Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamoli246444

बद्रीनाथ दर्शन के बीच नेगी ने किसानों के लिए सरकार के कदम गिनाए

JPJitendra Panwar
Nov 12, 2025 07:02:58
Karnaprayag, Uttarakhand
भारतीय जनता पार्टी किसान मौर्चे के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह नेगी का बद्रीनाथ जाते वक्त कर्णप्रयाग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने कि खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कार्य कर रही है । गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा इस ओर विचार कर रही है । भाजपा किसान मौर्चे के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहा हूँ इस दौरान जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत भी किया जा रहा है । ज़ी मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पर्वतीय अंचलों में खेती को बढ़ावा देने के भाजपा सरकार कार्य कर रही है । बंदरों के आतंक को रोकने के लिए बंदर बाड़े बनाये जा रहे है । सुअरों को रोकने के लिए सुअर रोधी दीवार बनाई जा रही है । इसके अतिरिक्त अनेक ऐसे कार्य किये जा रहे है कि जिससे कаш्तकारो को कोई परेशानी न होने पाए , गैरसैंण को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि भराड़ीसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी भाजपा ने बनाया है और स्थायी राजधानी के लिए भी भाजपा विचार कर रही है । 2027 को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर ली है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Nov 12, 2025 08:57:37
Ranchi, Jharkhand:प्रोजेक्ट भवन में वित्त मंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 93 वीं त्रासिक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में राज्य के सभी बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वित्त मंत्री ने कहा दो दिन बाद हमारा राज्य 25 वर्ष का हो जायेगा।हम लोगों को इस बात की समीक्षा करनी चाहिए कि हम कहां तक पहुंच पाए हैं। इस राज्य में बैंकर्स की जो भूमिका होनी चाहिए, मिल जुल कर काम करने की आवश्यकता है। अब तक के बैठकों में देखा है ,क्या हो सकता है इस पर हमने चर्चा की पर हम कहां तक पहुंचे हैं इस बात की विवेचना बैंकर्स को करनी चाहिए। बचे चार महीने में अपने लक्ष्य को पूरा करने का टारगेट होना चाहिए। राज्य के लीड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का मानना है, पिछली बैठक का एटीआर संतोषप्रद नहीं है। झारखंड में जितने बैंकर्स हैं उन्हें राज्य सरकार से जो स्पोर्ट चाहिए , बैठक के अधिकारी वित्त विभाग के अधिकारी के साथ बैठक करें और राज्य सरकार इसे दूर करने का प्रयास करेगी।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 12, 2025 08:57:00
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 12, 2025 08:56:45
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 12, 2025 08:56:33
Noida, Uttar Pradesh:प्रेस नोट दिनांक: 12 नवम्बर 2025 फरीदाबाद। साइनाइट जैसे जहरीले रसायन से प्रवासी मजदूर की मौत — पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने लगाई कार्रवाई की गुहार फरीदाबाद के सेक्टर-24 प्लॉट नंबर 319-20 स्थित शिवा टेक्निक प्रा. लि. कंपनी में कार्यरत एक प्रवासी मजदूर धीरज चौबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के बाद पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने मामले को गंभीर बताते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री अनिल विज को पत्र लिखकर एसआईटी गठित कर पोस्टमार्टम कराने व कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। श्री शर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि यह कंपनी प्रतिबंधित तकनीक और जहरीले रसायन (साइनाइट) का प्रयोग कर हीट ट्रीटमेंट कार्य करती है। जब मजदूर धीरज चौबे काम कर रहा था, तभी हीट ट्रीटमेंट के दौरान साल्ट से उत्पन्न साइनाइट के छींटे उसके शरीर पर पड़े और रक्त के संपर्क में आने से उसकी मृत्यु हो गई। जबकि मजदूर केवल लगभग 10–15 प्रतिशत ही जला था। पूर्व विधायक ने इस दुर्घटना को स्पष्ट रूप से रासायनिक जहरीले पदार्थ से हुई मौत करार देते हुए कहा कि यह घटना प्रशासन और श्रम विभाग की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने मांग की है कि न केवल इस कंपनी पर बल्कि ऐसी सभी कंपनियों पर, जो प्रतिबंधित तकनीक या साइनाइट जैसे खतरनाक रसायनों का इस्तेमाल करती हैं, तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। श्री शर्मा ने आग्रह किया है कि पूरे हरियाणा में ऐसी इकाइयों की जांच कर इन पर रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में किसी और गरीब मजदूर की जान न जाए। पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने इस मामले बारे पत्र लिखकर चंडीगढ़ व फरीदाबाद के सभी अधिकारियों को अवगत करवाया。 गौरतलब है कि पूर्व विधायक नीरज शर्मा इससे पहले भी पावर प्रेस मशीनों में सेंसर लगाने की मुहिम चला चुके हैं, जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने प्रदेश की सभी औद्योगिक इकाइयों में सेंसर लगाना अनिवार्य किया था। उन्होंने कहा कि "मजदूरों की सुरक्षा से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है, और जब तक फरीदाबाद में एक भी मजदूर असुरक्षित है, तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी।"
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 12, 2025 08:56:10
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का मामला। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा को पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए उठाए कदमों के बारे में जवाब दाखिल करने को कहा। सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकर नारायणन ने कहा कि अभी दिल्ली में ग्रेप 3 लागू है जबकि प्रदूषण का जो स्तर है, ग्रेप 4 लागू होना चाहिए। AQI कुछ जगहों पर 450 को पार कर चुका है। कोर्ट परिसर में ही कोर्ट नंबर 10 के बाहर ड्रिल से खुदाई हो रही है। कम से कम कुछ दिन ऐसा नहीं होना चाहिए। एमिकस क्यूरी ने भी कहा कि प्रदूषण की स्थिति बहुत खतरनाक हो गई है। फर्जी डेटा अपलोड हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सोमवार को हम सुनवाई के लिए लिस्ट करेंगे।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 12, 2025 08:55:58
Bokaro Steel City, Jharkhand:एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहती रही है वही दूसरी तरफ बोकारो के एक ऐसा कॉलेज जहां शिक्षकों के अभाव के चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। मामला है बोकारो के चास कॉलेज चास का जहां न तो संस्कृत के शिक्षक है न बंगला, न सोशियोलॉजी और न ही खोरठा और कुड़माली का। यानी एक तरफ सरकार कुड़माली और खोरठा में झारखंड के तमाम प्रतियोगी परीक्षा को कराने की बात करती रही है लेकिन जिस तरह से बोकारो के चास कॉलेज चास में शिक्षकों की कमी देखा गया है ऐसे में छात्र परेशान है और बिना शिक्षकों के ही कॉलेज में पढ़ने को बाध्य है। ऐसे में इस कॉलेज के छात्रों का कहना है कि बिना शिक्षक के कैसे करे पढ़ाई। छात्रों की माने तो साल 1967 में शुरुआत हुए इस कॉलेज से कई नामी गिरामी लोग यहां से पढ़के निकले। इस कॉलेज से निकले कई लोग उच्च पदों पर गए वही आज इस कॉलेज के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा हो रहा है। इस कॉलेज में शिक्षकों के कमी के चलते कई विषयों पर शिक्षा लेनेवाले छात्रों के भविष्य भी दाव पर लगा हुआ है। ऐसे में छात्रों ने कहा कि शिक्षक के कमी की शिकायत जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक को लिख चुके है लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ। वही छात्रों ने कहा कि शिक्षकों के कमी के साथ साथ इस कॉलेज में न तो शौचालय ठीक है और न ही कोई अन्य व्यवस्था। छात्रों ने केंद्र सरकार,राज्य सरकार और राज्यपाल से अब गुहार लगाई है कि चास कॉलेज चास में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाय। वही कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि ये चास कॉलेज चास धनबाद के विनोद बिहारी विश्व विद्यालय से अंगीभूत है यानि मान्यता प्राप्त है। उन्होंने भी माना कि शिक्षकों की भारी कमी है और इसको लेकर विश्व विद्यालय को अवगत कराया गया है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 12, 2025 08:55:34
Korba, Chhattisgarh:गाड़ी ओवरटेक करने के विवाद में 6 युवकों ने स्कॉर्पियो वाहन चालक की बेल्ट से सरेआम पिटाई कर दी। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र निवासी अनिल आनंद अपने वृद्ध पिता और दिव्यांग भाई के साथ किसी काम से बाहर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने सीतामढ़ी मेन रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास गाड़ी को रुकवाया और ओवरटेक करने का आरोप लगाते गाड़ी पर बेल्ट से हमला करना शुरू कर दिया। बदमाशों के हाथ में बेल्ट देखकर अनिल आनंद ने स्कार्पियो का दरवाजा नहीं खोला, लेकिन बदमाशों ने जबरदस्ती कार का दरवाजा खोलकर बेल्ट से उसकी पिटाई की। पीड़ित अनिल लगातार विरोध करता रहा, लेकिन युवकों ने उसे गालियां देते हुए बेल्ट से पिटाई जारी रखा। मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवकों की पहचान कर तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 12, 2025 08:55:04
Chaka, :Those where the posters pasted by JeM in Nowgam on which investigation the white gown module got busted JAISH E MUHAMMAD अस्लामुअल्यकुम उम्मीद करता हूँ आप सब hazrat खैरियत से होंगे। जो कुछ ऐप तक हमने पहुंचाया आप उस पर अमल करोगे हम कुछ आरसे से देखते आ रहे हैं मगर आप इन्ही गुनाहों में मुब्तलह हो लहजा हम यह कहना चाहते हैं जो काम आप शरीयत के ख़िलाफ़ कर रहे हो उसे आप बाज आजाए वरना हमारा एक्शन सख़्त होगा। शरीयत के मुताबिक़ कुछ लोग नोगाम में एजेंसी के लोगों का साथ दे रहे है। हम उनसे यह कहना चाहते है कि बाज आजाए आखरी बार आप माफ़ी के हकदार नहीं होगे। इशल्ला उस सख़्त वो अपनी जान गवाने के लिए तैयार रहे कुछ अपनी शॉप पर इन लोग भारती दरिंदों को पाना देते हैं इसे हमारे कामों में रुकावट आती है लहज़ा हम इन लोगों से भी दिल खोल कर यह बात कहना चाहते हैं वो बाज आजाए इनके लिए भी फिर सख्त एक्शन होगा खास कर श्रीनगर नौगाम बनपोरा इलाका इस में ज़्यादा एजेंसी वाले है जो की इन भर्ती दरिंदों को अपनी शॉप पर बिठाते हैं। उम्मीद करता हूँ आप हज़रत समाज जावोगे कमाडर हंजुल्लाह भाई हिफ़्ज़ुल्ला तारीख़ 17 अक्टूबर 25
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 12, 2025 08:54:37
Shivpuri, Madhya Pradesh:डिजिटल फ्रॉड करने वाली कंपनी ने जीटी के नाम से किया बड़ा घोटाला शिवपुरी जिले के कोलारस में पिछले तीन महीनों से संचालित जीटी नाम की फर्जी कंपनी ने भोले भाले लोगों को लालच देकर करोड़ों की ठगी कर डाली जानकारी के अनुसार जीटी कंपनी ने एक माह में डबल पैसा करने का लालच दे कर लोगों को फंसाया इसके लिए कंपनी ने बकायदा कमीशन वेस पर एजेंट बनाए और इन एजेंटों ने बड़े कमीशन के लालच में अपने क्षेत्र के लोगों का पैसा कंपनी की स्कीमों में लगवाया, पुलिस ने फर्जी कंपनी के कर्ताधर्ताओं वीरू धाकड़, लक्ष्मी धाकड़, राजू धाकड़ पर 420 का मामला दर्ज कर लिया है हालांकि पुलिस अधीक्षक अमन सिंग राठौर ने स्पष्ट कहा है कि फरियादी और आगे आयेंगे तो इस मामले में विवेचना कर और लोगों के नाम भी बढ़ाए जाएंगे.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 12, 2025 08:54:19
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान का गोंडा के सर्किट हाउस में बुके देकर गोंडा जिला अधिकारी, गोंडा मुख्य विकास अधिकारी और गोंडा पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वागत किया गया है। गॉड ऑफ ऑनर लेने के बाद प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी पर अधिकारियों के साथ बैठक की है। वही दिल्ली ब्लास्ट के यूपी से जुड़ रहे तार पर इंटेलिजेंस फेलियर को लेकर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि इंटेलिजेंस कहीं पर फेलियर नहीं है। जिस तरीके से देश के गृहमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना को गंभीरता से लिया है मुझे लगता है कि जो भी दुस्साहस किया है चाहे जितना भी शक्तिशाली होगा चाहे जहां का होगा। जहां से भी उसके तार जुड़े होंगे कोई बक्सा नहीं जाएगा अगर वह पाताल में भी होगा तो उसे निकाल करके उसको सजा दिलाई जाएगी। वही दिल्ली के गिरफ्तार की गई महिला डॉक्टर के ऊपर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि निश्चित रूप से जिस तरीके से सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ऐसे तमाम जो कुत्सित काम करने वाले लोग है, जहां पर बाबा का बुलडोजर आज एक सिंबल बन गया है वहां पर भी बाबा के बुलडोजर से लोगों का स्वागत हो रहा था। जितने भी लोग इस साजिश में शामिल होंगे किसी को बक्सा नहीं जाएगा अगर पाताल में भी होंगे तो उन्हें निकाल करके सजा दी जाएगी।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Nov 12, 2025 08:53:58
Navi Mumbai, Maharashtra:महाराष्ट्र ATS पुणे से पकड़े गए अल कायदा का आतंकी जुबेर से भी दिल्ली ब्लास्ट मामले में पूछताछ कर सकती है। जुबेर पुणे में एक बड़ी IT कंपनी में काम करता था. जुबैर पेशे से इंजीनियर है. अल कायदा आतंकी संगठन के लिए लोगो को शामिल करने का आरोप है. हिरासत में लिए गए इब्राहिम की पत्नी ने बताया कि पुणे में ATS द्वारा कार्रवाई करते हुए जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उससे हमारे परिवार का या मेरे पति का कोई संबंध नहीं है बिना वजह मेरे पति को इस मामले में आरोपी बनाया जा रहा है... कल दोपहर के बाद जब ATS मेरे घर आई तब उन्होंने मेरे घर की पूरी छानबीन की और मैं जो लैपटॉप पर काम करती थी उस लैपटॉप को भी ज़ब्त कर लिया इसके अलावा मेरे पति का फोन मेरा फोन और दो मेरे बच्चों का फोन भी ATS ने जब्त कर कर हमारा एक दूसरा घर एक कुर्ला में वहां लेकर गए, इब्राहिम की पत्नी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top