Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302

संभल में रिश्वत लेते पकड़े गए दारोगा, एंटी करप्शन ने गिरफ्तार किया

SSSUNIL SINGH
Nov 12, 2025 03:05:38
Sambhal, Uttar Pradesh
संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र की Hari Vawa Dham पुलिस चौकी प्रभारी दारोगा राकेश सिंह 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार। एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दारोगा ने धोখाधड़ी के केस में नाम निकालने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के सौदे बाजी कराने वाला बिचौलिया भी गिरफ्तार। एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने रिश्वतखोर दारोगा और बिचौलिया के खिलाफ केस दर्ज कराया। रिश्वत लेने के आरोपी दारोगा को पूछताछ के लिए साथ ले गई एंटी करप्शन टीम।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 12, 2025 04:56:46
Delhi, Delhi:

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने आज सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय एहतियातन तौर पर लिया गया है क्योंकि आसपास के इलाके में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। स्टेशन पर प्रवेश और निकास दोनों द्वार बंद रहेंगे, हालांकि मेट्रो ट्रेनें इस स्टेशन से बिना रुके गुजरेंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक स्टेशन—जैसे जामा मस्जिद या दिल्ली गेट—का उपयोग करें। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर नवीनतम अपडेट देखते रहें।

0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 12, 2025 04:51:32
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। लालखदान रेल दुर्घटना में घायल एक और यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।मरने वाली महिला का नाम मेहविश परवीन बताया जा रहा है, जो नैला जांजगीर की रहने वाली थीं। बिलासपुर के लालखदान में हुई रेल दुर्घटना का दर्द अब भी कम नहीं हुआ है। घटना में घायल कई यात्री अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।इसी बीच, देर रात अपोलो अस्पताल से एक और बुरी खबर आई मेहविश परवीन, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल थीं, उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।अब इस हादसे में मौत का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया है। रेल प्रशासन और जिला प्रशासन लगातार घायलों के इलाज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।वहीं मृतकों के परिजनों में अब भी मातम पसरा है।रेल हादसे में लगातार बढ़ता मौत का आंकड़ा राहत और बचाव की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।फिलहाल घायलों का इलाज जारी है,और प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Nov 12, 2025 04:50:36
Araria, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुई कार ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर से सटे अररिया जिले की पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। एसपी अंजनी कुमार ने कहा दिल्ली में हुई ब्लास्ट की घटना की गंभीरता को देखते हुये हम लोग अलर्ट मोड पर हैं। हमारा जिला नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है और जोगबनी में बीसीपी (बॉर्डर चेक पोस्ट) होने के कारण नेपाल से लोगों का लगातार आना-जाना होता रहता है। चुनाव के कारण 72 घंटे पहले से ही जोगबनी बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया था। बॉर्डर खुलते ही हम और सतर्क रहेंगे। एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ मिलकर हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जांच की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष और सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। बाइट: अंजनी कुमार एसपी अररिया
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 12, 2025 04:50:19
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में चलती ट्रेन से नीचे गिरने के दौरान ट्रेन से कट कर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवरिया के पास की है। मृतक छात्र की पहचान खगरिया जिले के रहने वाले मृत्युंजय कुमार का पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि आयुष कुमार जीडी कॉलेज में पढ़ाई करता था। उन्होंने बताया है की पढ़ाई करने के बाद वह ट्रेन पर सवार होकर बेगूसराय से खगड़िया जा रहा था। तभी दनौली फुलवरिया के पास चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे ट्रेन से काटकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बेगूसराय रेल थाना पुलिस को दी। मौके पर रेल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 12, 2025 04:48:52
Patna, Bihar:एग्जिट पोल के बाद तमाम दावे किए जा रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ अनंत सिंह का कॉन्फिडेंस लेवल सबसे हाई है मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह के सरकारी आवास पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है दो बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं 9 चूल्हे बनाए गए हैं इसके अलावा गैस स्टोव की भी व्यवस्था की गई है... हजारों समर्थक जीत के जश्न में शामिल होंगे उसको लेकर पूरी व्यवस्था की गई है पिछले तीन दिनों से अनंत सिंह के सरकारी आवास पर जश्न की तैयारी को लेकर उनके लोग लगे हुए हैं... आज से मिठाइयां बननी शुरू होगी जिसको लेकर मिठाइयों के लिए उपयोग होने वाले सामान को स्टॉक कर लिया गया है.... अनंत सिंह के सरकारी आवास पर हर बार चुनाव में इसी तरीके की व्यवस्था होती है और इस बार भी समर्थकों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है हालांकि अनंत सिंह जेल में है लेकिन उनके लोग जश्न की तैयारी में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ेंगे समर्थकों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है हालांकि अनंत सिंह जेल में है लेकिन उनके लोग जश्न की तैयारी में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ेंगे इसको लेकर तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है...
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 12, 2025 04:48:41
Jalna, Maharashtra:जालना : ब्रेकिंग मनोज जरांगे यांच्या हत्या के कट रचल्या प्रकरणी तिसऱ्या आरोपीला अटक जालना पोलिसांची कारवाई दादा गरुड, अमोल खुणे नंतर आता कांचन साळवीला जालना पोलिसांकडून अटक dada गरुड आणि अमोल खुणे यांच्याशी कांचन नावाच्या व्यक्तीचा सबंध असल्याचा आणि तो धनंजय मुंडे यांचा PA असल्याचा मनोज जरांगे यांनी केला होता आरोप अँकर : मनोज जरांगे यांच्या हत्या के कट रचल्या प्रकरणी तिसऱ्या आरोपीला अटक करण्यात आली आहे.कांचन साळवी असं पोलिसांनी अटक केलेल्या तिसऱ्या आरोपीच नाव असून त्याला बिड मधून अटक करण्यात आली आहे.दादा गरुड, अमोल खुणे नंतर आता खळबळ उडाली आहे.दादा गरुड आणि अमोल खुणे यांच्याशी कांचन नावाच्या व्यक्तीचा सबंध असल्याचा आणि तो धनंजय मुंडे यांचा PA असल्याचा आरोप मनोज जरांगे यांनी केला होता .दरम्यान साळवी याला अटक केल्यानं आता या प्रकरणात साळवी पोलिसांकडे काय खुलासे करतो याकडे सगळ्यांचं लक्ष लागले आहे
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 12, 2025 04:47:37
Noida, Uttar Pradesh:भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपने दृढ़ संकल्प को दर्शाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लाल किला के पास हुए विस्फोट से जुड़े जैश-ए-मुहम्मद मॉड्यूल को ध्वस्त करने के मामले में सख्त तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत ने आतंकवाद का कठोरता से जवाब दिया है। यह सफलता हमारी आसूचना एजेंसीज, सुरक्षा बलों और विधि प्रवर्तन अधिकारियों के अथक समर्पण को दर्शाती है, जो हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात कार्यरत हैं। लाल किले के पास हुए विस्फोट के तार अंतत: उस घटना से जुड़े हुए हैं, जो कुछ आपत्तिजनक पोस्टर्स, जो कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम पुलिस चौकी के क्षेत्र में पाए गए थे, और जिसके उपरांत एक प्राथमिकी 19 अक्टूबर, 2025 को दर्ज की गई थी। इस प्रकरण के अन्वेषण में मौलवी इरफान अहमद वाघे को शोपियां से और ज़मीर अहमद को वाकुरा, गांदरबल से 20 से 27 अक्टूबर, 2025 के बीच गिरफ्तार किया गया। दिनांक 05.11.2025 को डॉक्टर अदील को सहारनपुर से पकड़ा गया और 7 नवंबर, 2025 को एक AK-56 बंदूक और अन्य गोला-बारूद अनंतनाग अस्पताल में ज़ब्त हुआ। दिनांक 08.11.2025 को कुछ और बंदूक, पिस्तौल और बारूद अलफला मेडिकल कॉलेज से ज़ब्त हुआ। इनसे पूछताछ के दौरान, इस मॉड्यूल में अन्य सम्मिलित लोगों के बारे में सूचना मिली जिसके उपरांत फरीदाबाद के अलफला मेडिकल कॉलेज से एक डॉक्टर मुज़म्मिल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इन सभी सुरागों के आधार पर, और गिरफ्तारियां भी की गईं एवं बड़ी मात्रा में हथियार और बारूद भी ज़ب्त हुआ। दिनांक 09.11.2025 को फरीदाबाद में ही एक मदरासी नामक व्यक्ति जो धौज, फरीदाबाद का निवासी था, को उसके घर से पकड़ा गया और फिर अगले ही दिन 10.11.2025 विस्फोटों की बड़ी मात्रा की खेप जिसका वजन 2563 किलो था, धेरा कॉलोनी, फरीदाबाद में एक हफीज मोहम्मद इश्तियाक जो मेवात का रहने वाला है और अलफला मस्जिद में बतौर ईमाम कार्यरत है, के घर से ज़ब्त हुआ। छापों के दौरान 358 किलो विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर/टाईमर इत्यादि भी ज़ब्त किये गए। इस प्रकार, इस पूरे मॉड्यूल के पास संग्रहित लगभग 3000 किलो के विस्फोटक पदार्थ और बम बनाने के अन्य उपकरणों को पकड़ा गया। इन सभी कार्रवाईयों के दौरान एक व्यक्ति – डॉक्टर उमर - जो इस मॉड्यूल का अंग था और अलफला मेडिकल कॉलेज में ही कार्यरत था, एजेंसियों की लगातार दबिश के कारण उसने अपना स्थान बदल लिया। लाल किला प्रकरण में जिस गाड़ी में विस्फोट हुआ, वह इसी मॉड्यूल के डॉक्टर उमर द्वारा चलाई जा रही थी, ऐसा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर लगभग-लगभग अंतिम रूप से कहा जा सकता है। विस्फोट का कारण भी उसी सामग्री से हुआ है, जिसका संग्रहण फरीदाबाद में किया जा रहा था, जहां से लगभग 3000 किलो की विस्फोटक सामग्री ज़ब्त हुई है। यह विस्फोट या तो पूर्व-नियोजित था, या फिर एक्सीडेंटल था, जो आगे के अन्वेषण में निकल कर आएगा। इस पूरे प्रकरण का सार यह है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियों और आसूचना तंत्र ने इस फरीदाबाद मॉड्यूल को ध्वस्त करके, और वृहद मात्रा में विस्फोटक पदार्थ ज़ब्त करके एक बहुत बड़ी साजिश को नाकाम किया है जो भारत में एक बहुत बड़ी क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से रچی जा रही थी। फरारी उमर एजेंसियों की बड़ी सफल कार्रवाई के कारण बौखलाकर भागा और उसकी बौखलाहट, घबराहट और विकल्पहीनता, लाल किला के विस्फोट का कारण बनी, यह बाद में विदित होगा कि यह पूर्वनियोजित था या एक्सीडेंटल। हालांकि, यह निश्चित है कि यह उस कड़ी का एक अभिन्न तत्व है जिसके दौरान सुरक्षा एजेंसियों और आसूचना तंत्र ने एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों को ज़ब्त किया। दिनांक 10.11.2025 को जैसे ही विस्फोट की खबर आई, दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां वहां तत्काल पहुंची, केंद्रीय गृह मंत्री ने NSG, NIA और फॉरेंसिक की टीम को वहां पहुंचने के निर्देश दिए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इस ब्लास्ट में उपयोग की गई कार के स्वामित्व की पुष्टि कर ली गई है। घटनास्थल से आवश्यक डीएनए, विस्फोटक एवं अन्य सैंपल एकत्रित कर, फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं। प्रकरण का अन्वेषण दिनांक 11.11.2025 को ही एनआईए को सौंप दिया गया है, ताकि इस आतंकी मॉड्यूल से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा सके तथा इस आतंकी मॉड्यूल के वित्त पोषण एवं परिचालन करने वालों को भी उजागर किया जा सके। घटना की विस्तृत टाईमलाइन संलग्न है। घटना की महत्वपूर्ण टाइमलाइन 10 नवंबर 2025 6.55 PM - दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पर ब्लास्ट हुआ 7.15 PM - गृह मंत्री श्री अमित शाह ने दिल्ली कमिश्नर से फोन पर घटना की जानकारी ली 9:00 PM - गृह मंत्री ने मीडिया बाइट देकर घटना की जानकारी दी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली 09:30 PM - गृह मंत्री LNJP अस्पताल पहुंचे 09:35 PM – LNJP अस्पताल में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली 09:45 PM – LNJP अस्पताल में घायलों से मुलाकात की 09:55 PM – अस्पताल में डॉक्टरों से ब्लास्ट के विक्टिमों के बारे में जानकारी ली 10:10 PM – गृह मंत्री ने अस्पताल से मीडिया को घटना की जानकारी दी 10:20 PM - गृहमंत्री ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया 11 नवंबर 2025 11.00 AM – गृह मंत्री ने अधिकारियों के साथ एक के बाद दो बैठकें कीं। पहली बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, NIA के DG, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कमिश्नर के DG मौजूद थे। दूसरी बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, IB के निदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के DG, NIA के DG, DFSS के निदेशक, FSL के प्रधान निदेशक व निदेशक मौजूद रहे। 02:30 PM – दिल्ली ब्लास्ट की घटना की जांच एनआईए को सौंपी गयी ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top