Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में दलित छात्रा का दिनदहाड़ा अपहरण, पुलिस ने छुड़ाकर कार जब्त कर ली

ADASHISH DWIVEDI
Nov 14, 2025 02:15:27
Hardoi, Uttar Pradesh
हरदोई में दिनदहाड़े स्कूल के बाहर दलित छात्रा का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, कार जब्त, अपहरणकर्ता फरार, तलाश तेज हरदोई में दिनदहाड़े अपहरण की वारदात ने सनसनी फैला दी। 14 वर्षीय दलित छात्रा को उसके स्कूल के बाहर से कार सवार चार युवकों ने अगवा कर लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्रा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ाया और उनकी कार को जब्त कर लिया।हालांकि मौका पाकर अपहरणकर्ता फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की ये वारदात है जहां गुरुवार को 10वीं कक्षा की छात्रा अपने स्कूल पहुंची थी।परिजनों के मुताबिक एक एक्सयूवी कार में सवार चार युवक हमजा,हुसैन,आकाश और बादल ने छात्रा को इशारे से बुलाया। जैसे ही वह उनके पास पहुंची,युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया और मौके से भाग निकले।इस दौरान छात्रा के साथ खड़ी एक दूसरी छात्रा ने पूरा वाकया देख लिया।उसने तुरंत स्कूल प्रबंधन को सूचना दी,जिसके बाद स्कूल ने छात्रा के परिजनों को फोन किया।परिजनों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज,गवाहों के बयानों और तकनीकी निगरानी के आधार पर तुरंत एक्शन लिया।कुछ ही देर में पुलिस ने छात्रा को कुछ दूर एक फार्म हाउस से बरामद कर लिया।छात्रा मानसिक रूप से वह आहत है।पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त एक्सयूवी कार को भी जब्त कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि अपहरणकर्ता सभी उनके ही मोहल्ले के निवासी हैं।छात्रा के पिता ने बताया कि हमारी बेटी ने हमें पहले भी इन युवकों के बारे में बताया था।हमजा और हुसैन उसे बार-बार परेशान करते थे।वे कहते थे कि 'हिंदू धर्म खराब है,मुस्लिम धर्म अच्छा है।अगर तुम हमारी बात नहीं मानोगी,तो तुम्हारे घरवालों को मरवा देंगे।अपहरणकर्ताओं ने उनकी बेटी के साथ बदतमीजी भी की है।पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण दलित उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस बारे में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापेमारी की जा रही हैं।जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
229
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNarendra Jaiswal
Nov 14, 2025 04:19:27
Jasa, Bihar:स्लग - कड़ी सुरक्षा में कैमूर की चार सीटों की मतगणना शुरू वियो - कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों—भभुआ, मोहनिया, चैनपुर और रामगढ़—के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। कुल 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाली यह मतगणना मोहनिया बाजार समिति परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार और पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला स्वयं पूरे प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। मतगणना स्थल पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी प्वाइंट पर पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। तीन qrt रिस्पॉन्स टीम लगातार गेट के बाहर पब्लिक कंट्रोल में लगी हुई है। किसी भी व्यक्ति को जांच के बिना अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। मतगणना कर्मियों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है ताकि प्रक्रिया की गोपनीयता और निष्पक्षता बनी रहे। ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष डायवर्जन जारी किया है। चांदनी चौक से बाजार समिति की ओर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी तरह रामगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को दसौती मोड़ और नहर मोड़ की ओर डायवर्ट किया गया है। कड़ी निगरानी और सख्त सुरक्षा के बीच मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से जारी है, और जिले की चारों सीटों का परिणाम आज शाम तक आने की संभावना है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Nov 14, 2025 04:19:07
Sonpur Kalan, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव के परिणामों के अटकलों के बीच अखिलेश यादव के बयान कि तेजस्वी सीएम बनने जा रहे है पर सियासत तेज हो गई है। यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ऐसा ही मुंगेरीलाल का हसीन सपना देख रहे हैं जो खुद वह यूपी में देख रहे हैं। यूपी में 38 साल बाद योगी सरकार ने अपनी सरकार को रिपीट किया है। नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रहा है और नीतीश जी ने बिहार को बदलने का काम किया है। बिहार के परिणाम का 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव पर पडने वाले असर पर कहा कि लगातार भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही है दिल्ली राजस्थान हरियाणा महाराष्ट्र हम लगातार जीत रहे हैं। आने वाले चुनाव में हम बिहार असम जीते जाएंगे और अप भी जीत जाएंगे 50 साल तक कोई नहीं आने वाला।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 14, 2025 04:18:40
Farrukhabad, Uttar Pradesh:बाल दिवस पर हकीकत का आईना: नेहरू के सपने और मासूमों का टूटता बचपनकभी पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बच्चों में देश का भविष्य देखा था। वे कहते थे—“आज के बच्चे कल का भारत हैं।” मगर 21वीं सदी की सच्चाई इस सपने से कहीं दूर होती जा रही है। शहरों की गलियों, नालियों और बाजारों में यह सपना हर रोज धूल फांकता नजर आता है।कहीं नालियों से कचरा बिनते मासूम हैं, तो कहीं होटल और दुकानों पर मजदूरी करते बच्चे। कोई स्कूल की किताबों से दूर जीवन की गणित सुलझाने में लगा है, तो कोई सोशल मीडिया की चमक में ‘रील’ बनाते हुए अपनी मासूमियत खो रहा है। सरकार की करोड़ों की योजनाओं और जागरूकता अभियानों के बावजूद बचपन आज भी श्रम और शोषण के बोझ तले दबा है।हर साल करोड़ों रुपये बाल कल्याण, शिक्षा और पोषण योजनाओं पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन इन योजनाओं का असर जमीनी स्तर पर कितना है—इसका उत्तर सड़क किनारे गुमटी पर बर्तन धोते बच्चे के चेहरे की थकान दे देती है। आंकड़ों में सफलता दिखती है, लेकिन सच्चाई जर्जर स्कूलों और टूटी चप्पलों में नजर आती है।बाल दिवस पर जब स्कूलों में नेहरू टोपी और गुलाब लगाए समारोह मनाए जा रहे हैं, तभी उसी शहर के किसी कोने में कोई मासूम अपने झोले में रद्दी भरता दिखाई देता है। सवाल यही है—क्या नेहरू का सपना बस भाषणों और फोटो तक सिमट गया है? क्या हम सब मिलकर इन मासूमों के बचपन को फिर से मुस्कान दे सकते हैं?बाल दिवस याद दिलाता है कि विकास तभी सच्चा है, जब कोई भी बच्चा किताबों और खिलौनों से वंचित न रहे। जब हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और संजीदा भारत के सपने में विश्वास कर सके।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 14, 2025 04:17:45
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में बिजली कंपनी ने बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। समाधान योजना के तहत सरचार्ज में छूट मिलने के बावजूद, 72 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। इन पर लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया था। शहर में यह कार्रवाई की गई। जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना का लाभ नहीं उठाया और अपने बकाया बिल जमा नहीं किए, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। समाधान योजना राज्य सरकार द्वारा उन उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है जो बिजली बिल की राशि जमा नहीं कर पा रहे हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने पर सरचार्ज में छूट मिल रही है। बागड़े ने चेतावनी दी कि यदि बकायादार निर्धारित समय-सीमा में बिल जमा नहीं करते हैं, तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान कर रहे हैं। वे गांव-गांव और उपभोक्ताओं के घर या खेतों तक पहुंचकर उन्हें योजना की जानकारी दे रहे हैं, ताकि वे इसका लाभ उठा सकें और उन पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो सके। योजना का पहला चरण 3 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी तक होगा। इस योजना में उपभोक्ताओं को सरचार्ज पर शत-प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Nov 14, 2025 04:17:27
Auraiya, Uttar Pradesh:name gaurav Shrivastava location Auraiya औरैया एक बार फिर मिली पुलिस एवं कृषि विभाग की टीम को बड़ी सफलता जहां पर औरैया मुख्यालय के पास प्लास्टिक सिटी में डीएपी नकली खाद की एक मकान से 500 बोरी बरामद की वही पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया साथ ही खाली बोरी एवं पैकिंग मशीन के साथ अन्य उपकरण बरामद औरैया प्लास्टिक सिटी कंचौसी की घटना औरैया पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि प्लास्टिक सिटी के पास एक मकान में नकली डीएपी खाद की पैकिंग की जा रही है तब चौकी इंचार्ज के साथ थाने में पुलिस द्वारा मकान को घेरा बंदी करके अंदर जाकर देखा गया तो वहाँ पांच लोग नकली डीएपी को असली डीएपी खाद को बोרים में पैक कर रहे थे तebly पुलिस द्वारा जिला अधिकारी को सूचना दी गई जिला अधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र वर्मा एवं नायब तहसीलदार के साथ टीम घटना स्थल पर पहुंची और पांचों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नकली डीएपी जयपुर से लाकर यहाँ असली में पैकिंग कर किसानों एवं ग्रामीणों को बिक्री की जाती थी पुलिस एवं कृषि विभाग की टीम ने सभी को सील किया गया वहीं पूछताछ में सौरभ यादव झिझक थाना कानपुर देहात दीपक उमरसना प्रीतम एवं मुकेश यह चारों औरैया जिले के रहने वाले बताए गए हैं सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। बाइट इंद्रमणि त्रिपाठी जिला अधिकारी औरैया किसान वैसे भी डीएपी खाद के लिए मारा मारा रहा था ताकि किसान को नकली खाद देकर उसकी फसल को नुकसान पहुँचाया जा सके लेकिन कानून का हाथ कितना लंबा है यह आगे की जांच से स्पष्ट होगा। पुलिस नकली खाद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफल रही है और पीछे किन किन लोगों का शामिल होना अभी जांच का विषय है। बाइट इंद्रमणि त्रिपाठी जिला अधिकारी औरैया
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Nov 14, 2025 04:16:35
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर जिले में सातों विधानसभा सीट के मतों की गिनती शुरू हो गई है। पॉलिटेक्निक कॉलेज बरारी में भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव और पीरपैंती विधानसभा के मतों की गिनती की जा रही है। महिला आईटीआई में बिहपुर, गोपालपुर और सल्तनगंज के मतों की गिनती हो रही है। सभी सातों विधानसभा में 82 प्रत्याशियों के किस्मत EVM में कैद है। पहले पोस्टल वैलेट की गिनती शुरू हुई है। कुछ देर में EVM खुलने लगेगा। 14-14 टेबलों पर काउंटिंग शुरू हुई है। बिहपुर विधानसभा में 23 राउंड में गिनती होनी है, गोपालपुर विधानसभा में 23 राउंड में गिनती होनी है, तिरुपति विधानसभा में 32 राउंड में गिनती होनी है, कहलगांव विधानसभा में 31 राउंड में गिनती होनी है, भागलपुर विधानसभा में 27 राउंड में गिनती होनी है, सुल्तानगंज में 29 राउंड में गिनती होनी है, नाथनगर में 30 राउंड में गिनती होनी है। काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है; जिले में 144 लागू है। मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज बरारी से जायजा लिया गया।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Nov 14, 2025 04:15:57
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग - मोहोळ तालुक्यातील सगळ्यात मोठे गटार अनगर मध्ये आहे - उमेश पाटील - मोहोळ नगरपरिषद निवडणुकीच्या उमेदवारी अर्जावरून राजकारण तापलं - मोहोळ नगरपरिषद निवडणुकीवरून उमेश पाटील आणि राजन पाटील यांच्या अस्तित्वाची लढाई - राजन पाटील त्यांच्या विरोधात मोहोळ बचाव संघर्ष समिती एकत्रित करून उमेश पाटील देणार आव्हान - मोहोळ शहर हे राजन पाटील यांच्या विरोधात गेल्या पन्नास वर्षापासून काम करते - विधानसभा निवडणुकीचे प्रतिबिंब मोहोळ नगर परिषदेमध्ये दिसणार - भाजपचे नेते राजन पाटील यांच्या विरोधात धनुष्यबाण आणि घड्याळ चिन्ह उमेदवार वापरणार आहे - राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाचे आमदार राजू खरे यांच्या नेतृत्वाखाली स्थानिक स्वराज्य निवडणूक लढवली जाणार - राजू खरे हे राजन पाटील यांच्या विरोधातले आमदार - काका साठे हे ज्येष्ठ नेते आहेत. अजित पवार यांच्यासमोर प्रवेश या संदर्भातील निश्चिती झाल्यानंतर पक्षप्रवेश हा फक्त औपचारिकता राहिली - अनगर हे मोहोळ तालुक्यातील एक केंद्रशासित प्रदेश आहे. हा प्रदेश एका दहशतखोराच्या ताब्यात हा प्रदेश आहे. (राजन पाटील यांचे नाव न घेता दहशतखोर ही उपाधी) - उज्वला थिटे यांनी उमेदवारी अर्ज दाखल करण्याची तयारी दर्शवली आहे. त्यांच्यावर प्रचंड अन्याय अनगरकरांनी केला - उज्वला थिटे यांच्या पाठीशी आम्ही आहोत. - उज्वला थिटे यांनी जर राष्ट्रवादी बाळाची नावे जर उमेदवारी मागितली तर नगराध्यक्ष पदाच्या उमेदवारी अर्ज ते भरतील - मुख्यमंत्री यांना घेण्याची इच्छा होती मात्र मोहोळ मध्ये कमळ कसं उगवत नव्हतं - मोहोळ तालुक्यातील सगळ्यात मोठी गटार कुठे आहे तर अनगर मध्ये आणि तिथे तरी कमळ उगवेल असे भाजपला वाटतं - अनगरची निवडणूक बिनविरोध होणार नाही.. Byte : उमेश पाटील, राष्ट्रवादी अजित पवार जिल्हाध्यक्ष सोलापूर
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 04:15:33
271
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 14, 2025 04:05:10
Madhubani, Bihar:एंकर मधुबनी जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की प्रक्रिया मुख्यालय स्थित आर के कॉलेज में प्रारम्भ, 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, साढ़े आठ बजे से EVM की गणना की जाएगी। मधुबनी में कुल 10 विधानसभा सीटों के लिए 3882 बूथों की गिनती 14 टेबुल पर होगी।जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 3123747 है। पुरुष वोटर 1655417है वहीं महिला वोटरों की संख्यां 1468190 है। 10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना केंद्र के पास धारा 163 लागू है।मतगणना केंद्र की सुरक्षा त्रिस्तरीय की गई है, सैनिक व अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। CCTV से निगरानी की जा रही है। वाच टावर और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। पोस्टल बैलेट के रुझान में झंझारपुर से भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा व हरलाखी से जदयू के सुधांशु शेखर आगे चल रहे हैं।
77
comment0
Report
Advertisement
Back to top