Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

दिल्ली से वृंदावन तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आठवें दिन भव्य स्वागत

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 14, 2025 09:50:29
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा -- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिल्ली से वृंदावन तक निकल जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आठवें दिन भी जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. आठवीं दिन कोसीकला की मंडी से यह सनातन पदयात्रा शुरू हुई टोकरी 15 किलोमीटर आगे चलकर पड़ाव तक पहुंची. सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में आम लोगों से लेकर खास लोगों तक मौजूद रहे. छत्रपति यात्रा में कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद रही जिनमें मुख्यत राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलने पहुंचे. दिल्ली से मथुरा तक निकल जा रही है सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में कई बार बागेश्वर धाम पिता जी सर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तबीयत भी खराब हुई और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की पूर्व में भी सलाह दी है,लेकिन सनातन प्रेमियों के जोश को देखकर ना तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पर पर यात्रा में रुके हैं और ना ही सनातन यात्रा में चल रहे सनातन प्रेमियों के. नेशनल हाईवे पर यात्रा के दौरान गांव अजीजपुर के समीप धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वास्थ्य मैं नरमी देखने को मिली और वह कई जगह यात्रा के दौरान नेशनल हाईवे पर ही लेट गए. अजर्न यात्रा में चल रहे महंत राजू दास, बद्रीनाथ वाले महाराज बाल योगेश्वर दास, व अन्य लोग महाराज जी को हवा करते दिखाई दिए. पदयात्रा के दौरान बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सामाजिक समरता हिन्दू एकता के लिए आज आठवा दिन है.150 करोड़ भारतीयों की 150 किलोमीटर की पदयात्रा है. देश में छुआछूत भेदभाव खत्म करने की पदयात्रा है. लाखों हिंदू एकजुट होकर इसका स्वागत कर रहे हैं. विचारों को अपने मन में संकल्प के रूप में लेकर जा रहे हैं. दिल्ली की घटना को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कहीं ना कहीं देश का दुर्भाग्य है, दंगाई आतंकी मजहबी कोम के बहुत लोग हैं, जिनकी शिक्षा नीति में देश में बम धड़का फड़का करने वाले लोग है. हम सनातनी लोग नारियल फोड़ते हैँ, इस देश में कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी विचारधारा बम फोड़ने की है. मुसलमान भाई भी हमारे हैं हम यही कहेंगे कि आप अपनी शिक्षा नीति में सुधार करें. आतंकवादी आपके यहां से ना निकले अब्दुल कलाम आपके यहां से निकले. मेवात क्षेत्र में हिंदुओं की संख्या कम होने पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि 150 गांव में हिंदू घाट रहे हैं वहां पर हिंदू बढ़ाने चाहिए tt धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
177
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 14, 2025 11:45:15
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन बिहार में एनडीए की लगातार बढ़त को लेकर जालौन में भाजपाइयों में खुशी का माहौल, सदर विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़ों पर किया डांस, ढ़ोल नगाड़ों पर डांस कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार, सैकडों की संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत पर जताई खुशी, भाजपा कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह, बीजेपी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित का बयान: बिहार तो सिर्फ अभी एक झांकी है बंगाल अभी बाकी है, जालौन के उरई स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार। बाइट:- उर्विजा दीक्षित--BJP जिलाध्यक्ष बाइट:- गौरीशंकर वर्मा--सदर विधायक, उरई
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 14, 2025 11:44:55
Jhajjar, Haryana:बिहार के बदलाव की जीत है एनडीए को मिला भारी बहुमत। विचार, विचारधारा और विकास को मिला है जनादेश। हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया ने बिहार चुनावों की जीत पर कहा बहादुरगढ़ में। डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को बधाई देने पहुंचे सतीश पुनिया। आर्यन मान के निवास पर पत्रकारों से की बात। राजनीति में हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य की कही बात। कहा प्रधानमंत्री ने 1 लाख से ज्यादा युवाओं को राजनीति में बढ़ावा देने की कही थी बात। बिहार चुनाव को लेकर बोले पुनिया: बिहार के विकास को रफ्तार देने का चुनाव था, जिसे जनता ने स्वीकार किया है। सतीश पुनिया ने विपक्ष को नसीहत—संगठन में सुधार करें और देश के मुद्दों पर उदारता दिखाएं। कहा कांग्रेस के पास नहीं है संगठन, राहुल का पगफेरा भी ऐसा है कि जीत नसीब होती ही नहीं। पुनिया ने कहा कि एनडीए ने बिहार में जंगलराज की जगह विकासराज की स्थापना की। बिहार की विकास दर 11 प्रतिशत और हर गांव में बिजली दी गयी एनडीए सरकार ने। हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष के जल्द बदलाव का संकेत दिया पुनिया ने। कहा- बिहार के चुनाव का इंतजार था शायद। बूथ स्तर से जिला स्तर पर संगठन का काम हो चुका पूरा। प्रदेशाध्यक्ष को लेकर निकट भविष्य में जैसा पार्टी हाईकमान का आदेश होगा वैसा किया जाएगा। हमारी तरफ से पूरी तैयारी है。
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Nov 14, 2025 11:43:24
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत मोबाइल दुकान में हुई लाखों रूपये के मोबाइल चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी गए 31 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, साथ ही मुख्य आरोपी मोबाइल चोर और चोरी का मोबाइल खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 31 अक्टूबर की रात को कोतमा स्थित मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 30 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज, मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने चोरी के पूरे नेटवर्क को ट्रैक करना शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी में शामिल आरोपी गुलशन कुमार जायसवाल पिता दिवाकर जायसवाल उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बिलटूकुरी थाना जैतपुर, जिला शहडोल चोरीशुदा मोबाइल बेचने के लिए बैकुंठपुर, छत्तीसगढ़ गया है। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 30 मोबाइल बरामद किए। आरोपी गुलशन जायसवाल का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वह वर्ष 2022 में जैतपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में भी जेल जा चुका है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 14, 2025 11:42:29
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 14, 2025 11:41:19
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार की सियासत में एक बार फिर 2025 से 2030, फिर से नीतीश! शुरुआती रुझानों ने जैसे ही रफ़्तार पकड़ी, बिहार की राजनीतिक हवाओं में एनडीए का परचम लहराता दिखाई देने लगा. महागठबंधन पर एनडीए की जबरदस्त बढ़त ने पूरे राज्य का माहौल गर्म कर दिया है. नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कर्मभूमि यहाँ तो मानो एनडीए की लहर नहीं, सुनामी दौड़ती दिख रही है. जिले की लगभग सात सीटों पर एनडीए को मजबूत बढ़त मिलती दिख रही है और इसी के साथ नीतीश कुमार के समर्थकों में जश्न का माहौल चरम पर है. हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कल्याण बीघा यानी मुख्यमंत्री का पैतृक गांव आज सच में राजनीति नहीं, त्योहारों का केंद्र बना हुआ है. ढोल-नगाड़ों की थाप और पटाखों की गूंज के बीच ग्रामीणों के चेहरों पर सिर्फ एक ही विश्वास इस बार भी नीतीश कुमार ही बिहार को आगे बढ़ाएंगे. ग्रामीण महिलाओ ने कहा हमने 2025 -2030 फिर से नीतीश का नारा दिया था और आज रुझान बता रहे हैं कि बिहार हमारा वही भरोसा निभाने जा रहा है. खास बात यह है कि इस उत्साह में महिलाओं की भूमिका सबसे आगे दिख रही है. ग्रामीण महिलाओं का साफ कहना है कि नीतीश कुमार की सामाजिक और विकासात्मक नीतियों ने उन्हें नई ताकत दी है और उम्मीद भी. आज हम सबको फिर गर्व हो रहा है. हमारे गांव का बेटा फिर से बिहार की बागडोर संभालने जा रहा है. कल्याण बीघा में माहौल यह है कि मानो होली और दीपावली दोनों एक साथ उतर आई हों रंग, रोशनी और जोश का ऐसा संगम जैसे पूरे गांव ने पहले से ही जश्न को तैयार रखा है. नालंदा विधानसभा के सभी सातों सीटों पर एनडीए की जीत नजर आ रही है
0
comment0
Report
DPDhaval Parekh
Nov 14, 2025 11:39:45
Navsari, Gujarat:नवसारी के बिलिमोरा शहर में रहने वाले शर्मा परिवार की बहू को आधी रात को एक रहस्यमयी सपना आया, जिसमें कहा गया, "तुम्हारे पति की बलि दे दी गई है, अपने बच्चों, अपने ससुर की बलि दे दो और फिर खुद फांसी लगाकर मर जाओ।" माथे पर कुमकुम का बड़ा टीका और खुले बाल लेकर रणचंडी बनकर सुनीता ने पहले अपने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर अपने ससुर की छाती पर बैठकर उन्हें मारने की कोशिश की। मौके पर पहुंची बिलिमोरा पुलिस ने दरवाजा तोड़कर हत्यारी मां को गिरफ्तार कर जांच तेज की है। बिलिमोरा शहर से सटे देवसर गांव के मुख्य मार्ग पर महाराजा अपार्टमेंट के बी विंग की तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 301 में शिवकांत शर्मा अपनी पत्नी सुनीता, माता-पिता और दो बच्चों हर्ष और वेद के साथ रहते हैं। शिवकांत को टाइफाइड होने के कारण तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बीती रात शिवकांत की मां खुर्शीबेन अपने बेटे के साथ अस्पताल में रहीं, जबकि सुनीता अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर थीं और ससुर इंद्रपाल भी घर पर थे। रात में सुनीता अपने बाल खुले रखे और सिर पर कुमकुम से बना बड़ा टीका लगाकर अपने ससुर की छाती पर बैठ गई और "नहीं छोडूंगी, बोली मार डालूंगी" बोलते हुए अनपढ़ जानलेवा हमला बोल दिया। बहू को ऐसी हालत में देखकर इंद्रपाल सदमे में आ गया और किसी तरह उससे छूटकर घर से बाहर निकल गए। ससुर के घर से जाते ही सुनीता ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इंद्रपाल ने पड़ोसी की मदद से अपने बेटे शिवकांत को फोन करके घटना की जानकारी दी। उसी समय किसी ने बिलिमोरा पुलिस को सूचना दी और पुलिस व शिवकांत दोनों फ्लैट पर पहुँचे। जब फ्लैट का दरवाजा टूटा तो लोग सुनीता को देखकर दंग रह गए। सुनीता अपने बड़े बेटे हर्ष के शव पर खुले बाल, कुमकुम का टीका लगाए बैठी थी, जबकि छोटा बेटा देव उसके बगल में लेटा हुआ था। साथ ही, बाघ पर सवार माँ की एक तस्वीर भी बेडरूम पर पड़ी थी। पुलिस ने सुनीता को शांत किया और उससे पूछताछ की। उसने एक रहस्यमयी आवाज सुनी और कहा कि उसी आवाज के आदेश पर उसने बच्चों को मार डाला है। पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलिमोरा के मेंगुशी अस्पताल भेजा और हत्यारी माँ सुनीता को गिरफ्तार कर FSL की मदद से जांच आगे बढ़ाई है। बाइट: भागीरथ सिंह गोहिल, पुलिस उपाधीक्षक, चिखली डिवीजन, नवसारी; बाइट: बिलिमोरा पुलिस की प्रारंभिक जाँच से यह निष्कर्ष निकला है कि हत्यारी माता सुनीता शर्मा मानसिक रूप से बीमार या अति अवसादग्रस्त हो सकती है। पुलिस में दर्ज शिकायत के आधार पर, सुनीता कुछ दिनों से अपने परिजनों को बता रही थी कि पिछले कुछ दिनों से उसे बुरे सपने आ रहे हैं और रहस्यमयी आवाज़ें सुनाई दे रही थीं। अपने दोनों प्यारे बच्चों की हत्या और कल रात अपने ससुर इंद्रपाल पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसने जो बातें कही, वे भी सुनीता के अंधविश्वास या तांत्रिक क्रियाओं में लिप्त होने की ओर इशारा करती हैं। क्योंकि जब परिजनों और पुलिस ने रात में सुनीता से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे एक सपना आया था और एक रहस्यमयी आवाज़ सुनाई दी थी, जिसमें कहा गया था, "तुम्हारे पति की बली ले ली गई है, अब तुम अपने दोनों बच्चों की बली देकर खुद भी फांसी लगा लो." इसी आदेश का पालन करके उसने बच्चों की हत्या कर दी और अपने ससुर को भी मारने की कोशिश की। बाइट: इंद्रपाल शर्मा, सुनीता के ससुर, बिलिमोरा, नवसारी; बाइट: भागीरथ सिंह गोहिल, पुलिस उपाधीक्षक, चिखली संभाग, नवसारी; गुजराती फिल्म वश और हाल ही में रिलीज़ हुई वश 2 और उसकी हिंदी में बनी शैतान फिल्म में नायिका को सम्मोहित करके अपराध करवाए जाते थे। सुनीता शर्मा के मामले में, हो सकता है कि वह मानसिक विकार या हाइपर डिप्रेशन की शिकार रही हो, लेकिन जिस तरह से घटना घटी और पुलिस पूछताछ में सुनीता ने जो जवाब दिए, उससे लगता है मानो सुनीता ने किसी अज्ञात शक्ति के प्रभाव में आकर इतनी गंभीर घटना को अंजाम दिया हो, जिस बात ने बिलिमोरा शहर में भी तूल पकड़ लिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने तांत्रिक अनुष्ठान, अंधविश्वास या हाइपर डिप्रेशन समेत सभी दिशाओं से जाँच तेज कर दी है।
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 11:39:45
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन बिहार में एनडीए की लगातार बढ़त को लेकर जालौन में भाजपाइयों में खुशी का माहौल, सदर विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़ों पर किया डांस, ढ़ोल नगाड़ों पर डांस कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार, सैकडों की संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत पर जताई खुशी, भाजपा कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह, बीजेपी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित का बयान: बिहार तो सिर्फ अभी एक झांकी है बंगाल अभी बाकी है, जालौन के उरई स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार। बाइट:- उर्विजा दीक्षित--BJP जिलाध्यक्ष बाइट:- गौरीशंकर वर्मा--सदर विधायक, उरई
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 14, 2025 11:39:14
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा में पूर्व CSP से जुड़े विवादित भूमि मामले को लेकर आज सैकड़ों व्यापारियों का आक्रोश खुलकर सामने आया। नाराज़ व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पूर्व CSP द्वारा विवादित जमीन पर बाउंड्री टूटवाने और दबाव बनाने जैसी गंभीर गतिविधियाँ की गईं, जिसके खिलाफ लंबे समय से विरोध जताया जा रहा है। आज व्यापारी बड़ी संख्या में एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और न्याय दिलाने की मांग दोहराई। ज्ञापन में प्रशासन से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है। विवाद बढ़ने के बाद शहर में यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया है।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Nov 14, 2025 11:38:59
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top