Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fazilka152123

बुजुर्ग ने दिखाई ईमानदारी, लौटाए 35 हजार रुपये का लिफाफा!

SNSUNIL NAGPAL
Jul 19, 2025 12:35:21
Fazilka, Punjab
फाजिल्का में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल दिखाई है l हजारों रुपयों से भरा एक लिफाफा बुजुर्ग व्यक्ति को मिला l जिसके बाद रुपयों का मालिक लेबर ठेकेदार बुजुर्ग व्यक्ति तक पहुंचा l जिसने पहचान बताई और बुजुर्ग व्यक्ति ने ईमानदारी दिखाते हुए 35 हजार से अधिक रुपयों से भरा लिफाफा उसे वापिस लौटा दिया है l जानकारी देते हुए बुजुर्ग व्यक्ति बलबीर सिंह ने बताया कि वह गांव घांगा कलां का रहने वाला है l जो खेतीबाड़ी का काम करता है l उन्होंने बताया कि वह जा रहे थे कि गांव रोहीवाला पुल पर उन्हें 35 हजार से अधिक रुपयों से भरा लिफाफा मिला l हालांकि मौके पर कुछ लोगों से उन्होंने पूछा कि किसी के रुपए तो नहीं गिरे संतुष्टजनक जवाब न मिलने के चलते वह रुपए अपने साथ ले आए l लेकिन ईमानदारी तब दिखाई जब उन पैसों का मालिक ढूंढता हुआ बुजुर्ग व्यक्ति तक पहुंचा तो उसे उसके सारे पैसे वापिस लौटा दिए गए l रुपए लेने पहुंचे बिट्टू सागर नामक व्यक्ति ने बताया कि वह गांव काठगढ़ का रहने वाला है l जिसके रोहीवाला पुल पर कल रुपयों से भरा लिफाफा गिर गया था l जिसमें मौजूद पैसे उसके द्वारा लेबर को दिए जाने थे l जो ढूंढने पर उसे पता लगा कि किसी बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा रुपयों के गिरने के बारे में पूछा जा रहा था l जिसपर उन्होंने इलाके के सीसीटीवी कैमरे चैक किए और उन्हें पता लगा कि उनके रुपए एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास है l जिसपर वह अपने रुपए लेने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे है l और बुजुर्ग व्यक्ति ने भी मोहतबार लोगों की हाजरी में ईमानदारी दिखाते हुए उसके रुपयों से भरा लिफाफा उसे वापिस लौटा दिया l
1
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top