Back
संभल । ' पी एम श्री' विद्यालय के छात्रों की अनूठी तस्वीर आई सामने , मानव श्रृंखला से बनाई भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू की आकृति ।
Chandausi, Uttar Pradesh
संभल । भगवान शिव की भक्ति के खास महीने श्रावण माह में इन दिनों भगवान भोलेशंकर के प्रति भक्ति और आस्था की अनूठी तस्वीरें निरंतर सामने आ रही है ... भगवान शिव के प्रति आस्था की ऐसी ही अनूठी तस्वीर अब .संभल जनपद के चंदौसी तहसील के आटा गांव के पी एम श्री विद्यालय से सामने आई है
.. यूपी के सरकारी परिषदीय स्कूलों के लिए आइडियल माने जाने वाले आटा गांव के स्कूली छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू की विशाल आकृति बनाई है .. स्कूली छात्रों ने मानव श्रृंखला से भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू की आकृति बनाने के बाद शिव स्तुति का पाठ भी किया .
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 19, 2025 11:33:33Pali, Rajasthan:
रोहट ( पाली )
इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास
98299 10478
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@Palisandeep_
@BalaramHarawas
अरटिया गांव में टापू बनी मिराचियों की बस्ती,
डेढ़ दर्जन घरों की बस्ती चारों तरफ से पानी से गिरी,
अरटिया गांव निकट स्थित मिरासियों की बस्ती पूरी तरह से हुई जलमग्न,
घरों के बाहर 3 से 4 फीट तक भरा हुआ है पानी,
रोहट क्षेत्र के अरटिया गांव का तालाब ऑवरफ्लो होने से बस्ती हुई है जलमग्न,
जिम्मेदार है इससे बेखबर ।
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 19, 2025 11:33:20Etah, Uttar Pradesh:
लोकेशन - एटा यूपी।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
स्लग - एटा में दिखे दो श्रवण कुमार, कांधे पर माता पिता को बैठाकर निकले कांवर यात्रा पर,परिवार संग की गंगा स्नान की पुनीत यात्रा
एंकर - उत्तरप्रदेश के एटा से एक ऐसा प्रेरणादायक दृश्य सामने आया है जिसने हर किसी का दिल छू लिया है जहां एक ओर लोग भोलेनाथ की भक्ति में लीन हैं,वहीं इस कलियुग में बेटों ने अपने माता पिता की गंगा स्नान की इच्छा पूर्ण करने के लिए पत्नी और बच्चों सहित श्रवण कुमार बनकर अपने बुज़ुर्ग माता-पिता को कांधे पर कांवड़ में बैठाकर यात्रा पर निकले हैं, ये दृश्य एटा के जलेसर कस्बे के मोहल्ला थोक में दिखा जब श्रवण कुमार बने बेटे और पोतों ने दादी और बाबा को कंधे पर कांवर धारण कर कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान कराया और जल भरकर वापस ले जा रहे थे,दरअसल जनपद हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के बुढ़ाइच गांव के रहने वाले राजकुमार अपने पिता पातीराम और मां अमन देवी को अपनी पत्नी और बेटे योगेश और उसकी पत्नी यशवती और बेटे जितेंद्र उसकी पत्नी गीता देवी निशांत और शिवकेश के साथ बूढ़े माता पिता के साथ कावड़ यात्रा लेकर निकले है,
श्रावण मास में जहां पूरा देश भगवान शिव की भक्ति में लीन है, वहीं उत्तरप्रदेश के एटा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि परिवार के संस्कार और सेवा की भावना को भी दर्शाती है,
यह दृश्य है एटा जिले के जलेसर क्षेत्र का जहाँ एक बेटा अपनी पत्नी और बच्चों संग श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए अपने माता-पिता को कांवर यात्रा पर लेकर जाते दिख रहे हैं जिसकी लोग काफी प्रशंसा कर रहे है,
यात्रा की शुरुआत कछला गंगा घाट से हुई और ये परिवार एटा होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है, इस परिवार ने कांवर में जल भरने के साथ-साथ अपने माता-पिता को विशेष झूलेनुमा कांवर में बैठाकर पूरे मार्ग में खुद अपने कंधों पर उठाते हुए जा रहे है।
धूप,थकान और लंबा सफर इन सबका असर इनकी आस्था और सेवा भावना पर ज़रा भी नहीं पड़ा,
आज के आधुनिक युग में जहां रिश्तों में व्यस्तता और दूरी बढ़ती जा रही है, वहां इस तरह की मिसालें समाज को एक नई दिशा देती हैं,
इन बेटों को देखकर न सिर्फ माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं, बल्कि राह चलते श्रद्धालु और आम लोग भी उन्हें देख कर नमन कर रहे हैं,
यह सच है कि आज भी श्रवण कुमार जैसे बेटे हमारे देश और समाज में हैं, जो अपनी श्रद्धा, सेवाभाव और संस्कारों से पूरे समाज के लिए मिसाल बन रहे हैं।
कछला से एटा होते हुए जलेसर से गुजरते हुए किया भावनात्मक सफर तय,
श्रद्धा, सेवा और संस्कार की मिसाल बने दो युवा — जय भोलेनाथ का उद्घोष करते हुए तय कर रहे है अपनी मंजिल।
बाइट - राजकुमार (बेटा)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 19, 2025 11:33:14Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या मे दशरथ पथ का निर्माण तेजी से चल रहा है। दशरथ पथ का 15 हस्त और 15 शस्त्र मुद्राएं स्वरूप निखारेंगी। बन रहे दशरथ पथ के डिवाइडर पर 6 फीट ऊंचे 30 पिलर बनाएं जायेंगे। पिलर पर हस्त और शस्त्र मुद्रा की स्थापना की जायेगी। दशरथ पथ से गुजरने वाले राहगीरों और श्रद्धालुओं के लिए यह मुद्राएं आकर्षण का केंद्र होंगी। धर्म पथ के पास NH 27 पर स्थित साकेत पेट्रोल पंप से होते हुए बिलव्हारि घाट तटबंध के समानांतर दशरथ समाधि होते हुए पूरा बाजार में अंबेडकरनगर हाईवे से जुड़ने वाले 15 किलोमीटर लंबे दशरथपथ का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दशरथ पथ पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी जमीन खरीदी है। इसी पथ पर हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किष्किंधा वन की सौगात देते हुए त्रिवेणी वाटिका की स्थापना की थी। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दशरथ पथ को धर्म पथ की तर्ज पर भव्य स्वरूप देने की तैयारी शुरू कर दी है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हस्त और शस्त्र मुद्रा तैयार करने के लिए कलाकार का भी चयन हो चुका है।
Byte - अश्वनी पांडे, वीसी अयोध्या विकास प्राधिकरण
0
Share
Report
NJNitin Jhawar
FollowJul 19, 2025 11:33:08Khandwa, Madhya Pradesh:
ग्राम जसवाड़ी से कावड़िया ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग बाबा को जल अर्पित करने के लिए निकले ग्राम जवादी से सैकड़ो की संख्या में कावड़िया जल लेकर पैदल डीजे की धुन पर भोले बाबा की मस्ती में नाचते गाते 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए रवाना हुए सोमवार सुबह 9:00 बजे ओंकारेश्वर पहुंचकर बाबा को जल अर्पित करेंगे शनिवार दोपहर 12:00 बजे उक्त कावड़िया को जत्था खंडवा पहुंचा इस दौरान यात्रा व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस जवान भी लगे रहे
0
Share
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 19, 2025 11:33:02Hapur, Uttar Pradesh:
रील बनाने और फेमस होने के लिए लोग इन दिनों क्या-क्या नहीं कर रहे है. एक ओर जहां राजू कलाकार पत्थर बजाकर गाने के साथ रातों-रात फेमस हो गया, तो वहीं अन्य दूसरे लोग भी फेमस होने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल ले रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो हापुड़ जिले से भी सामने आया है. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ी में एक युवक ने फेमस होने के लिए अपनी अनोखी कलाकारी दिखाई है. युवक एक बाइक पर अपने चार दोस्तों के साथ सफर कर रहा है. जब चौथे दोस्त को बाइक की सीट पर जगह नहीं मिली, तो तीसरे ने उसे अपने कंधे पर ही बैठा लिया. अब इन बाइक सवार युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी इस वीडियो पर दे रहे हैं.
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 19, 2025 11:32:53Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 19/7/2025
संभल । रास्ते में गाय बांधने के विवाद को लेकर सगे भाइयों के बीच हुए झगड़ा ।
झगड़े के दौरान एक भाई की हार्ट फेल होने से मौत ।
शख्स की मौत से परिवार में मचा कोहराम , घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्ट मार्टम जांच को भेजा , घटना की जांच में जुटी ।
बहजोई कोतवाली इलाके के अजीनाबाद गांव की घटना ।
खबर से संबंधित विजुअल
बाइट नहीं है अभी
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 19, 2025 11:32:40Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
उन्नाव में बड़ी वारदात से हड़कंप।
घात लगाए बैठे युवक ने युवती पर चाकू से किया वार।
घर से काम को निकली थी युवती, युवक ने चाकू से किया वार।
ताबड़तोड़ हमले से गंभीर रूप से घायल हुई है युवती।
परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया था भर्ती, गंभीर हालत में कानपुर रेफर।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, युवक की तलाश जारी।
सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले का मामला।
बाइट: घायल युवती की माँ
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 19, 2025 11:32:27Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में गोरखपुर नगर निगम ने मारी बाजी, देश में चौथा व प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।
गोरखपुर महानगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता के लिए किए गए बेहतरीन कार्यों की बदौलत नगर निगम गोरखपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए देशभर के 101 शहरों में चौथा व प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर पर 3 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाली श्रेणी में निगम को यह उपलब्धि हासिल हुई है। स्वच्छता सर्वेक्षण की यह रैंकिंग में पिछले वर्ष की तुलना में 18 रैंक का सुधार आया है। इसके अलावा नगर निगम गोरखपुर ने तीन और राष्ट्रीय उपलब्धियां भी हासिल की है। निगम को सफाई कर्मचारी की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिकोण से किए गए इंतजाम के लिए स्वच्छता मित्र सुरक्षा शहर की श्रेणी में देश भर में तीसरा रैंक हासिल किया है। वहीं ठोस अपशिस्ट प्रबंधन के लिए गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार रैंकिंग और अपशिष्ट पानी के पुन इस्तेमाल और अन्य इंतजाम के लिए वाटर प्लस सिटी का दर्जा भी हासिल हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी इन उपलब्धियां के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार दिया।
आज दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने पर नगर आयुक्त का भव्य स्वागत किया गया।
बाईट- गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरावल ने इस उपलब्धि के लिए नगर वासियों को बधाई दी है उन्होंने कहा कि उन नगर वासियों के सहयोग से आज गोरखपुर नगर निगम को यह पुरस्कार मिला है।
बाईट- गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त।
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 19, 2025 11:32:21Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाशों को किया गिरफ्तार,
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से कई जगह की गई चोरी का माल हुआ बरामद,
1 बाइक, सोने चांदी के जेवरात और 7320 रुपए कैश के साथ एक तमंचा व दो कारतूस समेत अन्य सामान बरामद,
पकड़े गए बदमाश आए दिन घरों में सेंधमारी कर चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को देते थे अंजाम,
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर भेजा जेल,
जालौन की आटा थाना पुलिस ने गढ़ा चौराहे के पास से की गिरफ्तारी।
बाइट:- अवधेश कुमार सिंह--सीओ कालपी
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 19, 2025 11:32:01Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
बाइट राकेश सिंह कैबिनेट मंत्री
बाइट हेमंत खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष
0
Share
Report
MJManoj Jain
FollowJul 19, 2025 11:31:53Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिला अस्पताल परिसर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर शनिवार को एक बड़ा प्रशासनिक विवाद खड़ा हो गया। तहसीलदार सुनील पाटिल और डॉक्टर के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दीं। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक तहसीलदार पर कानूनी कार्रवाई नहीं होती, वे इलाज शुरू नहीं करेंगे।
कैसे शुरू हुआ विवाद
शनिवार तहसीलदार सुनील पाटिल, जिला अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना के मौके पर उपस्थित नहीं होने से तहसीलदार ने नाराजगी जताई। तहसीलदार की नजर वहां उग रहे गांजे के पौधों पर पड़ गई। अस्पताल परिसर में गांजे के पौधे देखकर तहसीलदार भड़के। इसी दौरान आरएमओ डॉ. गोविंद पाटीदार से बहस हो गई, जो धीरे-धीरे तीखी कहासुनी में बदल गई। डॉक्टर का आरोप है कि तहसीलदार ने गाली-गलौज की और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
डॉ. गोविंद पाटीदार ने बताया, "मैं सिविल सर्जन को फोन पर जानकारी दे रहा था तभी तहसीलदार ने मोबाइल छीनने की कोशिश की और अपशब्द कहे।"
वहीं, डॉ. सचिन नायक सहित अन्य चिकित्सकों ने एसडीएम मनीषा वास्कले को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार पर एफआईआर की मांग की।
डॉक्टरों का प्रदर्शन, थाने के बाहर दिया धरना
विवाद के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज बंद कर दिया और विरोध स्वरूप कोतवाली थाने पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने करीब 15 से 20 मिनट तक धरना दिया। बाद में एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और डॉक्टर्स से चर्चा की। इसके बाद डॉक्टरों ने ज्ञापन सौंपा और कानूनी कार्रवाई की मांग दोहराई।
पटवारी संघ का तहसील परिसर में धरना
इधर, मामले ने और तूल पकड़ लिया जब पटवारी संघ तहसील परिसर में धरने पर बैठ गया। तहसीलदार के समर्थन में राजस्व विभाग के कई कर्मचारी और अधिकारी वहां एकत्रित हुए। संघ ने डॉक्टरों के आरोपों को गलत बताते हुए तहसीलदार के पक्ष में प्रदर्शन किया।
तहसीलदार ने क्या कहा?
इस मामले में तहसीलदार सुनील पाटिल ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा,
"यह विवाद का मामला नहीं है। हम एसडीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गए थे। सिविल सर्जन को फोन किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। बाद में कुछ लोग जींस-टीशर्ट में आए और वीडियो बनाते हुए कार्रवाई में बाधा डालने लगे। वहाँ गांजे जैसे कुछ पौधे भी लगे हुए दिखे जिन्हें हटाया गया। यह पूरा विवाद कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा पैदा किया गया है। डॉक्टरों को काम बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्होंने मरीजों की सेवा का संकल्प लिया है।
बाईट-01 सुनील पाटिल तहसीलदार शाजापुर
बाईट-02 डॉ गोविंद पाटीदार
बाईट-03 डॉ सचिन पाटीदार आरएमओ जिला अस्पताल शाजापुर
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 19, 2025 11:30:44Sikar, Rajasthan:
\\BKGR के लिए\\B
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
सेवानिवृत्ति DGP डॉ.रवि प्रकाश महरड़ा का सम्मान
आदीवासी मीणा सेवासंघ तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा ने के नेतृत्व
में पदाधिकारियों ने किया सम्मान,साफा माला पहनाकर किया सम्मान,बैण्डबाजों व ढ़ोल नगाड़ों के साथ सम्मान,51 किलो की माला पहनाकर समाज की ओर से किया गया सम्मान,डॉ.माधव सिंह सहित समाज के पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन रहें मौजूद
एंकरः श्रीमाधोपुर शहर में आज राजस्थान पुलिस व एसीबी के सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश महरड़ा का आदिवासी मीणा सेवा संघ की ओर से भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों ने साफा, माला और 51 किलो की विशाल माला पहनाकर महरड़ा का सम्मान किया। इस दौरान डीजे, बैंड-बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। समारोह में डॉ.माधव सिंह सहित समाज के अनेक वरिष्ठपदाधिकारी व प्रबुद्धजन मौजूद रहे। वक्ताओं ने डॉ. महरड़ा की निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ सेवाओं की सराहना की और उन्हें समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।सम्मान समारोह के दौरान डॉ. महरड़ा ने समाज की एकता, शिक्षा व विकास पर बल देने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 19, 2025 11:30:32Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
भावा में पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़-मारपीट का मामला,
मामले में कांकरोली पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार,
इस प्रकरण में एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से है दूर,
पुलिस ने आरोपितों द्वारा वारदात में इस्तेमाल कार भी की जप्त,
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम देना किया कबूल,
कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में एक दिन पहले पेट्रोल पंप पर हुई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अब भी फरार बताया जा रहा है। घटना राजसमंद जिले के भावा क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप की है, जहाँ पेट्रोल भरवाने के दौरान कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने पंप पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। इस मामले में कांकरोली थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।पुलिस ने आरोपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी ज़ब्त कर लिया है। थानाधिकारी हंसाराम सिरवी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे भी पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
NJNitin Jhawar
FollowJul 19, 2025 11:26:24Khandwa, Madhya Pradesh:
नागचुन तालाब क्षेत्र में डूबने से दो नाबालिकों की मौत मोघट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागचुन तालाब में भैंस चराने गए दो बच्चे नहाने के दौरान तालाब में डूब गए घटना की जानकारी लगते तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे एवं मोघट पुलिस नागचुन तालाब पहुंची तत्काल 108 के ड्राइवर दुर्गेश धीमान ईएमटी मनोज कुमार मदुरई के द्वारा उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी लगते ही तत्काल लोग जिला अस्पताल पहुंचे यहां स
1
Share
Report
NNNEELESH NKD
FollowJul 19, 2025 11:20:28Moth Rural, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ताड़ौल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक किसान ने अपने ही खेत में बिरिया के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रविकांत दोहरे पुत्र लालता प्रसाद दोहरे (निवासी ग्राम ताड़ौल) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह रविकांत घर से यह कहकर निकले थे कि वह खेत पर फसल देखने जा रहे हैं।
6
Share
Report