Back
मुख्यमंत्री के दौरे को भाजपा नेता पियूष राय ने बताया उत्साहवर्धक, कहा जब रावण का अंत होता है, तब...
ATAlok Tripathi
Jun 24, 2025 18:12:16
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर भाजपा विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय के पुत्र और भाजपा नेता पियूष राय ने मंगलवार की देर शाम साढ़े 8 बजे इसे कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक बताया है। उन्होंने कहा कि पूज्य महाराज जी का यह दौरा संगठन के हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा देने वाला रहा। इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर और प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BKBRAJESH KUMAR
FollowAug 08, 2025 02:32:00Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र खूँटी
स्लग - खूँटी में हरी सब्जियों के दाम छू रहा आसमान, साग सब्जी के दाम बढ़े तो अंडा, बॉयलर के दाम घटे ।
एंकर - खूँटी जिले में दिन प्रतिदिन सब्जी की महंगाई आसमान छूने लगा है। जहाँ एक तरफ पौष्टिक भोजन के रूप में हरी सब्जियाँ खाने के लिए चिकित्सक सलाह देते हैं। लेकिन जिस प्रकार लगातार हो रही सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी से घरों में स्वादिष्ट व्यंजन के प्रकार की संख्या घट गई है। विगत दो माह से बढ़ रही सब्जी के दाम में कभी भी गिरावट नहीं देती गई। श्रावण माह शुरू हुआ और सब्जी के दाम बढ़ते चले गए।
खूँटी के डेली मार्केट में सब्जी दुकानदार बतायी कि वर्तमान समय में फ्रेंचबीन 100/- , टमाटर 80 रु , धनिया पत्ता 400 रुपए , खीरा 40/- , गाजर 50/- करके बिक्री कर रहे हैं।
सब्जी दुकानदार उर्मिला ने बतायी कि फूल गोभी 100/-, लौकी 40 से 50/- , मिर्च 160/- भिण्डी 60रु , करैला 80/-, टमाटर 80/-, बैंगन 40/- , शिमला ₹100 किलो झिंगा 80 रुपया नेनुआ 80, कुंदरी 40 रुपए प्रति किलो की दर से बिक्री कर रहे है।
डब्लू कुमार ने बताया कि सारे सब्जयों के दाम बढ़ जाने से अधिक परेशानी है। और जहां किलो के भाव से सब्जी की खरीदारी करते थे वहीं अब पाव भर करके खरीदारी कर रहे हैं।
जुबेदा खातून ने बतायी कि सावन माह के कारण मांसाहारी लोग भी मांस खाना बंद कर दिये हैं इसलिए अंडा ₹8 प्रति से दाम घटकर 06 रुपए प्रति बिक रहा है। वहीं बॉयलर मुर्गियों के मांस 70 से 100/- प्रति किलो बिक्री हो रहा है। वहीं शाकाहारी लोगों के थाली में व्यंजनों के प्रकार घट गया है।
जुबैदा ने बतायी कि सब्जी के दामों में बढ़ोतरी के कई कारण बताए जा रहे हैं। जिसमें से एक मांसाहारी लोग मांस का उपयोग बंद कर दिया है। और ऐसा भी है कि कहीं ना कहीं अंडा और चिकन से भी अधिक दाम कई साग सब्जी के दाम हो गए हैं।
बाईट - उर्मिला देवी , सब्जी बिक्रेता , खूँटी।
बाईट - रोशनी देवी , सब्जी बिक्रेता, खूँटी।
बाईट - डब्लू कुमार , क्रेता , खूँटी ।
बाईट - जुबैदा खातुन, क्रेता ,खूँटी ।
बाईट - उजैर ,होलसेल विक्रेता।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 08, 2025 02:31:50Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में बाढ़ की त्रासदी के बीच जान जोखिम में डालकर युवक कर रहे पुल से स्टंटबाजी,
आसपास मौजूद लोग देख रहे स्टंट बाजी का नजारा और बना रहे वीडियो,
युवकों के द्वारा तेज धार में कूदकर स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
स्थानीय पुलिस प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही से हो सकती है कोई बड़ी घटना,
बीते साल स्टंटबाजी के चक्कर में एक युवक की डूबने से हुई थी मौत,
उरई कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर पुल का मामला।
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowAug 08, 2025 02:31:31Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित परपा गांव में एक परिवार के बच्चे की अज्ञात बीमारी के चलते शरीर का अंग गलने लगा है और बच्चा का बीमारी के कारण रो रोकर बुरा हाल है बच्चे को तड़पते हुए देखकर परिवार परेशान है और एक गांव से दूसरे गांव सिरहा दुनिया के पास इलाज के लिए भटक रहा है । कुतुल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे का इलाज नहीं होने के कारण परिवार को सिरहा गुनिया का सहारा लेना पड़ रहा है मासूम बच्चे का नाम संजय वर्दा है । वहीं जिले में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को जब मीडिया ने उक्त बालक की बीमारी के बारे में जानकारी दी तो तत्काल स्वास्थ मंत्री ने स्वास्थ विभाग को बच्चे के इलाज के लिए निर्देश किया और जरूरत पड़ने पर रायपुर इलाज के लिए बच्चे को भेजने को स्वास्थ विभाग के अधिकारी को कहा । अब देखना होगा कि स्वास्थ विभाग कितनी जल्दी बच्चे को स्वास्थ सुविधा मुहैया कराता है जिससे बच्चे का इलाज हो सके ।
बाइट 01 श्याम बिहारी जायसवाल , स्वास्थ मंत्री
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 08, 2025 02:31:22Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR...भाई बहन के पवित्र प्यार के बंधन का त्यौहार रक्षाबंधन की धूम अब हर तरफ दिखाई देने लगी है बरेली में मेयर उमेश गौतम को हजारों की तादाद में महिलाओं ने राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन मेयर उमेश गौतम से लिया, इस मौके पर शहर भर की महिलाओं ने एक साथ मेयर उमेश गौतम को राखी बांधी और इस मौके पर उमेश गौतम ने सभी बहनों को आशीर्वाद दिया उमेश गौतम के मुताबिक यह राखी भले ही बहनों ने पहली बार बंधी है लेकिन अब इस मेयर का हाथ अपनी बहनों के लिए हमेशा आगे रहेगा हजारों की तादाद में पहुंची बहनों ने सबसे पहले मैं उमेश गौतम के तिलक किया आरती उतारी और उसके बाद जैसे राखी बांधने की होड़ लग गई थी मेयर उमेश गौतम के दोनों हाथों में राखियों से भरे हुए दिखाई दे रहे थे कुछ बहने ऐसी थी जिनके भाई नहीं थे लेकिन मेयर के रूप में भाई को पाकर उनकी आंखें छलक आई थी उमेश गौतम ने इस मौके पर कहा कि वह बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि राखी का वचन किस तरह निभाया जाता है और वह अपनी सभी बहनों को यह वचन देते हैं कि जब भी उनको इस भाई की जरूरत पड़े आप बेझिझक अपने भाई के पास आ सकती हैं यह पहला मौका है जब इतनी भारी तादाद में बहनों ने मेयर उमेश गौतम के राखी बांधी इस मौके पर उमेश गौतम की तरफ से सभी बहनों को प्यार स्वरूप गिफ्ट भी बांटे गए, सामूहिक राखी के कार्यक्रम का आयोजन बरेली के निर्मल रिजॉर्ट में किया गया था
बाइट उमेश गौतम, मेयर, नगर निगम
बाइट सीमा यादव, मेयर को राखी बांधने वाली बहन
बाइट शफाली श्रीवास्तव,
बाइट नेहा जोशी
0
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 08, 2025 02:31:11Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में दबंग युवक ने फ्री मोमोज ना खिलाने पर ठेला संचालक के साथ की मारपीट,
फ्री मोमोज ना खिलाने पर मामूली का सनी के बाद दबंग युवक ने ठेला संचालक को पटक-पटक कर पीटा,
पुलिस से बैखौफ दबंग मोमोस का ठेला पलटाकर मौके से हुआ फरार,
तमाशबीन बने राहगीरों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,
उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया चौकी के पास का मामला।
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 08, 2025 02:30:37Delhi, Delhi:
त्योहारी सीजन को देखते हुए लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा की चाक - चौबंद व्यवस्था
Anchor : देश भर में अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है वही त्योहारों के सीजन पर मार्केट में ग्राहकों की भीड़ देखी जाती है इसी करी में दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में रक्षाबंधन से पहले खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था देखा गया जहां मार्केट के मुख्य द्वार पर दिल्ली पुलिस के जवान ग्राहकों की चेकिंग करते दिखाई दिए उसके बाद उन्हें अंदर इंट्री दिया जा रहा था तो वही मचान पर पुलिसकर्मी तैनात दिखे साथ ही लाजपत नगर के SHO अपने पुलिस टीम के साथ मार्केट के अंदर फूट पेट्रोलिंग करते पाए गए साथ ही लोगों को यह समझते हुए दिल्ली पुलिस जागरूक कर रही थी कि अगर आपको कोई भी लावारिस वस्तु या बैग दिखे तो तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दें.
वॉक थ्रू
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 08, 2025 02:16:25Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में लगातार बढ़ का स्थिति भयावह होते जा रही है। इस बाढ़ के कहर से लोग त्राहीमाम हो रहे है। बाढ़ के पानी के कारण लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पलायन करने को मजबूर है। वही बाढ़ के पानी आने के कारण कुछ लोग ऊंचे स्थान पर शरण लेने को भा मजबूर है। आपको बताते चले कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के छितरौर गांव में पिछले कई दिनों से बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर चुका है। घर में पानी प्रवेश करने के बाद लोग जैसे तैसे घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। खासकर छोटे-छोटे बच्चों को इस बाढ़ के पानी से निकालकर ऊंचे ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर है।इसी कड़ी में हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने बाढ़ क्षेत्र इलाके का जायजा लिया जहां लोगों ने बताया है कि पिछले कई दिनों से इस गांव में बाढ़ ने तवाही मचा रही है। बाढ़ के पानी घरों में प्रवेश कर चुका है। पानी घरों में घुस जाने से लोग काफी दहशत में है। घर में पानी प्रवेश करने के बाद लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर है। साथ ही साथ लोगों ने बताया है कि इस गांव का मुख्य सड़क पर भी घुटने भर से अधिक पानी आ गया है। जिसके कारण से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आने और जाने को मजबूर है। लोगों ने बताया है कि अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया है कि इस इलाके में नाव की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक नहीं की गई है। लोग रात में भी जागने को मजबूर है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से बाढ़ का पानी आने के बाद पूरे इलाके टापू में तब्दील हो गया है। और 500 से अधिक घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। वही चारों तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। इस पानी में भी रहने को लोग मजबूर हैं।
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
5
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 08, 2025 02:16:06Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
भाजपा नेता पर फायरिंग करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़
महज 24 घंटे में फायरिंग करने वाले के साथ हुई मुठभेड़
मुखबिर की सूचना पर सघन चैकिंग के दौरान पुलिस को देख भागा संदिग्ध
रोकने पर पुलिस पर कर दी फायरिंग
जवाबी कार्यवाही में युवक के पैर में लगी गोली
घायल पड़े शख्स के पास पहुंची पुलिस तो निकला भाजपा नेता पर फायरिंग करने वाला आरोपी सोहेल
पुलिस ने घायल सोहेल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
पुलिस ने सोहेल के पास से एक तमंचा और कारतूस भी किया बरामद
थाना हरि पर्वत क्षेत्र के पालीवाल पार्क में हुई मुठभेड़
बाइट अक्षय कुमार/एसीपी हरि पर्वत
कपिल अग्रवाल
आगरा
5
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 08, 2025 02:16:00Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (0808-ZUP_Feb_dharna_R )
Date-08/08/2025
सपा विधायक का धरना
Anc -- यूपी के फिरोजाबाद जिले में अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर क्षेत्रीय सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा का अजीबो गरीब धरना प्रदर्शन करते हुए लालटेन रख बैठे धरने पर और जम कर सरकार के खिलाफ की नारे बाजी
Vo - क्षेत्रीय सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा इन दिनों अजीबो गरीब धरना प्रदर्शन पर उतारू है कुछ दिन पूर्व थाना तहसील के सामने गंदे पानी में बैठ दिया था धरना और आज रात के समय साथियों के साथ आकर लालटेनऔर केंडल रख ये सन्देश दिया जो सरकार विजली पानी दे नहीं पा रही उसे रहने का अधिकार नहीं है हम बता दें कि माधवगंज फीडर की आजकल वहुत ही दयनीय स्तिथ है एक घंटे को आती है तो एक घण्टे कटौती होती है कभी कभी पाँच मिनट विजली पाँच मिनट गायब आम आदमी परेशान है इसी परेशानी को लेकर शिकोहाबाद नगर के रेलवे स्टेशन रोड नहर पुल पर लालटेन केंडल जलाकर धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन के दौरान सपा के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहें घंटो के इस प्रदर्शन के बाद मौके पर बिजली विभाग के कई अधिकारी पहुंचे और 15दिनों में व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ ।
Byte - - डॉ मुकेश वर्मा (सपा विधायक शिकोहाबाद )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
5
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 08, 2025 02:15:50Hyderabad, Telangana:
Slug: HYD RAIN WT1
Reporter: DM Seshagiri
Location: Hyderabad
FEED: LIVE U 97
Source: 144
Hyderabad: A total of 51 Disaster Response Force (DRF) teams, 150 monsoon emergency teams, and 60 officials from the Hyderabad Metropolitan Water Supply and Sewerage Board (HYDRAA) are actively working to clear waterlogging across the city. HYDRAA Commissioner Ranganath IPS is personally overseeing the operations. More info from our Hyderabad reporter, Giri...
6
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 08, 2025 02:15:33Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - हैंडलूम दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के क्षत्रिय प्रचार ब्यूरो की ओर से
हैंडलूम दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माडा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश बैरवा ने छात्र-छात्राओ को हथकरघा के उपयोग और उससे जुड़े उद्योगों की विस्तृत जानकारी भी दी गई जिससे वह अपने दैनिक जीवन में इसका उपयोग और लाभ प्राप्त कर सकें । इधर कार्यक्रम में दी गई जानकारी के आधार पर मौखिक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
3
Report
NMNITESH MAHAJAN
FollowAug 08, 2025 02:15:15Jalna, Maharashtra:
FEED NAME : 0808ZT_JALNA_CORPORATION(2 FILES)
जालना : महापालिका आयुक्तांकडून जिल्हाधिकाऱ्यांना प्रारुप आराखडा सादर,सदस्य संख्या होणार 65
अँकर : आगामी स्थानीक स्वराज्य संस्था निवडणुकीच्या अनुषंगाने जालना महानगरपालिका आयुक्तांनी जिल्हाधिकाऱ्यांना प्रारुप आराखडा सादर केलाय.या प्रारुप आराखड्यात वार्डाची रचना,मतदार संख्या,वार्ड संख्या,प्रभागाची सीमा,महत्वाची ठिकाणं यांचा त्यात समावेश आहे.15 ते 20 हजार मतदारांचा एक प्रभाग असे एकूण 16 प्रभाग जालन्यात होत असून महापालिकेची सदस्य संख्या आधी 61 होती ती आता 65 होणार आहे.
1
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 08, 2025 02:02:07Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज रक्षाबंधन से पहले परिवहन विभाग ने डग्गामार और अवैध टूरिस्ट बसों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,सोनौली बॉर्डर पर 10 टूरिस्ट बसों का हुआ चालान तो एक टूरिस्ट बस सीज
लोकेशन-0808zup_mghj_dagga_action
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर :यूपी के महराजगंज जनपद में परिवहन विभाग ने एक अभियान चलाकर सोनौली बॉर्डर से अवैध रूप से संचालित हो रहे डग्गामार टूरिस्ट बसों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है ।सोनौली रोडवेज बस स्टैंड के एक किलोमीटर की परिधि के अंदर अवैध रूप से संचालित होकर पर्यटकों और यात्रियों को जबरन बैठाकर राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान करने मामले में 10 टूरिस्ट बसों का चालान किया गया तो एक टूरिस्ट बस को सीज कर दिया गया । परिवहन विभाग के इस बड़ी कार्यवाही से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं वाहन संचालकों में हड़कंप देखने को मिला । आरटीओ मनोज सिंह ने बताया लगातार शिकायतें मिल रही थी कि भारत नेपाल मैत्री संघ के नाम पर कई टूरिस्ट बसे भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से अवैध रूप से संचालित हो रही है जिससे रोडवेज को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है जिसको देखते हुए सोनौली बॉर्डर पर परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार प्रेमी और आरटीओ विभाग में संयुक्त अभियान चलाकर 10 टूरिस्ट बसों को चालान किया गया है तो वहीं पर एक मुम्बई जाने वाले टूरिस्ट बस को सीज किया गया है उनके अवैध संचालन से परिवहन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था जिसको देखते हुए यह कार्यवाही की गई है ।
सोनौली बस डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार प्रेमी ने बताया रोडवेज स्टैंड के एक किलोमीटर के परिधि के अंदर सोनौली से दर्जनों टूरिस्ट डग्गामार वाहन बस अवैध रूप से संचालित हो रहे थे नेपाल से भारत में पहुंचे सवारियों को कम किराए का लालच देकर बैठा लेते थे जिससे परिवहन विभाग को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा था । सोनौली अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर अवैध रूप से संचालित हो रहे टूरिस्ट वाहनों के खिलाफ आगे भी बड़ी कार्यवाही जारी रहेगी ।
बाइट :मनोज सिंह,एआरटीओ महराजगंज
बाइट : बलवंत सिंह पीटीओ महराजगंज
बाइट : संजय कुमार प्रेमी, क्षेत्रीय प्रबंधक
4
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 08, 2025 02:01:58Delhi, Delhi:
निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर सनसनीखेज मर्डर
स्कूटी गेट से साइड हटाकर लगाने को बोला तो
आसिफ कुरैशी नाम के शख्स की जान ले ली
निजामुद्दीन थाना के भोगल का मामला
लोकेशन निजामुद्दीन भोगल जंगपुरा
निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद में एक सनसनीखेज हत्या हो गई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था मेरे पति कम से लौट कर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलोज करना शुरू कर दिया और किसी तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी ।
बाइट... साइनाज़ कुरैशी मृतक आशिफ की पत्नी
बाइट सलीम कुरैशी चाचा
बाइट जावेद भाई
बाइट रामवती पड़ोसी
6
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 08, 2025 02:01:50Danapur, Bihar:
गंगा नदी जल स्तर में वृद्धि के कारण दानापुर के 6 पंचायत के निचले हिस्से में घुसा बाढ़ का पानी घर छोड़ शहर की ओर पलायन करने पर मजबूर दियारा वासी नव बना इनका सहारा
ANCHOR बिहार में गंगा ,सोन नदी उफान पर हैं सोन और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा के निचले हिस्सा मे बाढ़ का पानी घर मे घुस गया है गंगा के गोद में बसा दानापुर दियारा के 6 पंचायत बुरी तरह से प्रभावित है इन पंचायतों का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है बस इन लोगों के लिए नाव ही सहारा बच गया है सबसे अधिक प्रभावित दानापुर दियारा के पानापुर, मानस, पुरानी पानापुर , हेतनपुर पतलापुर गांव बताया जा रहा हैं जहांके निचले हिस्से में बाढ़ का पानी लोगो के घर मे घुस गया है। फसल भी डूब चुका है जानवरों का चारा की समस्या उत्पन्न हो गया है लोगों का घर छोड़ शहर बना बाढ़ राहत कैंप पहुंचना शुरू हो गया है ताकि जन बचाया जा सके ।
तस्वीर मे आप देख सकते है कि किस तरह से नाव के सहारे दियारा के लोग अपने परिवार के साथ जानवर लेकर नाव से दानापुर पहुंच रहे है प्रशासन के तरफ से इनके लिए न तो नाव की व्यवस्था की गई है ना स्वास्थ्य संबंधी कोई व्यवस्था की गई है पशुओं के लिए चारा का भी व्यवस्था नहीं किया गया है । बस भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है बाढ़ पीड़ित बताते है कि हम लोगों के घर में पानी घुस गया है पशुओं का चारा भी खत्म हो गया है किसी तरह हम लोग जान बचाने के लिए नाव के सहारे दानापुर पहुंचे हैं इस संकट के समय नाव वाला भी एक पशु का भाड़ा 1000 ले रहा है हम लोग को कोई देखने वाला नहीं है सरकारी व्यवस्था नदारत है
BYTE बबन कुमार बाढ़ पीड़ित
BYTE इंद्रजीत यादव बाढ़ पीड़ित
वही इस बाबत पूछे जाने पर दानापुर अनुमंडल अधिकारी दिव्य शक्ति ने बताया कि गंगा के जल स्तर में वृद्धि हो रही है बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए सरकार के द्वारा 42 नाव चलाई जा रही है दानापुर में बलदेव स्कूल समेत दो कैंप फिलहाल चलाए जा रहे हैं जानवरों के लिए चारा की व्यवस्था की जा रही है आगे बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद है ।
BYTE दिव्या शक्ति अनुमंडल अधिकारी दानापुर ।
वही प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद की बात तो कही जा रही है लेकिन धरातल पर सरकारी व्यवस्था नदारत दिख रहा है
6
Report