Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fazilka152123

मोटरसाइकिल दुर्घटना में परिवार घायल, नवजात बच्चा ICU में, मदद की गुहार

SNSUNIL NAGPAL
Dec 02, 2025 05:02:42
Fazilka, Punjab
INA ਮਾੜਾ ਰੱਬ किसੇ ਨਾਲ ਨਾ ਕਰੇ ਜਿੰਨਾ ਇਸ ਸ਼ਖਸ ਦੇ ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਹੈ । ਸਰਕਾਰੀ ਹਸਪਤਾਲ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸਟਰੈਚਰ ਤੇ ਪਿਆ ਇਹ ਸ਼ਖਸ ਫਾਜ਼ਿਲਕਾ ਦੇ ਆਨੰਦਪੁਰ ਮੁਹੱਲੇ ਦਾ ਰਹਿਣ ਵਾਲਾ ਹੈ । ਦੱਸ ਦਈਏ ਕਿ ਇਸ ਦੇ ਘਰ ਮੁੰਡੇ ਨੇ ਜਨਮ ਲਿਆ । ਖੁਸ਼ੀ ਇਨੀ ਸੀ ਕੀ ਪੈਰ ਜਮੀਨ ਤੇ ਨਹੀਂ ਲੱਗ ਰਹੇ ਸੀ । ਪਰ ਇਹਨਾਂ ਖੁਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਨਜ਼ਰ ਉਸ ਵੇਲੇ ਲੱਗ ਗਈ ਜਦੋਂ ਸ਼ਰੀ ਬੰਨਣ ਦੇ ਲਈ ਇਹ ਆਪਣੇ ਸੋਹਰੇ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਗਿਆ ਕਿ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਤੇ ਵਾਪਸ ਆ ਰਿਹਾ ਸੀ । ਕਿ ਰਸਤੇ ਵਿਚ ਖੁਈਖੇੜਾ ਨੇੜੇ ਦੂਜੇ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਦੇ ਨਾਲ ਟੱਕਰ ਹੋ ਗਈ । ਹਾਦਸੇ ਦੇ ਵਿੱਚ ਇਸਦੀ ਲੱਤ ਟੁੱਟ ਗਈ ਹੈ । ਨਾਲ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਤੇ ਇਸਦੀ ਮਾਤਾ ਵੀ ਸੀ । ਜੋ ਜਖਮੀ ਹੋ ਗਈ ਤੇ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿੱਚ ਭਰਤੀ ਹੈ । ਸਿਰ ਤੇ ਪਿਓ ਦਾ ਸਾਇਆ नहीं । ਜਿਹੜੇ ਬੱਚੇ ਦਾ ਜਨਮ ਹੋਇਆ ਹੈ । ਉਹ ਆਈਸੀਯੂ ਵਿੱਚ ਹੈ । ਤੇ ਘਰਵਾਲੀ ਦਾ ਸੀਜ਼ੇਰੀਅਨ ਹੋਇਆ ਹੈ । ਉਹ ਬੈਡ ਤੇ ਪਈ ਹੈ । ਤਾਂ ਤੁਸੀਂ ਦੱਸੋ ਖੁਸ਼ੀਆ ਕਿੱਥੇ ਗਈਆਂ । ਹਾਲਾਤ ਇਹ ਨੇ ਕਿ ਪਰਿਵਾਰ ਗਰੀਬ ਹੈ ਤੇ ਮਦਦ ਦੀ ਗੁਹਾਰ ਲਾ ਰਿਹਾ。
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MJManoj Joshi
Dec 02, 2025 04:47:22
Chandigarh, Chandigarh:ਕਿਸਾਨ ਮਜ਼ਦੂਰ ਮੋਰਚਾ (ਭਾਰਤ) ਚੈਪਟਰ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ 19 ਜਿਲਿਆਂ ਵਿੱਚ 26 ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਬਿਜਲੀ ਸੋਧ ਬਿਲ 2025 ਦਾ ਖਰੜਾ ਰੱਦ ਕਰਾਉਣ, ਪ੍ਰੀਪੇਡ ਮੀਟਰ ਉਤਾਰ ਕੇ ਪੁਰਾਣੇ ਮੀਟਰ ਲਵਾਉਣ, ਜਨਤਕ ਜਾਇਦਾਦਾਂ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਜ jbਰੀ ਵੇਚਣ ਦੇ ਵਿਰੋਧ ਅਤੇ ਹੋਰ ਮਸਲਿਆਂ ਦੇ ਸਬੰਧ ਵਿੱਚ 5 ਦਸੰਬਰ 2025 ਨੂੰ 1 ਵਜੇ ਤੋਂ 3 ਵਜੇ ਤੱਕ ਦੋ ਘੰਟੇ ਦਾ ਸੰਕੇਤਕ ਰੇਲ ਰੋਕੋ ਹੇਠ ਲਿਖੀਆਂ ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਰੇਲ ਪਹੀਆ ਜਾਮ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। 1) ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ : ਦਿੱਲੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਮੁੱਖ ਰੇਲ ਮਾਰਗ ਦੇਵੀਦਾਸਪੁਰਾ ਅਤੇ ਮਜੀਠਾ ਸਟੇਸ਼ਨ 2) ਜਿਲ੍ਹਾ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ : ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਜੰਮੂ ਕਸ਼ਮੀਰ ਰੇਲ ਮਾਰਗ, ਬਟਾਲਾ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਤੇ ਡੇਰਾ ਬਾਬਾ ਨਾਨਕ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ 3) ਜਿਲ੍ਹਾ ਪਠਾਨਕੋਟ : ਪਰਮਾਨੰਦ ਫਾਟਕ 4) ਜਿਲ੍ਹਾ ਤਰਨ ਤਾਰਨ: ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਤਰਨ ਤਾਰਨ 5) ਜਿਲ੍ਹਾ ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਬਸਤੀ ਟੈਂਕਾਂ ਵਾਲੀ ਤੇ ਮੱਲਾਂ ਵਾਲਾ ਅਤੇ ਤਲਵੰਡੀ ਭਾਈ 6) ਜਿਲ੍ਹਾ ਕਪੂਰਥਲਾ: ਡਡਵਿੰਡੀ ਨੇੜੇ (ਸੁਲਤਾਨਪੁਰ ਲੋਧੀ) 7) ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਜਲੰਧਰ: ਜਲੰਧਰ ਕੈਂਟ 8) ਜਿਲ੍ਹਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ: ਟਾਂਡਾ ਜੰਮੂ ਕਸ਼ਮੀਰ ਤੇ ਜਲੰਧਰ ਰੇਲ ਮਾਰਗ ਅਤੇ ਪੁਰਾਣਾ ਭੰਗਾਲਾ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ 9) ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪਟਿਆਲਾ: ਸ਼ੰਬੂ ਅਤੇ ਬਾੜਾ (ਨਾਭਾ ) 10) ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸੰਗਰੂਰ: ਸੁਨਾਮ ਸ਼ਹੀਦ ਊਧਮ ਸਿੰਘ ਵਾਲਾ 11) ਜਿਲ੍ਹਾ ਫાજ਼ਿਲਕਾ: ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਫਾਜ਼ਿਲਕਾ 12) ਜਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ: ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਮੋਗਾ 13) ਜਿਲ੍ਹਾ ਬਠਿੰਡਾ: ਰਾਮਪੁਰਾ ਰੇਲ ਸਟੇਸ਼ਨ 14) ਜਿਲ੍ਹਾ ਮੁਕਤਸਰ: ਮਲੋਟ ਅਤੇ ਮੁਕਤਸਰ 15) ਜਿਲ੍ਹਾ ਮਲੇਰ ਕੋਟਲਾ: ਅਹਿਮਦਗੜ੍ਹ 16) ਜਿਲ੍ਹਾ ਮਾਨਸਾ: ਮਾਨਸਾ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ 17) ਜਿਲ੍ਹਾ ਲੁਧਿਆਣਾ: ਸਾਹਨੇਵਾਲ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ 18) ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਫਰੀਦਕੋਟ: ਫਰੀਦਕੋਟ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ 19) ਜਿਲ੍ਹਾ ਰੋਪੜ: ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਰੋਪੜ
90
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Dec 02, 2025 04:38:02
Zirakpur, Punjab:ज़ीरकपुर ज़ीरकपुर के ढकौली क्षेत्र में ऑटो से सिलेंडर चोरी करने वाले दो कथित चोरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोरों को काबू करने के बाद चार स्थानीय लोगों ने ढकौली पुलिस को शिकायत दी है, जिनके सिलेंडर और नकदी आदि चोरी हुए थे। पुलिस ने सभी शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि पकड़े गए इन दो आरोपियों से इलाके में हुई अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है। पिछले करीब 15–20 दिनों से ढकौली इलाके में सिलेंडर चोरी करने वाले गिरोह के कारण दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ था। बीते 15 दिनों में अलग-अलग दुकानों से 4 कमर्शियल और 2 घरेलू गैस सिलेंडर चोरी किए गए थे। एक दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े बारह बजे दो चोर ऑटो में सवार होकर आए और उसकी दुकान का ताला तोड़कर करीब आठ हजार रुपये नकद और खाने-पीने का सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार के अनुसार, ये चोर सुबह करीब 5 बजे दोबारा आए और दुकान में रखा कमर्शियल गैस सिलेंडर भी चोरी कर ले गए। इसी दौरान चोर दुकानदारों द्वारा लगाए गए ट्रैप में फंस गए, जिसके बाद उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
136
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Dec 02, 2025 04:23:25
Dera Bassi, Punjab:डेराबस्सी अंबाला–चंडीगढ़ हाईवे पर भावुक कर देने वाला दृश्य सामने आया जब एक गर्भवती महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही टैक्सी में बच्ची को जन्म दे दिया। ट्रैफिक जाम के बीच अचानक डिलीवरी की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और अस्पताल स्टाफ हैरान रह गए। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने जच्चा और बच्चा दोनों को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट रोड स्थित रामगढ़ भुड्डा इलाके में बिहार निवासी विनोद रविदास अपने परिवार के साथ एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के अस्थायी शेड में रहता है। उसकी 25 वर्षीय पत्नी मनीषा की डिलीवरी की अनुमानित तारीख 14 दिसंबर थी, लेकिन सोमवार दोपहर उसकी प्रसव पीड़ा अचानक बढ़ने लगी। घटना के समय विनोद ने ambulance की बजाय जल्दी अस्पताल पहुंचने के लिए उबर के माध्यम से एक टैक्सी बुला ली। टैक्सी चालक समेत कुल चार लोग सवार होकर डेराबस्सी सिविल अस्पताल की तरफ रवाना हुए। हाईवे पर ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा था। इसी दौरान मनीषा की पीड़ा तेज हो गई। जैसे ही टैक्सी घग्गर पुल के पास पहुंची, मनीषा तेज दर्द के चलते जोर से चिल्लाने लगी। टैक्सी चालक ने गाड़ी पुल पर ही रोक दी। ड्राइवर और विनोद घबराकर बाहर आ गए जबकि टैक्सी में बैठी उनकी रिश्तेदार महिला ने डिलीवरी कराने की जिम्मेदारी संभाल ली। लगभग 15 मिनट के भीतर टैक्सी में ही बच्ची का जन्म हो गया। इसके बाद टैक्सी तुरंत डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंची। वहां की मेडिकल टीम ने नवजात को मां से अलग किया और दोनों की जांच की। डॉक्टरों ने बताया कि मनीषा ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।Both mother and baby are currently admitted as a precaution. अस्पताल स्टाफ का कहना है कि ट्रैफिक जाम न होता तो समय पर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा सकता था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता ने सुरक्षित प्रसव संभव कर दिया।
124
comment0
Report
KSKamaldeep Singh
Dec 02, 2025 04:23:14
200
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Dec 02, 2025 04:05:19
Fazilka, Punjab:फाजिल्का के थानों में बरामद किए गए वाहनों के डिस्पोजल को लेकर अब आदेश जारी हुए हैं । जिसको लेकर पुलिस एप के जरिए इन वाहनों की पहचान कर रही है । और मालिकों तक पहुंच कानून प्रक्रिया के तहत यह वाहन उन्हें वापस लौटाए जा रहे हैं । एसएचओ के मुताबिक सिटी थाना में करीब 1000 वाहन पिछले दो वर्षों में बरामद किया गया । जबकि कई वाहनों की रजिस्ट्रेशन न होने के चलते उनकी पहचान नहीं हो रही है । ऐसे में उन्होंने लोगों को अपने वाहनों पर नंबर लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है । जानकारी देते हुए एसएचओ लेखराज ने बताया कि एसएसपी द्वारा थाने में जमा वाहनों के डिस्पोजल को लेकर आदेश जारी किए है । और पुलिस द्वारा एप के जरिए इन वाहनों को ट्रेस किया जा रहा है । जिसमें करीब 30 वाहनों को ट्रेस किया जा चुका है और वाहन मालिकों से संपर्क किया जा चुका है । और जबकि 10 वाहनों को मालिकों को सौंपा भी जा चुका है । जिसके लिए उन्होंने लोगों को वाहनों की आरसी बनवाने की अपील की है । उन्होंने कहा कि आरसी न होने के चलते वाहनों की पहचान नहीं हो पाती । जो थाने में जमा रह जाते है । एसएचओ ने बताया कि उनके थाने में करीब 1000 वाहन जमा है । जो पिछले दो वर्षों में बरामद किया गया है । जिसमें से 25 से 30 फीसद ऐसे वाहन है जिनकी रजिस्ट्रेशन यानी आरसी नहीं बनी हुई है । अब 15 से 20 वाहनों की अदालत में सुपुर्ददारी लगी हुई है । उन्होंने बताया कि ऐसे में लोग उनके पास राजस्थान के श्री गंगानगर, फाजिल्का जिले के जलालाबाद, अबोहर और फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय से आ रहे है । वही उन्होंने चैतावनी भी दी लोग अपने वाहनों को रजिस्ट्रेशन करवाए नहीं तो कार्यवाही होगी । अगर वाहन पर नंबर नहीं होगा तो पुलिस चलान करने के साथ साथ वाहनों को थाने में बंद कर देगी ।
111
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Dec 02, 2025 04:01:39
Ludhiana, Punjab:लुधियाना में पविलियन चौक स्थित मशहूर मनी राम बलवंत राय कॉस्मेटिक शॉप पर सोमवार दोपहर GST विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। टीम के पहुँचते ही दुकान के अंदर-बाहर जाने पर रोक लगा दी गई। अधिकारियों ने टैक्स चोरी के शक में पूरे प्रतिष्ठान को सील कर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है। पविलियन चौक के पास मनीराम बलवंत राय पर GST टीम की मौजूदगी की प्रक्रिया कई घंटों तक चलने की संभावना पविलियन चौक के पास स्थित मनीराम बलवंत राय पर शनिवार दोपहर से GST विभाग की टीम मौजूद है, जहाँ अधिकारी अपनी आधिकारिक प्रक्रिया में व्यस्त हैं। दोपहर के समय टीम के पहुंचने के बाद से परिसर के बाहर हलचल बनी हुई है। मौके से निकलकर आए एक व्यक्ति ने बताया कि विभागीय अधिकारी अंदर अपनी नियमित प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं और उनकी ओर से कहा गया है कि यह कार्य कई घंटों तक जारी रह सकता है। सूत्रों के अनुसार, टीम की लंबी मौजूदगी को देखते हुए अधिकारियों के लिए भोजन भी मंगवाया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि विभागीय प्रक्रिया देर शाम तक चल सकती है। हालांकि, विभाग की ओर से इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक टिप्पणी जारी नहीं की गई है। स्थानीय कारोबारियों और आसपास के लोगों की नजर पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है, जबकि दुकान का सामान्य संचालन विभागीय प्रक्रिया पूरी होने तक रुका हुआ है। GST विभाग आमतौर पर अपनी नियमित कार्रवाई और जाँच प्रक्रियाएँ बिना सार्वजनिक जानकारी साझा किए पूरी करता है, इसलिए आधिकारिक जानकारी आने तक पूरे मामले के संबंध में स्पष्ट तथ्य सामने नहीं आए हैं।
230
comment0
Report
RBRohit Bansal
Dec 02, 2025 04:00:50
Chandigarh, Chandigarh:ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਸਾਰੇ ਜਿਲ੍ਹਿਆਂ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਰ ਨੂੰ ਭੇਜਿਆ ਜਾਂਦਾ ਐਨਓਸੀ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿੱਚ ਪੱਤਰ ਪੁਰਾਣੀ ਚਿੱਠੀ ਦਾ ਹਵਾਲਾ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਭੇਜਿਆ ਜਾਣ ਵਾਲਾ ਇੱਕ ਪੱਤਰ ਜੇਕਰ ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਐਨਓਸੀ ਜਾਂ NDC ਨਹੀਂ ਮਿਲਦਾ ਤਾਂ ਉਹ ਫਾਈਲ ਕਰ ਸਕਦਾ ਸਵੈ ਘੋਸ਼ਣਾ ਪੱਤਰ ਸਵੈ ਘੋਸ਼ਣਾ ਪੱਤਰ ਵਿੱਚ ਕਿਸੇ ਤਰੀਕੇ ਦਾ ਬਕਾਇਆ ਨਾ ਹੋਣਾ ਅਤੇ ਕਿਸੇ ਤਰੀਕੇ ਦਾ ਕਬਜ਼ਾ ਨਾ ਹੋਣਾ ਘੋਸ਼ਿਤ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ ਸਬੰਧਤ ਅਥੋਰਟੀ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਵਿੱਚ ਕਰਵਾਏਗੀ ਇਸ ਸਵੈ ਘੋਸ਼ਣਾ ਪੱਤਰ ਦੀ ਜਾਂਚ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੀ ਜਾਂਚ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਮੰਨਿਆ ਜਾਵੇਗਾ ਉਸ ਘੋਸ਼ਣਾ ਪੱਤਰ ਨੂੰ ਸਹੀ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜਾ ਵੜਿੰਗ ਨੇ ਕੱਲ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਚਿੱਠੀ ਲਿਖ ਕੇ ਜਤਾਇਆ ਸੀ ਇਤਰਾਜ਼ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜਾ ਵਡਿੰਗ ਨੇ ਕਿਹਾ ਸੀ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਐਨਓਸੀ ਅਤੇ ਐਨਡੀਸੀ ਨਹੀਂ ਦਿੱਤੀ ਜਾ ਰਹੀ
207
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Dec 02, 2025 03:20:02
Noida, Uttar Pradesh:Delhi: AAP leader Rajendra Gupta says, "Kartaar Singh Sarabha Airport in Ludhiana is fully ready. Ludhiana is a major economic hub where trade worth over ₹70,000 crore takes place, including imports and exports, and many people come from outside. More than 2,500 people want to use flights from there, which has been a longstanding issue that flights should operate from this airport. Ludhiana. Rajinder Gupta, Member of Parliament from Punjab, raised a significant issue during Zero Hour in the Rajya Sabha on Monday, urging the government to expedite the operationalisation of the Shaheed-E-Azam Sardar Kartar Singh Sarabha Airport at Halwara, Ludhiana. He termed the project crucial for Punjab's industrial hub and the Malwa region. Gupta highlighted Ludhiana's economic importance, stating that the city contributes over Rs 72,000 crore to India's industrial output and hosts more than 1.5 lakh MSMEs—among the highest concentrations in the country. "Despite this enormous economic footprint, the region lacks a functional commercial airport, putting it at a disadvantage compared to hubs like Jaipur, Indore, Surat, Rajkot, and Coimbatore," he said. The MP stressed Punjab's urgent need for improved air connectivity, noting that the state is home to nearly 22 to 25 lakh NRIs. He said the new airport could handle over 2,500 passengers daily and operate 10 to 12 flights from day one, connecting Ludhiana to major cities, including Delhi, Mumbai, Chennai, Bengaluru, Hyderabad, Kolkata, and Ahmedabad. Gupta added that operationalising Halwara airport would reduce travel time and costs for MSMEs, decongest Delhi and Chandigarh airports, cut fuel expenditure, lower carbon emissions, and create thousands of jobs in aviation, logistics, hospitality, and retail. He called airports economic multipliers, pointing out that districts with airports record GDP growth up to three times faster. Aligning the demand with Prime Minister Narendra Modi's vision of Viksit Bharat 2047, Gupta acknowledged the government's push for regional connectivity under the UDAN scheme and highlighted the civil–military synergy possible at Halwara, one of India's largest Air Force stations.
119
comment0
Report
NSNaresh Sethi
Dec 02, 2025 03:06:15
Kot Kapura, Punjab:एंकर गत दिवस स्थानीय बाबा फरीद पब्लिक स्कूल में मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर की नौकरी का टैस्ट देने आए हरियाणा निवासी व्यक्ति को ब्लूटुथ के माध्यम से नकल करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त उसकी सहायता करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार तथा दूसरे को नामजद किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस स्थानीय बाबा फरीद पब्लिक स्कूल में मल्टी परपज हेल्थ वर्कर नौकरी का टैस्ट लिया जा रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया था। इसी दौरानहरियाणा के जिला फतेहाबाद के गांव गाजूवाला निवासी विक्रम पुत्र दलबीर सिंह को ब्लूटुथ डिवाइस के माध्यम से किसी बाहरी व्यक्ति से बात करते हुए पकड़ा गया। जिसके पश्चात स्कूल की वाइस प्रिंसीपल हरसिमरनजीत कौर द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। उपरांत पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाई शुरू की। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजवंत सिंह ने बताया कि उक्त आरेापित विक्रम से पूछताछ के आधार पर जहां स्कूल के बाहर उपस्थित एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया वहीं उसी के गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र शमशेर सिंह को इस मामले में नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बाइट - राजवंत सिंह SHO
129
comment0
Report
Advertisement
Back to top