों के यूरिया खाद को दूसरे कट्टों में भरकर इंडस्ट्रीज को बेचना सामने आया है। सबसे पहले मंत्री किरोड़ी मीणा सुबह 11.30 बजे 'स्वास ग्रीन एग्रीटेक इंडिया' फैक्ट्री पहुंचे। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में प्रतिबंधित बायोस्टिमुलेंट खाद मिला। साथ ही सामने आया कि यहां बिना लाइसेंस खाद तैयार किया जा रहा था। यहां पर किरोड़ी मीणा ने अचलपुर निवासी फैक्ट्री मालिक महिपाल सिंह को फोन किया और मौके पर बुलाया। फोन पर किरोड़ी मीणा ने कहा कि फैक्ट्री पहुंचों नहीं तो फैक्ट्री पर ताला लग जाएगा। वहीं फैक्ट्री में मेड इन चाइना लिखे बैग मिले थे, जिसमें खाद भरी हुई थीं। वहीं कुछ डीएपी खाद के बैग पर अहमदाबाद में फर्म रजिस्टर्ड लिखा हुआ मिला। लेकिन खाद की फैक्ट्री सांचौर में थी। दोपहर करीब 12.30 बजे मंत्री किरोड़ी मीणा दिनेश एग्रो फैक्ट्री पहुंचे। यहां उन्होंने जांच की। जांच के बाद मंत्री ने कहा कि किसान का यूरिया यहां से इंडस्ट्रीज को भेजा जा रहा है। किसानों को मिलने वाली सब्सिडी फैक्ट्री और यूरिया खरीदने वाले ले रहे हैं। प्लांट पर कोई बोर्ड नहीं है। गोदाम में माल भरा हुआ है। ऊपर किसी कंपनी का नाम नहीं है। करीब 30 हजार बैग रखे हैं। सरकार पर्याप्त यूरिया भेज रही है, फिर भी किसानों के पास यूरिया नहीं पहुंच पा रहा है, क्योंकि किसान का यूरिया ब्लैक में जा रहा है। किरोड़ी मीणा डेढ़ बजे दिनेश एग्रो फैक्ट्री के पास स्थित एक बिना नाम लिखी फैक्ट्री में पहुंचे। मंत्री ने बताया कि यहां IPL लिखे पीले कट्टों में यूरिया है। पीले कट्टों से ये यूरिया बिना फर्म का नाम लिखे हुए सफेद कट्टों में भरकर महंगे दाम में ब्लैक में इंडस्ट्रीज को बेच रहे हैं। पीले कट्टों का यूरिया बिना सब्सिडी के 1200 रुपए का है। सब्सिडी के बाद ये कट्टा किसान को लगभग 300 रुपए के आसपास मिलता है जिसे ब्लैक में 500-600 रुपए में बेच रहे हैं। ऐसे में फैक्ट्री वालों को भी लगभग 300 रुपए के आसपास और इंडस्ट्रीज वालों को भी 500-600 रुपए बच जाते हैं। मंत्री मीणा ने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारीयों को निर्देश दिए गए कि जिस भी फैक्ट्री में खाद निर्माण में संदेह हों, उनकी जांच की जाए। साथ ही मौके पर मिली खाद के सैंपल लेकर लैब में जांच भेजने के निर्देश दिए।
55
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 12, 2025 11:56:53
Ayodhya, Uttar Pradesh:दिल्ली में लाल किले के सामने हुए भीषण बम ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के हवाले से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि उनका मुख्य निशाना अयोध्या का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर था। सूत्रों के अनुसार, अयोध्या और वाराणसी दोनों को लेकर आतंकी संगठन ने एक बड़ा मॉड्यूल तैयार किया था। अयोध्या में विस्फोट की साजिश को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार आतंकी शाहीन ने यहां के स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट कर रखा था। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और खुफिया इनपुट के चलते साजिश नाकाम हो गई। आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। इस खुलासे के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। राम नगरी को अभेद किला बना दिया गया है। मंदिर परिसर के चारों ओर सुरक्षा के कई घेरों का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं को अब राम मंदिर में प्रवेश से पहले कई लेयर की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। सभी प्रवेश द्वारों पर डोर मेटल डिटेक्टर, बम स्क्वॉड और एंटी-स्नाइपर टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। एसएसपी गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और प्रमुख घाटों पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू कराया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन लगातार बैठकें कर सुरक्षा को अभेद बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। दिल्ली धमाके के बाद राम नगरी अयोध्या पूरी तरह सतर्क है और अब सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक अभेद किला बन चुकी है।
33
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 12, 2025 11:56:24
Ayodhya, Uttar Pradesh:दिल्ली में लाल किले के सामने हुए भीषण बम ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है।सूत्रों के हवाले से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि उनका मुख्य निशाना अयोध्या का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर था। सूत्रों के अनुसार, अयोध्या और वाराणसी दोनों को लेकर आतंकी संगठन ने एक बड़ा मॉड्यूल तैयार किया था। अयोध्या में विस्फोट की साजिश को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार आतंकी शाहीन ने यहाँ के स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट कर रखा था। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और खुफिया इनपुट के चलते साजिश नाकाम हो गई। आतंकियों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।इस खुलासे के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। राम नगरी को अभेद किला बना दिया गया है। मंदिर परिसर के चारों ओर सुरक्षा के कई घेरों का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं को अब राम मंदिर में प्रवेश से पहले कई लेयर की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। सभी प्रवेश द्वारों पर डोर मेटल डिटेक्टर, बम स्क्वॉड और एंटी-स्नाइपर टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन की मदद से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।एसएसपी गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने मंदिर परिसर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और प्रमुख घाटों पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू कराया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन लगातार बैठकें कर सुरक्षा को अभेद बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है। दिल्ली धमाके के बाद राम नगरी अयोध्या पूरी तरह सतर्क है और अब सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक अभेद किला बन चुकी है.
107
comment0
Report
Advertisement
Back to top