Back
भगवतीपुर मे मार्ग पर हुए जल भराव और कीचड़ से ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
Karhal, Uttar Pradesh
भगवतीपुर मे मार्ग पर हुए जल भराव और कीचड़ से ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
ग्रामीणों ने कीचड़ मे खड़े होकर किया प्रदर्शन
गाँव निवासी अवनीश चौहान, हरकत सिंह, किशोर बाथम, बीरेंद्र, बृजेश, रवि, सौरभ,, अंकित, गजेंद्र, विजयपाल, चंद्रप्रकाश, किशोरी लाल समेत तमाम लोगों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की
11
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RNRandhir Nidhi
FollowJul 20, 2025 03:32:49Gumla, Jharkhand:
*सिसई फोरलेन लूटकांड का खुलासा, बोलेरो और पिकअप समेत लाखों का माल बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार*
गुमला - सिसई फोरलेन पर हुए बहुचर्चित लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश। गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई बोलेरो, पिकअप वाहन और करीब 2 लाख रुपये मूल्य के किराना सामान को बरामद कर लिया है।
यह सनसनीखेज वारदात 12 जुलाई की रात करीब 9:15 बजे की है, जब लाल पंडरिया बाइपास पर गुमला की ओर आ रही एक सफेद पिकअप को बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों ने रोक लिया था। पिकअप में राशन सामग्री लदी थी। अपराधियों ने चालक दिलीप सिंह के साथ मारपीट की और वाहन समेत सारा सामान लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद चालक द्वारा सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। 18 जुलाई को गुप्त सूचना मिली कि बेड़ो थाना क्षेत्र में चार संदिग्ध बोलेरो वाहन से भागने की कोशिश कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान –
पुने उरांव (28 वर्ष) – हुलसी गांव
कालेश्वर गोप उर्फ क्लेश गोप (34 वर्ष) – मासू गांव
मनोज उरांव (26 वर्ष) – जरिया सिंगवार टोली
मनोज महली (38 वर्ष) – कटरमाली गांव
चारों ने लूट में अपनी संलिप्तता कबूल की है।
पकड़े गए मनोज उरांव पर हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के 9 संगीन मामले बेड़ो थाना में दर्ज हैं। वहीं पुने उरांव पर भी तीन गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।
छापामारी टीम में शामिल थे –
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार दास, प्रमोद कुमार, आशीष कुमार समेत तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान।
वाइट - सुरेश प्रसाद यादव
एसडीपीओ गुमला
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 20, 2025 03:32:43Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
देवघर नगर थाना क्षेत्र के शीतल मलिक रोड में अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एक युवक के पैर में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में उसे देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहां उसके पैर से गोली निकाल दी गई है और युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है घटना के संदर्भ में घायल युवक के परिजन ने बताया कि वह न्यू कॉलोनी रामपुर का रहने वाला है और रात को शिवगंगा घाट जा रहा था वह पुरोहित का काम करता है और रात में अपने पिता का हेल्प करने के लिए से शिवगंगा घाट जा रहा था किसी क्रम में शीतल मलिक रोड के समीप एक बाइक पर दो-तीन लड़के सवार होकर उसके करीब पहुंचे और गोली चला दी जिससे उसके पैर में गोली लगी वह इस अवस्था में अपने घर की ओर गया और घर में सभी को बताया इसके बाद सभी लोग उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे वहीं घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दे दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है
बाइट परिजन
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 20, 2025 03:32:36Bihar:
समस्तीपुर में आम तोड़ने से मना करने पर एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मारपीट।तीनों जख्मी अस्पताल में भर्ती ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव में आम तोड़ने की मनाही करने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया है ।जहां तीनों जख्मी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।तीनों जख्मी की पहचान समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी चंद्रकांत सिंह के 53 वर्षीय पुत्र मुनचुन सिंह , वरिष्ठ सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गौरभ कुमार और मुन्ना सिंह के 17 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस की 112 की टीम ने मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की है । वही तीनों जख्मी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे ग्रामीण ऋतुराज कुमार का बताना है कि मुनचुन सिंह आम का बगीचा खरीदे हुए थे उसी की रखवाली चाचा भतीजा मिलकर करते हैं। वही गांव के ही एक लड़के के द्वारा आम तोड़ने पर मनाही करने पर आसपास के लोगों के द्वारा जमकर मारपीट की गई है जिसमें यह तीनों जख्मी हो गए । इस संबंध में समस्तीपुर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह का बताना है कि घटना की सूचना पर 112 की टीम घटनास्थल पर गई थी ।पूछताछ की गई है ।एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी बताए गए हैं ।सभी एक ही परिवार के हैं ।जख्मी के परिवार वालों की ओर से अब तक आवेदन नहीं दिया गया है ।आवेदन देने पर पारित कार्यवाही की जाएगी
वाइट :ऋतुराज कुमार,जख्मी के रिश्तेदार
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 20, 2025 03:32:16Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग – फतेहपुर में 450 किलो लहन नष्ट, आबकारी टीम की संयुक्त दबिश
एंकर – फतेहपुर के आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 खागा तथा थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत ग्राम चक चमरूपुर व दावतपुर में औचक दबिश दी गई। दबिश के दौरान टीम ने मौके से कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 450 किलोग्राम लहन बरामद की। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई के क्रम में कुल 3 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना सुल्तानपुर घोष में पंजीकृत कराए गए हैं।
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 20, 2025 03:31:14Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र में पुलिस ने लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बुदाना रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके और भागने लगे। पीछा करने पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई, जिसके बाद खुद को घिरा पाकर दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप पुत्र सुनील निवासी सीमापुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, लूटी गई चैन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने 3 जुलाई को मोदीनगर स्टील फैक्ट्री के पास एक महिला से चैन लूटने की बात कबूल की है। पुलिस के मुताबिक, संदीप के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में लूट-छिनैती से जुड़े कुल 32 मुकदमे दर्ज हैं। उसके फरार साथी की तलाश जारी है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बाइट ज्ञान प्रकाश राय एसीपी मोदीनगर
शॉट्स
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 20, 2025 03:31:02Bundi, Rajasthan:
बूंदी
जिले के नैनवा उपखंड हिंडोली उपखंड में बारिश के साथ ही पानी का जलजला देखा गया ।
बूंदी के रुणीजा घारदड़ी में किसान हनुमान चौपदार पानी के बीच खेत में फंस गए ।
जहां पर प्रशासन को अवगत करवाया तो, प्रशासन में एसडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना कराया ।
खेत से किसान हनुमान चौपदार को पानी के तेज बहाव वाले नाले से होते हुए , sdrf के जवानों द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया ।
तब जाकर किसान हनुमान चौपदार ने रात की सांस ली ।
कल शाम के समय हनुमान चौपदार अपने खेत पर गए थे, उसी समय बारिश का आना हुआ नाले में उफान आने के चलते वह खेत पर फंसे हुए थे।
आज sdrf में उन्हें रेस्क्यू कर सकुशल निकाला ।
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 20, 2025 03:30:28Bundi, Rajasthan:
लोकेशन बूंदी
संवाददाता राम फुल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56725
@ ramphool_mehra
जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
महादेव पुत्र छोटू लाल गिरफ्तार।
एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में हिंडोली थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने की कार्रवाई
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 20, 2025 03:30:21Ghaziabad, Uttar Pradesh:
देर रात कांवड़ यात्रा के बीच गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार देर रात दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक सवार कांवड़ियों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस की रफ्तार काफी तेज थी। यह एंबुलेंस एक निजी अस्पताल की बताई जा रही है। रात लगभग 12 बजे हरिद्वार की ओर जल लेने जा रहे युवक जैसे ही कादराबाद के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एंबुलेंस ने उनकी स्कूटी और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कई युवक उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस हादसे की पूरी जांच में जुटी है। सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान यह हादसा सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग में हार्ट की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए एंजियोग्राफी एनजीओप्लास्टि एवं पेसमेकर लगाने की सुविधा की शुरुआत सोमवार से शुरू कर दी जाएगी। आयुष्मान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्ड धारक ले सकेंगे निशुल्क सुविधा का लाभ। अस्पताल के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कार्डियोलॉजी की चिकित्सा से संबंधित पूर्वांचल में प्रथम उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त सिर्फ महाराजगंज जनपद नहीं बल्कि कुशीनगर सिद्धार्थ नगर देवरिया बलरामपुर बस्ती सिद्धार्थ नगर एवं पड़ोसी देश नेपाल के लोगों के अब महानगरों की तरफ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी किफायती दर में यहां बेहतर इलाज मिलेगा।
12
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:03:26Chhattisgarh:
लोकेशन - बलौदाबाजार
स्लग - हत्यारा गिरफ्तार
एंकर - बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र मे दो दिन पूर्व बोइरडीह मे बकरी चराने गए राजू यादव कि रक्त रंजीत शव समोदा नहर के पास मिला था पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर हत्या के मामले का खुलासा किया गया।पुरानी रंजिश पर से आरोपी द्वारा लोहे के भालानुमा हथियार से सिर में वारकर मृतक राजू यादव की हत्या कर दी गई थी।
मृतक राजू यादव बकरी भैस चराने के लिये गया था रात्रि तक वापस नहीं आने पर परिवार वालो ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने जाँच प्रारंभ किया तथा मृतक के परिजनों तथा ग्रामवासियों से भी विस्तृत पूछताछ कि इसी बीच सूचना मिली की मृतक का ग्राम के ही आरोपी तोरण कुर्रे से वाद विवाद हुआ था, जिस पर आरोपी तोरण कुर्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें घटना के संबंध में यह पता चला कि कुछ साल पूर्व मृतक राजू यादव द्वारा आरोपी तोरण कुर्रे के खेत को जानवरों द्वारा चरा दिया गया था, जिस पर आरोपी द्वारा मना करने पर मृतक द्वारा आरोपी से मारपीट किया गया था, जिस बात से आरोपी मृतक से रंजिश रखता था। साथ ही घटना के दिन आरोपी मृतक राजू यादव को समोदा नहर नाली के ऊपर भालानुमा लोहे की राड से प्राण घातक वार करते हुए मृतक कि हत्या कर दि ।
बाइट - अपूर्वा सिंह ( उप पुलिस अधीक्षक )
8
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 20, 2025 03:03:17Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में पिकअप बैन की चपेट में आने से जहां पत्नी की मौत हो गई वहीं पति भी घायल हो गया। घटना छोड़ाही थाना क्षेत्र के बखड्डा चौक के समीप की है । मृतक की पहचान छोड़ाही थाना क्षेत्र के बैंगा निवासी रामचंद्र पासवान की पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि रामचंद्र पासवान एवं आशा देवी दोनों बखड्डा चौक पर नाश्ते की दुकान चलाते हैं और वह दुकान खोलने के लिए जा रहे थे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप बैन ने जोरदार धक्का मारा जिससे आशा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट - रामचंद्र पासवान
0
Share
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 20, 2025 03:03:09Gumla, Jharkhand:
*गुमला की रागी क्रांति : दस दीदियों से शुरू हुई पहल बनी 3.5 करोड़ की ग्रामीण ब्रांड स्टोरी*
● *जोहार रागी मिशन ने बदली हजारों किसानों और महिलाओं की तक़दीर, बना आत्मनिर्भरता का राष्ट्रीय प्रतीक*
*गुमला।* झारखंड का गुमला जिला आज ग्रामीण नवाचार, महिला सशक्तिकरण और पारंपरिक कृषि उत्पादों के व्यवसायीकरण का राष्ट्रीय उदाहरण बन चुका है। महज दस दीदियों से वर्ष 2022 में शुरू हुआ जोहार रागी मिशन आज 35 हजार से अधिक किसानों और 514 महिला शेयरधारकों की जीविका का आधार और देशभर में ग्रामोदय से भारत उदय की सशक्त मिसाल बन गया है। इस मिशन का वार्षिक कारोबार 3.5 करोड़ रुपये को पार कर चुका है और यह सफलता केवल ग्रामीण महिलाओं के हाथों से संचालित एक आंदोलन के रूप में राष्ट्रीय मंचों पर पहचान बना रही है।
*एक दूरदर्शी प्रशासनिक सोच की शुरुआत, जो बनी एक जनांदोलन*
इस रागी मिशन की नींव तत्कालीन उपायुक्त सुशांत गौरव ने रखी थी, जिनकी प्रशासनिक दूरदृष्टि, नवाचार की समझ और ग्रामीणों के साथ गहरी संवेदनशीलता ने गुमला में पारंपरिक फसल मड़ुआ (रागी) को एक आधुनिक ब्रांड का रूप दे दिया। उनके नेतृत्व में मात्र 10 महिलाएं और 5000 किसान इस पहल से जुड़े और धीरे-धीरे यह प्रयास लगातार फैलता गया। बाद में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस पहल को और विस्तार देते हुए इसके बाजार ढांचे, प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेजिंग और ऑनलाइन ब्रांडिंग को सुदृढ़ किया। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) गुमला की टीम ने इसकी व्यावसायिक रणनीति, मार्केटिंग और आपूर्ति श्रृंखला को संबल प्रदान किया।
*514 महिला शेयरधारक, 35 हजार किसान, 3.5 करोड़ का टर्नओवर*
इस मिशन में अब तक 514 महिला शेयरधारक सक्रिय रूप से शामिल हैं और 35 हजार से अधिक किसान रागी की जैविक खेती से जुड़ चुके हैं। वर्ष 2024-25 के वित्तीय वर्ष में जोहार रागी ब्रांड ने 3.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है और इसकी उत्पाद श्रृंखला तथा बाजार पहुंच निरंतर विस्तृत हो रही है।
*स्वास्थ्य और स्वाद का संगम, पूरी तरह रसायनमुक्त उत्पाद*
जोहार रागी मिशन के सीईओ राहुल कुमार साहू बताते हैं कि सभी उत्पाद सौ फीसदी रागी से बने हैं जो न केवल स्वादिष्ट और पोषणयुक्त हैं बल्कि पूर्णतः रसायनमुक्त भी हैं। वर्तमान उत्पादों में शामिल हैं —रागी लड्डू, कुकीज, ठेकुआ, निमकी, मिक्चर, भुजिया, चिप्स, मसाला बुंदी और आटा। वहीं जल्द ही बाजार में उतरने वाले कुकीज के नए फ्लेवर हैं –चोकोफिल, मोरिंगा, बनाना, मैंगो, ऑरेंज, अलसी, जीरा और वेनिला। इसके अलावा चिप्स और मिक्चर के नए वेरायटी जैसे टोमैटो, चिल्ली, पेरिपेरी और खट्टा-मीठा लॉन्च की तैयारी में हैं। साथ ही रागी चुड़ा और नूडल्स पर भी कार्य प्रगति पर है।
*पोषण और पुनर्वास में रागी मिशन की भूमिका*
रागी मिशन अब स्वास्थ्य एवं पोषण मिशनों का भी हिस्सा बन चुका है। हिंडाल्को सीएसआर योजना के तहत घाघरा व विशुनपुर प्रखंडों में टीबी रोगियों को रागी लड्डू का नियमित सेवन कराया गया, जिससे 213 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हुए। इस सफलता को देखते हुए इस योजना को अब पूरे जिले में लागू करने की दिशा में कार्य हो रहा है।
*दीदियों की सफलता बनी राज्यभर में प्रेरणा*
गुमला की महिलाएं अब झारखंड के अन्य जिलों में प्रशिक्षणदाता के रूप में जा रही हैं। आरबीआई झारखंड ने इस मिशन को पूरे राज्य में मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में प्रस्तुत किया है। यह पहल अब महिला उद्यमिता का नया अध्याय लिख रही है, जहां ग्रामीण दीदियों ने अपने परिश्रम और समर्पण से पूरे राज्य की महिलाओं को प्रेरणा दी है।
*ग्लोबल मंचों पर गूंजा गुमला का नाम*
बीआईटी मेसरा में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन फूड केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी एंड प्रोसेस इंजीनियरिंग फॉर वेलनेस एंड हेल्थ में मिशन से जुड़ी कुंवारी बरवा ने भाग लिया और गुमला की सफलता को वैश्विक शोधकर्ताओं के सामने प्रस्तुत किया, जिसने देश-विदेश के विशेषज्ञों को प्रभावित किया।
*ऑनलाइन और शहरी बाजार में तेज़ी से विस्तार*
जोहार रागी मिशन के उत्पाद अब एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रागिमिशन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर उपलब्ध हैं। साथ ही रिलायंस स्मार्ट बाजार, रांची में हर बुधवार को इन उत्पादों की विशेष बिक्री होती है।
*मिलेट कैफे बना स्थानीय ब्रांडिंग का आकर्षण*
गुमला के जशपुर रोड स्टेडियम के समीप स्थित “मिलेट कैफे” इस मिशन का एक प्रमुख आउटलेट है। यहां पर रागी से बने लड्डू, कुकीज, मिक्चर सहित तमाम पैकेज्ड आईटम बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यही नहीं रागी आधारित समोसा, इडली, पीठा, पकौड़ी, आलू चॉप भी यहाँ परोसे जाते हैं। इन व्यंजनों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और स्थानीय ग्राहक इनका स्वाद लेने के लिए विशेष रूप से पहुंचते हैं।
*रागी मिशन को मिला राष्ट्रीय सम्मान, गुमला को मिली विशिष्ट पहचान*
गुमला की महिलाओं के श्रम, दीर्घदर्शी प्रशासनिक सोच और पारंपरिक कृषि नवाचार को मिलाकर जो रूप सामने आया है, वह अब राष्ट्रीय पहचान बन चुका है। यह मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित भी हो चुका है, जो इस बात का प्रमाण है कि एक छोटे जिले से उठी लहर देशभर में बदलाव की धारा बन सकती है।
*ग्रामोदय से भारत उदय की प्रेरक मिसाल*
गुमला का जोहार रागी मिशन केवल एक कृषि आधारित परियोजना नहीं, बल्कि यह प्रमाण है कि जब गांव की महिलाएं नेतृत्व करें, प्रशासनिक सोच और समर्थन उन्हें मिले और पारंपरिक संसाधनों को नवाचार से जोड़ा जाए तो कोई भी पिछड़ा क्षेत्र देश की आर्थिक और सामाजिक रीढ़ बन सकता है।
यह सफलता कहानी है संकल्प की, संघर्ष की, और उस नई क्रांति की जो ग्रामीण भारत के भविष्य को पुनर्परिभाषित कर रही है।
वाइट -
1 राहुल कुमार साहू
जोहार रागी मिशन के सीईओ
2 जोहार रागी मिशन महिला
3 जोहार रागी मिशन से जुड़ी महिला
4
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:02:41Chhattisgarh:
लोकेशन - बलौदाबाजार
स्लग - शराब कोचीया गिरफ्तार
एंकर - बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर थाना क्षेत्र मे सिद्ध बाबा रोड भाटापारा मे मुखबिर कि सुचना पर एक आदतन शराब बिक्री करने वाले को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, आरोपी प्रहलाद ध्रुव के पास देशी मसाला शराब बरामद किया गया । आरोपी अवैध रुप से शराब कि बिक्री करता था , जिसे आबकारी एक्ट तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। एस पी भावना गुप्ता के बलौदाबाजार जिले मे पदभार ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा समाधान सेल कि स्थापना की गयी है, जिस पर आम नागरिक आपराधिक गतिविधि, शिकायत , सुचना डे सकते है, जिसके चलते आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही की जाती है ।
बाइट - अमृत कुजूर ( उप पुलिस अधीक्षक )
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 20, 2025 03:02:32Saiki, Bihar:
स्लग/हत्या।
थाना सरसीवां पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर चार आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,
जमीन विवाद के चलते मृतिका के ही गोद लिये कलयुगी पुत्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की हत्या
मामले की मुख्य आरोपी भजनलाल कठौतिया ने अपनी पत्नि के साथ मिलकर मंझलीबाई को मारने के लिए
राजा कुर्रे से 40 हजार रूपये में हत्या करने का सौदा कर घटना को दिया अंजाम।
प्लास्टिक बोरी के धागे से बने गेरवा रस्सी से मृतिका की गला घोंटकर की गई थी हत्या ।
सभी आरोपीगण द्वारा मृतिका की हत्या कर अपराध को छिपाने के लिए दिया आत्म हत्या का रूप।
एंकर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा थाना क्षेत्र के पड़रीपाली गांव में 15 जुलाई को हुई वृद्ध महिला की संदिग्ध मौत अब हत्या में तब्दील हो गई है। शुरूआत में यह सामान्य मृत्यु मानी जा रही थी, लेकिन गले पर निशान देख हत्या की आशंका जताई गई थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्य चौंकाने वाले हैं और पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है।
वी.ओ.: दरअसल, मृतका मंझली बाई की मौत के बाद पुलिस ने एहतियातन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रिपोर्ट में महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, और पुष्टि हुई कि उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी।
जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी। जांच में यह बात सामने आई कि गांव के ही चार लोगों – भजनलाल, उसकी पत्नी नोनी बाई, राजा कुर्रे और साजन दास – ने मिलकर मंझली बाई की हत्या की साजिश रची थी।
मृतका और आरोपियों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन मंझलीबाई पुलिस में शिकायत करती थी जिस कारण इसी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची गई।
भजनलाल और नोनी बाई ने राजा कुर्रे को 40 हजार रुपए की सुपारी दी थी। राजा ने इस हत्या में साजन दास को भी शामिल किया और मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग सदमे में हैं।
बाइट/निमिषा पांडेय asp
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 20, 2025 03:02:26Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,,,
धारदार तलवार लेकर सड़क पर आतंक मचा रहा था युवक,,,
बुडगहन बस स्टैंड पर राहगीरों को डरा-धमका रहा था आरोपी,,,
बलौदा पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर किया गिरफ्तार,,,
आरोपी बलवंत भार्गव, पूर्व में मारपीट के मामले में जा चुका है जेल,,,
तलाशी में मिली धारदार तलवार, मौके पर ही जब्त,,,
आरोपी पर 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज,,,
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,
बलौदा थाना क्षेत्र के बुडगहन का मामला,,,
0
Share
Report