Back
सीतापुर बच्चों को सामग्री वितरित की
Sitapur, Uttar Pradesh
सीतापुर:: सीतापुर के मोहल्ला रामकृष्णपुरी में हनुमान मंदिर के प्रांगण में विवेकानंद सेवा संस्थान के सेवा प्रकल्प के तहत जरूरतमंद बच्चों को बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता के द्वारा शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई गई।
इस अभियान में सागर गुप्ता को जोड़ने के लिए संस्थान के महाप्रबंधक बनवारी लाल जायसवाल का बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता ने धन्यवाद दिया इस अवसर पर आचार्य सम्मत मिश्रा लाल जी सिंह दिलीप पाल संजय यादव आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे। वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सागर गुप्ता को इस संस्था उसे जोड़ा गया।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:
अमेठी युवक के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने की मारपीट
2 वर्ष बाद प्रदेश से वापस लौटे युवक से की मारपीट
मारपीट में दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल भेजा
परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा प्रेम प्रसंग के शक में किया गया हमला
जामों थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे के पास का मामला
1
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 20, 2025 07:14:31Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब एक कर्मचारी स्थापना शाखा के एक कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीन की गाड़ी के पास बैठ गया.कर्मचारी ने 100 रूपये का नोट डीन की गाड़ी के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.प्रदर्शन कर रहा कर्मचारी मेडिकल कॉलेज में अटेंडेंट के पद पर है दरअसल कर्मचारी को भोपाल में निकली एक भर्ती के आवेदन के साथ एनओसी जमा करना था. स्थापना शाखा द्वारा एनओसी न दिए जाने से नाराज था.
2
Share
Report
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:
ग्राम प्रधान ने उखाड़ी सड़क की ईंटें, कीचड़ से गुजरने को मजबूर ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन
भेटुआ (अमेठी)। आज 20 जुलाई रविवार समय 8 बजे सुबह विकासखंड भेटुआ की ग्राम सभा बैसणा के बिसुनपट्टी गांव में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस मार्ग पर ईंट की खड़ंजा सड़क बनी थी, जिसे ग्राम प्रधान ने खुद हटवा दिया। मिट्टी डालने के नाम पर ईंटें निकाल तो दी गईं, लेकिन दोबारा न तो ईंट बिछाई गई और न ही रास्ता ठीक कराया गया।
2
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 20, 2025 07:06:00Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के गांव पंचायत सुखारी कला में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में लाया जा रहा है ग्राम पंचायत के सचिव,सहायक सचिव और रोजगार सहायक द्वारा जीवित वृद्ध महिला को एसपीआर पोर्टल में मृत घोषित कर दिया गया है जिससे वृद्ध महिला दस्तावेजों को लेकर विभागों के चक्कर लगा रही है.
सुखारी खुर्द निवासी मटटो वर्मा जो की 77 वर्ष की जीवित महिला है जिनकी पति की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है और महिला की पांच बेटियां है जिनका सभी का विवाह हो चुका है
1
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 20, 2025 07:04:42Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के अजमेर रोड नारायण आश्रम स्थित नरबदेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में श्रावण मास के पवित्र मौके पर रूद्राभिषेक तथा सहस्त्रधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरोज-अचलेश्वर प्रसाद दाधीच परिवार की और से आयोजित उक्त कार्यक्रम में बडी संखया में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस दौरान विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलनाथ का रूद्राभिषेक तथा सहस्त्रधारा करवाई। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का सहस्त्राभिषेक कर परिवार में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की।
2
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 20, 2025 07:04:22Pakur, Jharkhand:
सलग - जेएमएम / 20 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में कृषि सिचाई योजना 2.0 के तहत जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ग्रामीण इलाको में जल छाजन मिशन द्वारा तालाब खोदाई, चेकडेम एवं टीसीबी निर्माण सहित किसानो के बीच बीज वितरण आदि कार्यों में अनियमितता ओर लापरवाही बरती गयीं है...मामले में लिट्टीपाड़ा विधानसभा के झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा की कृषि सिचाई योजना 2.0 के तहत जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ग्रामीण इलाको में जल छाजन मिशन द्वारा तालाब खोदाई, चेकडेम एवं टीसीबी निर्माण सहित किसानो के बीच बीज वितरण आदि कार्यों में बरती गयी अनियमितता, लापरवाही और लुट खसोट का मामला संज्ञान में आया है...जल छाजन मिशन द्वारा पीएमकेएसवाई के तहत योजनाओं को धरातल में उतारने के दौरान जो भी अनियमितता बरती गयी है उसकी न केवल हम जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ जबावदेही सुनिश्चित कराने का काम किया जायेगा...साथ ही विधानसभा में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया जायेगा...
विधायक ने कहा कि सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो को मुहैया कराने की दिशा में सरकार पूरी इमानदारी से कार्य कर रही है और लाभुको, जरूरतमंदो की हकमारी करने वालो के साथ कोई नरमी नहीं बरती जायेगी... उन्होंने कहा कि जल छाजन मिशन के द्वारा लिट्टीपाड़ा में कराये गये कार्यों की हम खुद जांच भी करेंगे...
यहां उल्लेखनीय है कि पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिट्टीपाड़ा, सोनाधनी, बांडु, सुरजबेड़ा, करमाटांड़ सहित 6 पंचायतो के 68 गांवो में जल छाजन मिशन द्वारा तालाब खोदाई, चेकडेम निर्माण, टीसीबी निर्माण के कार्यों को धरातल पर उतारने के दौरान लाभुको के हितो की अनदेखी के अलावे पुराने तालाब में तालाब की खोदाई सहित चेकडेम निर्माण अनियमितता और लापरवाही बरती गयी है...
बाइट-1-हेमलाल मुर्मू, झामुमो विधायक, लिट्टीपाड़ा विधानसभा, पाकुड़
बाइट-2-लाभुक
बाइट-3-ग्रामीण
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 20, 2025 07:04:17Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
सांचोर-जालोर
सांचोर-शिक्षा की डगर में छात्रों को सता रहा गिरने का डर !,कीचड़ में से गुजरकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थी, बङसम से मेङा जाने वाली ग्रेवल सडक पर बारिश होने से कीचड़ ही कीचड़,रास्ते से गुजरने वाले विद्यार्थी व आमजन परेशान,क्या ग्राम पंचायत करेगी इस रास्ते का समाधान..?
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 20, 2025 07:04:10Bilaspur, Chhattisgarh:
सरगुजा क्षेत्र निवासी याचिकाकर्ता के अनुसार, 12 मई, 2018 को अभियुक्त ने प्रस्तावित दो अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर गंभीर यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने 5 दिसंबर 2018 को हुए सामूहिक बलात्कार के परिणामस्वरूप एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद 19 जून, 2019 को पीड़िता के पिता ने महिला थाना में धारा 376(2)(एन) और 376(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। पॉक्सो अधिनियम की धारा 4, 5(1) (1), 6. इसके बाद, 26 जुलाई, 2019 को पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान सीआरपीसी के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के समक्ष विधिवत दर्ज किया गया. रिपोर्ट में एक ही आरोपी को नामजद किया गया था। सत्र प्रकरण में सुनवाई के दौरान 8 जनवरी, 2020 और 7 अगस्त, 2023 के बीच निचली अदालत के समक्ष 11 गवाहों से पूछताछ की और 18 अगस्त 2023 को अंतिम निर्णय सुनाया गया। प्रकरण में एक ही आरोपी का नाम होने पर उसे विचारण न्यायालय ने दोषमुक्त किया। विचारण न्यायालय ने नियमानुसार पीड़िता को क्षतिपूर्ति दिलाए जाने नालसा को प्रकरण भेजा था। अदालत से अंतिम निर्णय होने के दो वर्ष बाद दो अन्य लोगों को आरोपी बनाने एवं डीएनए टेस्ट कर उनके खिलाफ नए सिरे से मुकदमा चलाने व नाबालिग बेटी को क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की गई।हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता व शासन के अधिवक्ता का तर्क सुनने के बाद अपने आदेश में कहा कि आरोप पत्र दाखिल किया गया और मुकदमा शुरू हुआ, 18 अगस्त 2023 को फैसला सुनाया गया, जिसमें आरोपी को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया। इसे अभियोजन पक्ष द्बारा उच्च न्यायालय में चुनौती नहीं दी गई, और इस प्रकार यह अंतिम रूप ले चुका है। अब लगभग 2 वर्षों के बाद यह याचिका उसी अपराध के लिए दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने और मुआवजे के भुगतान करते हुए दायर की गई है।याचिकाकर्ता प्रतिवादी को कथित अपराध में फंसाने का प्रयास कर रहा है, जिसका मुकदमा पहले ही समाप्त हो चुका है, और याचिकाकर्ता ने किसी भी उच्च मंच के समक्ष आरोप-पत्र में दोनों प्रतिवादी का नाम शामिल न किए जाने पर कभी सवाल नहीं उठाया, यदि ऐसा था पुलिस और निचली अदालत दोनों ने ही इस पर विचार नहीं किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिका को खारिज किया है।
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 20, 2025 07:04:04Agra, Uttar Pradesh:
20 जुलाई आगरा
स्लग
धार्मिक पर्यटन स्थल
योगी सरकार प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने की मुहिम में जुटी है,इसी क्रम में आगरा के कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने को कई करोड़ की सौगात आगरा को मिली है
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
एंकर/वियो
योगी सरकार प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें धार्मिक पर्यटन स्थल बने में जुटी है इसी क्रम में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याध्य और भाजपा एमएलसी विजय शिवहरे ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को आगरा के मनकामेश्वर,कैलाश मंदिर,पृथ्वीनाथ फाटक मंदिर सहित कई मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे
आगरा के मंदिरों के जीर्णोद्धार को मंजूरी मिलने के बाद एक तरफ जहां कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के घर पहुंचकर जनता ने भव्य स्वागत किया और इसे बड़ी उपलब्धि बताया तो मंत्री ने इसे सरकार की योजना बताया
बाइट योगेन्द्र उपाध्याय/कैबिनेट मंत्री
वहीं धारी तरफ भाजपा एमएलसी विजय शिवहरे पृथ्वीनाथ फटाक मंदिर पहुंचे जहां उनके समर्थकों और मंदिर महंत ने एमएलसी के प्रयास की सराहना की,विजय शिवहरे का कहना था कि प्राचीन मंदिरों में सुमार इस मंदिर की दशा देखी नहीं जाती बाबा को कृपा से अब बाबा का मंदिर बनेगा ताकि भक्तों को किसी तरफ की कोई दिक्कत न हो सके,हम तो बाबा के दास है करने वाले तो ये स्वयं है
बाइट विजय शिवहरे/भाजपा एमएलसी
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 20, 2025 07:03:58Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
मुजफ्फरनगर पहुंचा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर,
कावड़ मार्ग पर मुख्यमंत्री कर रहे पुष्पवर्षा,
DM उमेश मिश्रा व SSP संजय वर्मा खतौली में अलर्ट,
बागपत के बाद मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री,
खतौली से लेकर शिवचौक तक की गई पुष्प वर्षा,
शिव चौक पर मंत्री कपिल देव व चेयरमेन मीनाक्षी स्वरूप रही मौजूद
मुख्यमंत्री के पुष्प वर्षा को लेकर कावड़ियों में उत्साह,
करोड़ो शिवभक्त जा रहे हैं अपने गंतव्य की ओर।
बाइट =कपिल देव (राज्यमंत्री यूपी सरकार )
0
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 20, 2025 07:03:51Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोक नगर -अचानक भरभरा कर गिरा छज्जा बड़ा हादसा टला,
- मुंगावली के वार्ड 06 में सुवह अचानक गिरा छज्जा,
- फिलहाल कोई जनहानि नही नपा की टीम मौके पर,
- दो मंजिला मकान का छज्जा बारिस बन्द होते हो गिरा,
- शफीक खान का रहवासी मकान का छज्जा देखते ही देखते अचानक हुआ धराशाही,
- घटना मुंगावली के वार्ड क्रमांक 6 की है,
1
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 20, 2025 07:03:40Jaipur, Rajasthan:
खबर:-TV KHABAR
जिला:-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-विराटनगर
रिपोर्टर:-Amit Yadav
इन्फॉर्मर:-गोपी चन्द योगी
लोकेशन:-विराटनगर(कोटपूतली)
Mob:-8949522987
Twitter:-@ amitktp888,@ gopiyogi13
इंट्रो:-- भाबरू(कोटपूतली-बहरोड़) विराटनगर के भाबरू थाना इलाके स्थित दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 किनारे शराब का केंटर रखकर खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है। ओर हाइवे पर शराब बिक्री के साइन बोर्ड भी लगा रखे है। शराब ठेकेदार बेख़ौफ़ होकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। इसके बावजूद संबंधित प्रशासन की लापरवाही के चलते यह कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। ओर जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय अपनी आँखें मूंदे बैठे है।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 20, 2025 07:03:33Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - मोर का शिकार कर घर के आंगन में आया 12 फिट लम्बा अजगर, लोगो ने अजगर का रेस्क्यू कर मुंह से निकाला मृत मोर
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के दोवड़ा वन क्षेत्र के हथाई गांव में एक 12 फिट लंबे अजगर ने पहले मोर का शिकार कर दिया। फिर एक घर के आंगन में पहुंच गया। अजगर के मुंह में मोर देखकर लोगों ने मिलकर अजगर का रेस्क्यू किया। मुंह में दबोचे मोर को निकाला और फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
बॉडी - दोवड़ा क्षेत्र के हथाई सीमलघाटी में कपिल अहारी के घर के आंगन में एक 12 फिट लम्बा अजगर आ गया। अजगर के मुंह में एक मृत मोर था। जिसका शिकार उसने कुछ समय पहले ही किया था। मृत मोर को लपेटकर अजगर रेंग रहा था। उसे देखते ही कपिल ने आवाज लगाई। जिस पर आसपास के कई लोग इकट्ठे हो गए। अरविंद सिंह राणावत और उसके सहयोगी सचिन पंचाल ने लोगो की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया। फिर अजगर के मुंह से मृत मोर को निकाला। इसके बाद अजगर को एक बोरे डालकर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 20, 2025 07:03:23Jaipur, Rajasthan:
लोकेशन:-बर्डोद
रिपोर्टर:-अमित यादव
इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी
मोबाइल:- 9928121402
जिला:-कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा:-बहरोड़
ट्विटर :-@ amitktp888,@ Dinesh99saini
इंट्रो:-- बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड).....बर्डोद कस्बे के अलवर बहरोड़ स्टेट हाइवे बस स्टैंड के पास गांव के सेठ रुडमल रघुनाथदास महावर द्वारा निर्मित धर्मशाला के पास लोगों ने गोबर की कूड़े कचरे की कुड़िया डाल रखी है जिससे बदबूदार दुर्गन्ध उठती रहती है। बदबू के कारण आस पास दूषित वातावरण बना रहता है। जो लोगों के लिये समस्या बनी हुई है। धर्मशाला में सामाजिक कार्यक्रमो के साथ अनेकों कार्यक्रम आयोजित होते रहते है। धर्मशाल के पास लगे कुड़ियों के ढेर कस्बे को शर्मशार करते नजर आते है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से जल्द धर्मशाला के पास साफ सफाई रखवाने की मांग की है।
0
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 20, 2025 07:03:17Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन पाली
इनफॉर्मर, सुरेश पवार
8000440842
पाली रिपोर्टर ,संदीप राठौड़
9509822229
@ Palisandeep_
तेज बरसात पानी भराव के चलते खारड़ी गांव बना टापू
लोगों के घर में पहुंच चुका बरसात का पानी
सूचना के बाद भी प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे मौके पर
मारवाड़ के क्षेत्र में दो दिनों से हो रही तेज बारिश कहीं राहत तो कही कहर बनकर टूटी, क्षेत्र के खारडी गांव में दो दिनों में हुई लगातार बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी
गांव का संपर्क उपखंड मुख्यालय एवं अन्य क्षेत्र से कट गया है, लोगों के घरों तक पानी पहुंच चुका और कई फीट तक पानी का भराव हो चुका है, पानी की निकासी नहीं होने और मुख्य हाइवे पर नाला छोटा होने की वजह से पानी नहीं निकल रहा
स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि ग्रामीणों ने बताया कि स्टेट हाईवे 61 का निर्माण हुआ तब नाला बड़ा करने की मांग की गई थी पर लेकिन प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी
तेज बरसात के चलते गांव में हर तरफ जल सैलाब देखा जा रहा और लोग दो दिनों से घरों के अंदर डर भय के माहौल के बैठे हैं
इन ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर पानी की निकासी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, गांव की निचली बस्तियों में अनेक परिवार अब भी दो दिनों से फंसे हुए हैं
दो दिनों से गांव में कहीं तीन तो कहीं चार फीट का पानी का भराव है और विद्यालय में कई फीट तक पानी भरा हुआ है पूरा गांव एक टापू बना हुआ है और प्रशासन को सूचना के बावजूद भी प्रशासन के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे
बाइट
स्थानीय ग्रामीण
0
Share
Report