Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tehri Garhwal249001
टिहरी: मोबाइल वैन से पासपोर्ट सेवा, ग्रामीणों को समय और पैसा बचत
SSSAURABH SAURABH
Nov 12, 2025 07:31:58
New Tehri, Uttarakhand
टिहरी जिले में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की पहल पर ब्लॉक कार्यालय चंबा में तीन दिवसीय पोसपोर्ट मेला शुरू, घर पर ही मोबाइल वैन से आवेदको को दी जा रही पासपोर्ट की सुविधा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि तीन दिन में चंबा में बनेंगे 150 पासपोर्ट, अबतक 19 स्थानों पर लग चुके हैं मोबाइल वैन कैंप, कुल 1900 आवेदन के सापेक्ष 1450 लोगों के बन चुके हैं पासपोर्ट। पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रही सेवा जिसका स्थानीय लोग भी बढ़ चढ़कर लाभ उठा रहे है इससे उनके समय के साथ ही पैसेों की भी बचत हो रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VPVinay Pant
Nov 12, 2025 09:18:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खरीदारी करने आए ग्राहक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाने के दौरान दोनों बदमाशों की परेड भी करवाई, जिससे इलाके में चर्चा का माहौल बना रहा। मोबाइल फोन बंद कर जयपुर से भागने की फिराक में थे आरोपी मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खरीदारी करने आए ग्राहक पर चाकू से जानलेवा हमले के मामले में आरोपी अरमान और आशिब को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे और जयपुर से भागने की फिराक में थे। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबिश देकर धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। केले के मोलभाव के विवाद में किया चाकू से हमला गणेश नगर सांगानेर निवासी पप्पू महावर पर चाकू से हमला किया गया। पप्पू महावर शनिवार शाम को जनाना हॉस्पिटल जा रहा था। इस दौरान वह डिग्गी मालपुरा रोड पर 11 नंबर मिनी बस स्टैंड के पास ठेले से केले खरीदने रुका। जहां मोल-भाव करने पर आरोपी दुकानदारों से कहासुनी हुई और आरोपी दुकानदारों ने चाकू निकालकर पप्पू पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित को लहूलुहान हालत में देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 12, 2025 09:17:52
Noida, Uttar Pradesh:भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। • लाल किला ब्लास्ट केस अब एक बड़े जैश-ए-मुहम्मद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ पाया गया। • एजेंसियों ने इस पूरे आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त किया और करीब 3000 किलो विस्फोटक जब्त किए。 घटना की शुरुआत : . लाल किला के पास 10 नवंबर 2025 की शाम को कार में धमाका हुआ। • सीसीटीवी से पता चला कि कार डॉक्टर उमर चला रहा था — जो अलफला मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में कार्यरत था और इस मॉड्यूल का हिस्सा था। • विस्फोट में वही विस्फोटक इस्तेमाल हुआ जो फरीदाबाद में पकड़ा गया था। आतंकी मॉड्यूल का खुलासा: • जांच में पाया गया कि यह मॉड्यूल जैश-ए-मुहम्मद से जुड़ा है。 • शुरूआत हुई 19 अक्टूबर 2025 को श्रीनगर में मिले आपत्तिजनक पोस्टर्स से, जिसके बाद FIR दर्ज की गई। • 20–27 अक्टूबर: मौलवी इरफान अहमद वाघे (शोपियां) और ज़मीर अहमद (गांदरबल) गिरफ्तार। • 5 नवम्बर: डॉ. अदील सहारनपुर से गिरफ्तार। • 7 नवम्बर: अनंतनाग अस्पताल से AK-56 और गोला-बारूद बरामद। • 8 नवम्बर: अलफला मेडिकल कॉलेज से और हथियार व बारूद जब्त। • पूछताछ में डॉ. मुज़म्मिल (अलफला मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद) का नाम आया, जिसे गिरफ्तार किया गया。 बड़ी जब्ती : • 9 नवम्बर: फरीदाबाद में “मदरासी” नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। • 10 नवम्बर: धौज, फरीदाबाद की धेरा कॉलोनी में छापा — • हफीज मोहम्मद इश्तियाक (मेवात निवासी, अलफला मस्जिद का इमाम) के घर से: • 2563 किलो विस्फोटक, • 358 किलो बारूद, • डेटोनेटर, टाइमर आदि जब्त। • कुल जब्ती: लगभग 3000 किलो विस्फोटक सामग्री। डॉक्टर उमर का रोल: • डॉ. उमर भी मॉड्यूल का हिस्सा था, एजेंसीज़ के दबाव में फरार हुआ。 • उसी की कार में लाल किला ब्लास्ट हुआ — या तो प्री-प्लान्ड या एक्सीडेंटल (यह जांच में स्पष्ट होगा)। Instant reaction by agencies on ground: • धमाके के तुरंत बाद: • दिल्ली पुलिस, NSG, NIA, FSL की टीमें मौके पर पहुंचीं। • गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की कमान संभाली। • पीएम मोदी ने घटना की जानकारी ली और लगातार रिव्यू किया। • घायलों को अस्पताल भेजा गया, डीएनए/विस्फोटक सैंपल FSL भेजे गए। • 11 नवम्बर को केस NIA को सौंपा गया。 घटनाक्रम की टाइमलाइन (मुख्य बिंदु) 10 नवम्बर 2025: • 6:55 PM – लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट • 7:15 PM – गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की • 9:00 PM – गृह मंत्री ने मीडिया को जानकारी दी • 9:30–10:20 PM – LNJP अस्पताल में घायलों से मिले, डॉक्टर्स से बात की, फिर घटना स्थल का दौरा 11 नवम्बर 2025: • 11:00 AM – गृह मंत्री की दो उच्चस्तरीय बैठकें (Home Secy, IB, NIA, NSG, FSL अधिकारी शामिल) • 2:30 PM – जांच NIA को सौंपी गई
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Nov 12, 2025 09:16:57
Fatehabad, Punjab:फतेहाबाद। सांसद कुमारी शेलजा का बयान कहा, बिहार मे महागठबंधन बनाएगा सरकार, एग्जीट पोल को नक्कारा, दिल्ली ब्लास्ट पर बोली सांसद कहा, हमारी आशा है कि ख़ुफ़िया एजेंसी पूरी गंभीरता से लेगी, घटना मे शामिल किसी को भी नहीं छोड़ेगी, चाहे पड़ोसी देश जहाँ भी जुड़े होंगे तार सरकार गंभीरता से लेगी, ऐसे हादसे भविष्य मे न हो सरकार इस बात को करें सुनिश्चित, वोट चोरी के मुद्दे पर आगामी 6 तारीख को होगा प्रदर्शन, नशे के मुद्दे पर बोली सांसद कहा सरकार इस बात पर करे चिंतन और शामिल लोगो को हो धरपकड़, कार्यकर्ताओ से मिलने फतेहाबाद पहुंची थी कुमारी शेलजा वाइस - सांसद कुमारी शेलजा आज फतेहाबाद पहुंची और उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मीडिया के साथ बातचीत मे कुमारी शेलजा ने कहा कि बिहार मे महागठबंधन कि सरकार बनेगी, उन्होंने एग्जीट पोल के नतीजों को नक्कारा। वही उन्होंने दिल्ली मे हुए बम विस्फोट पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि हमें आशा है कि जाँच मे जुटी एजेंसीयां इसे गंभीरता से लेते हुए घटना मे शामिल किसी को भी नहीं छोडेंगी। इनके तार जहाँ तक जुड़े होंगे उनकी जड़ तक पहुंचेगी। कुमारी शेलजा ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि घटना के तार जहाँ भी जुडे होंगे सरकार उसे गंभीरता के साथ लेगी चाहे पड़ोसी मुल्क से भी जुड़े होंगे तो सरकार इसे गंभीरता के साथ लेगी। वोट चोरी के मुद्दे पर बोलते हुए कुमारी शेलजा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर देश भर मे प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आगामी 6 दिसंबर को फतेहाबाद मे भी प्रदर्शन किया जायेगा। क्षेत्र मे बढ़ रहे नशे पर बोलते हुए कुमारी शेलजा ने कहा कि नशे का मुद्दा बेहद गंभीर है और हमारे युवाओं से जुडा हुआ है. सरकार को इसे संजीदगी से लेना होगा चिंतन करना होगा और नशे के व्यापारी मे संलिप्त लोगो कि धरपकड़ तेज़ करनी होंगी। बाइट - कुमारी शेलजा, सांसद
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 12, 2025 09:16:24
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 12, 2025 09:16:09
Latehar, Jharkhand:लातेहार पुलिस के दबाव और सरकार की नई दिशा के तहत नक्सली संगठन जेजेएमपी के दो हार्डकोर नक्सली पुलिस के समक्ष आज समर्पण कर दिए। आज लातेहार पुलिस मुख्यालय में आईजी शैलेन्द्र सिन्हा और लातेहार एसपी कुमार गौरव के अनुसार जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर ब्रजेश यादव और एरिया कमांडर अवधेश लोहरा ने आत्मसमर्पण किया। इससे जेजेएमपी का लगभग सफाया हो चुका है। सबजोनल कमांडर ब्रजेश गंझू पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 10 मामले दर्ज थे और एरिया कमांडर अवधेश लोहरा पर भी लगभग तीन मामलों के थाना में प्राथमिकी दर्ज है। समर्पण के लिए सरकार द्वारा पांच लाख का इनाम घोषित था और पुलिस के द्वारा कुर्की-इस्तेहार के माध्यम से आत्मसमर्पण कराना दबाव बनाते हुए संभव हुआ। आईजी शैलेन्द्र सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने लगातार आप समर्पण के लिए दबाव बनाया था; आज जेजेएमपी के दो हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनके समर्पण से जेजेएमपी संगठन लगभग सफाया हो चुका है और आगे भी नक्सलियों पर दबाव बनाए रखा जाएगा। लातेहार एसपी कुमार गौरव ने कहा कि आज लातेहार जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है कि जेजेएमपी नक्सली संगठन के दो नक्सली ने आज समर्पण किया है। आगे भी नक्सलियों पर दबाव बनाए रखा जाएगा; नहीं तो मुठभड़ में मारे जाएंगे।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 12, 2025 09:15:44
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान पर आधारित सभी एग्जिट पोल को फर्जी करार देते हुए कहा है कि 18 नवंबर को महागठबंधन की सरकार शपथ लेगी। राज्य में कलम का राज कायम होगा। नौकरी और रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे। største बाइट--- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष ने कहा बिहार चुनाव में मतदान खत्म हो चुका है दो चरण में चुनाव हुआ हम सबसे पहले महागठबंधन के सारे नेताओं को सारी कार्यकर्ताओं को बिहार की जनता को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर जनता ने मतदान किया है ऐतिहासिक मतदान किया है। अभी फीडबैक शानदार है—पहले से बेहतर प्रतिक्रिया मिली है। NDA के पसीने छूट रहे हैं। प्राथमिकता है कि 14 तारीख को रिजल्ट और 18 तारीख को सरकार बनेगी। विपक्षी दलों के आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं और एग्जिट पोल के मानक और सैंपल साइज पर सवाल उठ रहे हैं। 2020 की तुलना में इस बार मतदान का अनुपात बढ़ा है और बदलाव की चाहत दिखी है। काउंटिंग के समय सुरक्षा और पारदर्शिता पर जोर दिया जाएगा ताकि बेईमानी न हो सके। 2020 के मुकाबले इस बार बड़ा परिवर्तन संभव है, और जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए डटी है। बिहार में परिवर्तन की applause होगी, 18 तारीख को मतदान के लिए लोग जाएंगे।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 12, 2025 09:15:28
Noida, Uttar Pradesh:भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपने दृढ़ संकल्प को दर्शाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लाल किले के पास हुए विस्फोट से जुड़े जैश-ए-मुहम्मद मॉड्यूल को ध्वस्त करने के मामले में सख्त तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत ने आतंकवाद का कठोरता से जवाब दिया है। यह सफलता हमारी आसूचना एजेंसीयों, सुरक्षा बलों और विधि प्रवर्तन अधिकारियों के अथक समर्पण को दर्शाती है, जो हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात कार्यरत हैं। लाल किले के पास हुए विस्फोट के तार अंतत: उस घटना से जुड़े हुए हैं, जो कुछ आपत्तिजनक पोस्टर्स, जो कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम पुलिस चौकी के क्षेत्र में पाए गए थे, और जिसके उपरांत एक प्राथमिकी 19 अक्टूबर, 2025 को दर्ज की गई थी। इस प्रकरण के अन्वेषण में मौलवी इरफान अहमद वाघे को शोपियां से और ज़मीर अहमद को वाकुरा, गांदरबल से 20 से 27 अक्टूबर, 2025 के बीच गिरफ्तार किया गया। दिनांक 05.11.2025 को डॉक्टर अदील को सहारनपुर से पकड़ा गया और 7 नवंबर, 2025 को एक AK-56 बंदूक और अन्य गोला-बारूद अनंतनाग अस्पताल में ज़ब्त हुआ। दिनांक 08.11.2025 को कुछ और बंदूक, पिस्तौल और बारूद अलफला मेडिकल कॉलेज से ज़ब्त हुआ। इनसे पूछताछ के दौरान, इस मॉड्यूल में अन्य सम्मिलित लोगों के बारे में सूचना मिली जिसके उपरांत फरीदाबाद के अलफला मेडिकल कॉलेज से एक डॉक्टर मुज़म्मिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इन सभी सुरागों के आधार पर, और गिरफ्तारियां भी की गईं एवं बड़ी मात्रा में हथियार और बारूद भी ज़ब्त हुआ। दिनांक 09.11.2025 को फरीदाबाद में ही एक मदरासी नामक व्यक्ति जो धौज, फरीदाबाद का निवासी था, को उसके घर से पकड़ा गया और फिर अगले ही दिन 10.11.2025 विस्फोटों की बड़ी मात्रा की खेप जिसका वजन 2563 किलो था, धेरा कॉलोनी, फरीदाबाद में एक हफीज मोहम्मद इश्तियाक जो मेवात का रहने वाला है और अलफला मस्जिद में बतौर ईमाम कार्यरत है, के घर से ज़ब्त हुआ। छापों के दौरान 358 किलो विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर/टाईमर इत्यादि भी ज़ब्त किये गए। इस प्रकार, इस पूरे मॉड्यूल के पास संग्रहित लगभग 3000 किलो के विस्फोटक पदार्थ और बम बनाने के अन्य उपकरणों को पकड़ा गया। इन सभी कार्रवाईयों के दौरान एक व्यक्ति – डॉक्टर उमर - जो इस मॉड्यूल का अंग था और अलफला मेडिकल कॉलेज में ही कार्यरत था, एजेंसियों की लगातार दबिश के कारण उसने अपना स्थान बदल लिया। लाल किला प्रकरण में जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, वह इसी मॉड्यूल के डॉक्टर उमर द्वारा चलाई जा रही थी, ऐसा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर लगभग-लगभग अंतिम रूप से कहा जा सकता है। विस्फोट का कारण भी उसी सामग्री से हुआ है, जिसका संग्रहण फरीदाबाद में किया जा रहा था, जहां से लगभग 3000 किलो की विस्फोटक सामग्री ज़ब्त हुई है। यह विस्फोट या तो पूर्व-नियोजित था, या फिर एक्सीडेंटल था, जो आगे के अन्वेषण में निकल कर आएगा। इस पूरे प्रकरण का सार यह है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों और आसूचना तंत्र ने इस फरीदाबाद मॉड्यूल को ध्वस्त करके, और वृहद मात्रा में विस्फोटक पदार्थ ज़ब्त करके एक बहुत बड़ी साजिश को नाकाम किया है जो भारत में एक बहुत बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से रची जा रही थी। फरारी उमर एजेंसियों की बड़ी सफल कार्रवाई के कारण बौखलाकर भागा और उसकी बौखलाहट, घबराहट और विकल्पहीनता, लाल किला के विस्फोट का कारण बनी, यह बाद में विदित होगा कि यह पूर्वनियोजित था या एक्सीडेंटल। हालांकि, यह निश्चित है कि यह उस कड़ी का एक अभिन्न अंग है जिसके दौरान सुरक्षा एजेंसियों और आसूचना तंत्र ने एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों को ज़ब्त किया। दिनांक 10.11.2025 को जैसे ही विस्फोट की खबर आई, दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां वहां तत्काल पहुंची, केंद्रीय गृह मंत्री ने NSG, NIA और फॉरेंसिक की टीम को वहां पहुंचने के निर्देश दिए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इस ब्लास्ट में उपयोग की गई कार के स्वामित्व की पुष्टि कर ली गई है। घटनास्थल से आवश्यक डीएनए, विस्फोटक एवं अन्य सैंपल एकत्रित कर, फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। प्रकरण का अन्वेषण दिनांक 11.11.2025 को ही एनआईए को सौंप दिया गया है, ताकि इस आतंकी मॉड्यूल से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा सके तथा इस आतंकी मॉड्यूल के वित्त पोषण एवं परिचालन करने वालों को भी उजागर किया जा सके। घटना की विस्तृत टाईमलाइन संलग्न है। घटना की महत्वपूर्ण टाइमलाइन 10 नवंबर 2025 6.55 PM - दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पर ब्लास्ट हुआ 7.15 PM - गृह मंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली कमिश्नर से फोन पर घटना की जानकारी ली 9:00 PM - गृह मंत्री ने मीडिया बाइट देकर घटना की जानकारी दी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली 09:30 PM - गृह मंत्री LNJP अस्पताल पहुंचे 09:35 PM – LNJP अस्पताल में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली 09:45 PM – LNJP अस्पताल में घायलों से मुलाकात की 09:55 PM – अस्पताल में डॉक्टरों से ब्लास्ट के विक्टिमों के बारे में जानकारी ली 10:10 PM – गृह मंत्री ने अस्पताल से मीडिया को घटना की जानकारी दी 10:20 PM - गृहमंत्री ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया 11 नवंबर 2025 11.00 AM – गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ एक के बाद दो बैठकें कीं। पहली बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, NIA के DG, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कमिश्नर के DG मौजूद थे। दूसरी बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के DG, NIA के DG, DFSS के निदेशक, FSL के प्रधान निदेशक व निदेशक मौजूद रहे। 02:30 PM – दिल्ली ब्लास्ट की घटना की जांच एनआईए को सौंपी गयी । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गृह मंत्री से विस्तृत जानकारी ली और सतत रिव्यू किया।
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Nov 12, 2025 09:13:22
Noida, Uttar Pradesh:hyderabad - गुजरात ATS द्वारा पकड़े गए 3 आतंकियों के मामले में बड़ी कार्रवाई... आतंकी डॉ. अहमद सैयद के हैदराबाद निवास स्थान पर गुजरात ATS का सर्च ऑपरेशन... आतंकी के घर से बड़ी मात्रा में जहरीले केमिकल बनाने का सामान बरामद... गुजरात ATS ने केमिकल सामान को जब्त किया... Syed Ahmad Mohiyuddin's brother, Omar Farooqui, arrested on terrorism charges. Our brother Mohiyuddin was trapped and caught in this conspiracy. We have no knowledge that our brother is linked to terrorist activities. On November 5, Mohiyuddin left home for Gujarat saying he had a business deal. On the 9th, ATS called me and said your brother has links to terrorists and that they have arrested him. ATS police said, "Do not touch Mohiyuddin’s residence. We will come within two days to seize the materials in his room." ATS officers came to the house and seized the items. Among those arrested by ATS, two others - Azad Suleman Sheikh and Mohammad Sohail (from Uttar Pradesh) - have no links with us. There is suspicion from intelligence agencies that Mohiyuddin made resin poison from amudam seeds. We do not know the truth of this matter. There are allegations that this poison was conspired to be mixed into drinking water systems and temple prasadam water. It appears ATS found orders from Pakistan handler Abu Khadeeja on Telegram. We do not know if Mohiyuddin did all this only through location off and chatting on Telegram. ATS police said a resin-making lab was set up inside the house. Based on CCTV footage, police may be focusing on Mohiyuddin’s travel routes The central government should conduct a full investigation. Mohiyuddin studied medicine in China from 2007–2013. He got married in 2021 and worked in the US for some time. We live in Rajendranagar Asad Manzil, Portview Colony. Our native place is Khammam, the family has lived in Hyderabad for 20 years. I work as a Maulana at Charminar Rehmania Madarsa. No religion encourages extremism. Our religion opposes terrorism and terrorist attacks. If our brother is guilty, please punish him strictly.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 12, 2025 09:12:47
Jodhpur, Rajasthan:दरअसल देचू क्षेत्र में साबित हुई यह कहावत देचू फलौदी सड़क मार्ग पर आज सुबह एक स्विफ्ट कार और ऊँट की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऊंट स्विफ्ट कार की छत के ऊपर से कार के अंदर बुरी तरह से फस गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार फलौदी से देचू की तरफ जा रही थी तभी कोलू पाबूजी गाँव के पास सड़क पर अचानक ऊँट आ गया और कार से टकरा गया। इस हादसे में ऊँट कार की छत को तोड़ते हुए कार के अंदर बुरी तरह से फस गया। इस हादसे में कार चालक को मामूली चोट आई है। वह सुरक्षित बाहर निकल गया। लेकिन इस हादसे में स्विफ्ट कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे बेजुबान को करीब 2 घंटे बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। बाहर निकालते ही ऊँट भी वहां से भाग गया। इस हादसे में ऊँट भी जख्मी हुआ है। लेकिन किसी को भी कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है।।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top