Back
नागपुर से सैनिकों के लिए भेजी गई 3 लाख राखियां, जानें इस खास पहल के बारे में!
AKAMAR KANE
FollowJul 20, 2025 02:32:04
kolhapur, Maharashtra
2c ला व्हिडिओ आणि बाईट जोडले आहे.
( मराठी और हिंदी दोनो मे )
-----
*प्रहार समाज जागृती संस्था आणि विदर्भातील विविध सामाजिक संस्थांच्या माध्यमातून सीमेवर तैनात असलेल्या सैनिकांना रक्षाबंधन निमित्ताने पाठवण्यात आल्या 3 लाख राख्या*
राखी, बहीण भावाच प्रेमाचं नात असलेला हा म्हणजे रक्षाबंधन. सैनिकांप्रती कृतज्ञता व्यक्त करण्याच्या हेतूने देशाचे रक्षण करणाऱ्या सीमेवरील सैनिकांसाठी प्रहार समाज जागृती संस्थेच्या वतीने तीन लाख राख्या पाठविण्यात आल्यात. नागपुरातील चिटणवीस सेंटर येथे या कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आलेले होते. प्रहार समाज जागृती संस्था आणि विदर्भातील विविध सामाजिक संस्थांच्या माध्यमातून सीमेवर तैनात असलेल्या सैनिकांना रक्षाबंधन निमित्ताने 3 लाख राख्या पाठविल्या. प्रहार समाज जागृती संस्था आणि विदर्भातील विविध सामाजिक संस्थांच्या माध्यमातून आणि शाळेतील विद्यार्थ्यांनी तयार केलेल्या राख्या कर्नल लवलीना यांना सुपूर्द करण्यात आल्या. . मोठ्या प्रमाणात यावेळेला विविध सामाजिक संस्थांचे पदाधिकारी आणि शाळकरी विद्यार्थी उपस्थित होते.
गेल्या 31 वर्षांपासून प्रहार समाज जागृती संस्थेतर्फे हा उपक्रम राबवल्या जात आहे
Byte
कर्नल लवलीना, सैन्य अधिकारी
बाईट
फ्लाईट लेफ्टनंट शिवाली देशपांडे, सचिव प्रहार समाज जागृती
≠==========================================================================
*बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी गई 3 लाख राखियां ,आर्मी पोस्टल सर्विस की अधिकारी को सौंप गई राखियां,
बॉर्डर पर तैनात फौजियों के लिए नागपुर से 3 लाख राखियां प्रहर समाज जागृति संस्था के संलग्न विद्यार्थियों ने भेजी है ,पिछले 31 वर्षों से प्रहार समाज जागृति संस्था देश की निस्वार्थ रक्षा करने वाले भारत के बहादुर सैनिकों के लिए राखी भेजती आ रही है ,पिछले वर्ष इन विद्यार्थियों ने ढाई लाख राखी भेजी थी, जिसमें इस वर्ष 50000 का इजाफा करते हुए, इस वर्ष सैनिकों के लिए 3 लाख राखियां भेजी गई ,नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में आर्मी पोस्टल सर्विस की कर्नल लवलीना कौ 3 लाख राखीयाँ सौपी गई,
प्रहर समाज जागृति संस्था की छात्राओं ने मुख्य अतिथि कर्नल लवलीना सहित आर्मी पोस्टल सर्विस के जवानों को राखी बाधी , इस आयोजन में नागपुर के 30 से अधिक शिक्षण संस्थाओं ने उनकी संस्थाओं द्वारा बनाई गई राखीयाँ भी फौजियों के लिए सौपा, यह राखियां दूर दराज क्षेत्रों में जहां पर सैनिक विषम परिस्थितियों में अपनी कर्तव्य का पालन कर रहा है, वहां पर यह राखियां भेजी जाएगी ,उसको यह राखियां अहसास दिलाएंगी कि वह अकेला नहीं है, पूरा देश उसके पीछे है ,पूरा देश उसका परिवार है,
इस दौरान कर लवलीना ने कहा कि इस संस्था द्वारा गत वर्ष की तुलना में 50000 अधिक रखीयाँ भेजी जा रही है, यह राखियाँ सैनिकों को देश की रक्षा करने के लिए प्रेरित करती है, यह राखी हमारे देश की रक्षा करने का दायित्व प्रदान करती है, उन्होंने आगे कहा की राखियां फौजियों तक पहुंचाने का दायित्व उन्हें दिया गया है, वह अच्छे तरीके से फौजियों तक यह राखियां, राखी से पहले पहुंचा देंगे ,
प्रहर समाज जागृति संस्था की सचिव रिटायर फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवाली देशपांडे ने बताया कि 3 लाख राखियों के साथ-साथ प्रहार के विद्यार्थियों ने देश के जवानों के लिए कुछ संदेश, कई बार सैनिकों को छुट्टी नहीं मिलती, रक्षाबंधन पर जाकर रक्षाबंधन पर अपने परिवार के साथ राखी बंधवाए ,इसलिए यह राखियां हमारे संस्था के बच्चे भेजते हैं, संस्थान या लक्ष्य रखा है कि अगले वर्ष के तीन लाख की संख्या को बढ़ाकर 4 लाख राखियां भेजी जाएगी,
11
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement