Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Una174303

सावन में पांडवों द्वारा निर्मित मंदिर में भक्तों की भीड़, जानें क्यों!

RMRakesh Malhi
Jul 20, 2025 16:32:37
Una, Himachal Pradesh
Slug सावन माह में पांडवो दवारा निर्मित प्रचीन अर्धनारीश्वर शिव मंदिर बनोडे महादेव में लगा भक्तो का ताँता , श्रद्धांलुओं ने जी मीडिया से ख़ास बातचीत में सावन माह मे हर मनोकामना पूर्ण होने की कही बात  एंकर: आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के दर्शन करवाने जा रहे हैं जो पांडवों द्वारा निर्मित है और हजारों वर्ष पुराना यह मंदिर है  ऊना का बनौड़े महादेव  मंदिर, जहाँ एक खंडित शिवलिंग के रूप  में भगवान शिव-पार्वती विराजमान हैं . पांडवों द्वारा निर्मित इस मंदिर में सच्चे मन से अगर कोई भक्त शिवलिंग पर जल से अभिषेक करे तो उसकी मुराद पूरी हो जाती है . ये शिवलिंग बीच में से कटा हुआ है , कहते हैं इसके एक ओर भगवान् शिव और दूसरी तरफ मां पार्वती विराजमान है आज जी मीडिया पर इसी मंदिर के दर्शन करवाने  आपको जा रहे हैँ   PTC OPEN:Rakesh Malhi Feed File:2007ZP_UNA_TEMPLE_R 7    V/01: ऊना के बनोडे महादेव मंदिर में सावन माह में भक्तो की भीड़ लगी हुई है लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिया सुबह से ही मंदिरो में आ रहे है हिमाचल के ऊना में शिवालिक की पहाड़ियों में स्थित प्राचीन काल का  एक ऐसा मंदिर है जहाँ भगवान शिव-पार्वती एक खंडित शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं .कहते हैं इस मंदिर का निर्माण प्राचीन काल में पांडवों ने करवाया था ऐसी मान्यता है कि आज जहाँ पर मंदिर है कभी वहां पर एक राक्षस रहता था , जो देवताओं को काफी  परेशान करता था , इस राक्षस को भगवान ब्रम्हा से वर प्राप्त था कि न तो उसे कोई नर मार सकता था  और न ही कोई नारी मार सकती थी , इसी वर के अभिमान में चूर वो राक्षस देवताओं को परेशान करता रहता था . तब भगवान् शिव ने इस राक्षस के जुल्म से देवताओं को छुटकारा दिलाने के लिए अर्धनारीश्वर का अवतार लिया था और इसी स्थान पर उस राक्षस का वध किया था . जिसके बाद भगवान् शिव यहाँ मां पार्वती के साथ अर्धनारीश्वर के रूप में सदा के लिए खंडित शिवलिंग के रूप में विराजमान हो गए . बाद में पांडवों ने यहाँ पर इस मंदिर का निर्माण किया था .शिवालिक की पहाडियों के बीच बने इस मंदिर में कहते हैं जो भी सच्चे मन से खंडित शिवलिंग के रूप में भगवान शिव-पार्वती के अर्धनारीश्वर स्वरुप को जलाभिषेक करता है उसके मन की मुराद जरूर पूरी होती है . ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर आकर बिन मांगे ही भगवान शिव-पार्वती आपकी मनोकामना पूरी करते ह कहते हैं कि इस मंदिर में जो शिवलिंग है वो खंडित स्वरुप में है . देखने पर ये बीच में से कटा हुआ लगता है . ऐसी मान्यता है कि उसके एक भाग में भगवान शिव तो दुसरे भाग में मां पार्वती विराजमान हैं . इस मंदिर में भगवान शिव तो अपने भक्तों को आशीर्वाद देते ही हैं , मां पार्वती भी सुहागिनों को सदा सुहागिन और पुत्रवती का आशीर्वाद देती हैं . Byte: जयेंद्र पनौली पुजारी शिव मंदिर बनोडे महादेव Feed File: 2007ZP_UNA_TEMPLE_R 8    V/02:बही इस मंदिर में आने बाले श्रद्धांलुओं की माने तो सावन माह में शिव अपने भक्तो पर विशेष कृपा करते हैँ  शिव की पूजा करने से शिव अपनी विशेष कृपा बनाये रखते  है यही बजह है की लोग बेल पत्र और दूध से शिवलिंग का श्रृंगार का भगवान् की पूजा कर अपनी मनोकामना पूरी करते है श्रद्धालुओं की मां ने तो इस जगह पर आकर उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और आध्यात्मिक सुख प्राप्त होता है कि कुश श्रद्धालू पिछले कई बरसो से यहाँ आ रहे हैँ और भगवान् शिव में उनकी अटूट आस्था हैँ  Byte:प्रिंस श्रद्धालू Feed File:2007ZP_UNA_TEMPLE_R 9    Byte:बबिता शर्मा श्रद्धालू Feed File:2007ZP_UNA_TEMPLE_R 10 Byte:राकेश भारती श्रद्धालू Feed File:2007ZP_UNA_TEMPLE_R 11 Byte:संजीव सैनी श्रद्धालू Feed File:2007ZP_UNA_TEMPLE_R 12 V/03: सावन माह में शिव मंदिर बिनोडे महादेव में श्रद्धालू पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं सरकारियों की माने तो शिवलिंग पर जल चढाने से भोलेनाथ उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं यही वजह है कि श्रद्धालु दूर-दूर से जहां पर आकर नमस्ते होकर अपनी मनोकामना पूर्ण कर रहे हैं PTC CLOSE:Rakesh Malhi Feed File:2007ZP_UNA_TEMPLE_R 13 Feed Sent BY 2C Feed File:2007ZP_UNA_TEMPLE_R 1--13 Assign BY:Assignment Desk 
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top