Back
योगी की चेतावनी के बाद हापुड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, लूटपाट रोक दी गई
AMAbhishek Mathur
Dec 02, 2025 16:45:58
Hapur, Uttar Pradesh
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए बदमाशों को कई बार सार्वजनिक तौर पर मंचों से चेतावनी दे चुके हैं कि यूपी में कहीं भी अगर छेड़छाड़ या लूटपाट की, तो अगले चौराहे पर खाकी वर्दी में तैनात पुलिस के जवान काल बनकर उनका इंतजार कर रहे होंगे. शायद! नोएडा और गाजियाबाद में रहने वाले यह तीन बदमाश सीएम योगी की इस बात को ठीक से नहीं सुन पाए और उन्होंने इस चेतावनी को नजरंदाज कर दिया. बदमाशों ने हापुड़ जिले में सरेशाम एक यात्री से लूट करने की हिमाकत कर दी. बस फिर क्या था! पीड़ित यात्री ने पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए बताया कि तीन बदमाशों के द्वारा कार में लिफ्ट देने के बहाने तमंचे के बल पर 20 हजार रूपये की लूट की गई है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस हापुड़ के सभी चौराहों पर तैनात हो गयी और बदमाशों का इंतजार करने लगी. जैसे ही बदमाश नगर कोतवाली क्षेत्र में सरावा अड्डे के पास पहुंचे, तभी पुलिस ने कार सवार बदमाशों की घेराबंदी कर ली. जिस पर पुलिस को देख हड़बड़ाए बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से मौके पर ही लंगड़े हो गये, जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से यात्री के लूटे गये 20 हजार रूपये तथा तीन तमंचे व कारतूस सहित एक वैगनआर कार को बरामद कर लिया. घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वरूण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ पुलिस कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि मोदी नगर रोड पर वैगनआर कार सवार तीन बदमाशों के द्वारा लिफ्ट देने के बहाने 20 हजार रूपये की तमंचे के बल पर लूट की गई है. इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गयी. बदमाशों के संभावित स्थाना सरावा अड्डे पर पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए मुस्तैदी के साथ इंतजार करने लगी. जैसे ही बदमाशों की कार पुलिस को दिखाई दी, तो पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया. जिस पर कार में सवार बदमाशों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी गयी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से गोलियां चलाई गईं. जिसमें दो बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिससे वह घायल हो गये. जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने बल प्रयोग कर दबोच लिया. सीओ ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम आसिफ उर्फ कल्लू पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मियां वाली चौपाला थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर, आसिफ पुत्र कल्लू खान निवासी मौहल्ला उस्मान गढ़ी कस्बा डासना, थाना वैब सिटी, गाजियाबाद व फारूख पुत्र मौहम्मद रफीक निवासी मौहल्ला मुर्गी फार्म डासना, थाना वैब सिटी गाजियाबाद बताया. सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के पास से यात्री के लूटे गये 20 हजार रूपये पुलिस ने बरामद किए. साथ ही उनके पास से पुलिस को तीन तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार बरामद हुई है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. घायल दोनों बदमाश आसिर्फ उर्फ कल्लू व आसिफ को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
FollowDec 02, 2025 17:02:510
Report
Manjhanpur, Uttar Pradesh:कौशांबी ज़िले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करारी थाना क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हज़ार का इनामी बदमाश कुलदीप मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है।
0
Report
HBHemang Barua
FollowDec 02, 2025 17:02:130
Report
PPPRASHANT PARDESHI
FollowDec 02, 2025 17:01:570
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowDec 02, 2025 17:01:270
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 02, 2025 17:01:100
Report
PPPoonam Purohit
FollowDec 02, 2025 17:00:310
Report
ANAnil Nagar1
FollowDec 02, 2025 17:00:10Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल
भोपाल में 3 दिसंबर को स्थानीय अवकाश
कल 3 दिसंबर को 'छुट्टी' घोषित !
बंद रहेंगे ऑफिस, स्कूल-बैंक आदेश जारी
0
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowDec 02, 2025 16:46:4424
Report
40
Report
MTMD. TARIQ
FollowDec 02, 2025 16:46:1359
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowDec 02, 2025 16:45:3522
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowDec 02, 2025 16:45:1966
Report