Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

नोएडा फेस 3 में युवक की हत्या: दो गिरफ्तार

VKVijay1 Kumar
Nov 02, 2025 07:50:53
Noida, Uttar Pradesh
Noida युवक की हत्या का फेस 3 थाना पुलिस ने किया खुलासा पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद मृतक राहुल के आरोपी अमित की पत्नी से थे अवैध संबंध अवैध संबंधों के कारण आरोपी अमित ने अपने साथी उमेश के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम चाकू से हमला कर राहुल को उतारा था मौत के घाट , घटना के बाद से दोनों थे फरार सेंट्रल नोएडा के फेस 3 थाना पुलिस ने किया खुलासा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 02, 2025 14:30:28
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 02, 2025 14:30:16
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली JNU छात्र संघ चुनाव में 34 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान 4 नवंबर को होगा. इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंपस में माहौल गर्म है. लेफ्ट दलों ने इस चुनाव में महागठबंधन बनाया है जिसमें AISA, SFI और DSF शामिल हैं. जबकि AISF बाहर है. गठबंधन ने AISA की अदिति को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. उपाध्यक्ष पद के लिए SFI से के. गोपिका, महासचिव के लिए DSF से सुनील और संयुक्त सचिव पद के लिए AISA से दानिश अली को उतारा गया है अपने अपनी किस्मत लेकर चुनाव मैदान उतरे है. jnu मतदाता छात्र है वही दूसरी ओर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर अध्यक्ष पद के लिए विकास पटेल, उपाध्यक्ष के लिए तान्या कुमारी, महासचिव के लिए राजेश्वर कांत दुबे और संयुक्त सचिव पद के लिए अनुज दमारा को टिकट मिला है. ये अपनी चुनावी किस्मत लेकर मैदान आये लेफ्ट ABVP. NSUI मैदान मे है मुकाबला जोदार हो रहा है JNU छात्र मुद्दों से लेकर देश के मुद्दे ओर विदेश के मुद्दे भी खूब उठाये जा रहा है आज JNU प्रचार थम जायेगा बाइट...दानिश लेफ्ट उम्मीदवार JNU ने ABVP पर साधा निशाना कहा चारो सीट जीतेंगे, छात्रों का समाधान करेंगे राजेश्वर कांत दुबे महासचिव उम्मीदवार ABVP JNU ने लेफ्ट पर निशाना साधा कहा ABVP लेफ्ट हरा कर आयेगी ABVP चुनावी वादों को पूरी करेगी
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 02, 2025 14:29:01
Bareilly, Uttar Pradesh:ANCHOR- बरेली के रामगंगा तट पर लगने वाले ऐतिहासिक चोबारी मेले का आज शुभारम्भ हुआ, इस मौके पर हवन हुआ, जिसमें डीएम अविनाश कुमार, एसपी सिटी मानुष पारिख, मेयर उमेश गौतम, सांसद छत्रपाल सिंह, समेत जिले के तमाम अफसर और समजसेवी मौजूद रहे। चौबारी मेले में हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है और गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाकर माँ गंगा की आरधना करते है, गंगा स्नान तक चलने वाले इस मेले में हजारो स्टाल लगाये गए है, साथ ही बच्चो के झूले, मिटटी के बर्तन और नकासा लगता है,जिसमें लोग दूरदारज से जानवर लेकर आते है। पूरे गंगा घाट पर हजारों की संख्या में तम्बू नजर आते है ऐसा लगता है की ये तम्बुओ का शहर है,इस बार मेले में पोलिथिन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है, इस मौके पर गंगा जी की महाआरती का भी आयोजन किया गया, बाइट उमेश गौतम, मेयर बाइट अविनाश Singh, जिलाधिकारी बाइट मानुष पारिख, एसपी सिटी
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 02, 2025 14:28:45
Rewa, Madhya Pradesh:मऊगंज के नईगढ़ी ब्लॉक के फुलहा गांव से है...जहां एक शिक्षक की विदाई ने पूरे गांव को रुला दिया!पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल फुलहा प्रधानाध्यापक रामावतार शर्मा जब सेवानिवृत्त हुए, तो बच्चे, ग्रामीण, यहां तक कि शिक्षकों की आंखें भी नम हो गईं।यह कोई आम विदाई नहीं थी — यह शिक्षा और संस्कार का भावनात्मक अध्याय था... दरअसल फुलहा के स्कूल में आज एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं।हेडमास्टर सर के नाम से पहचाने जाने वाले प्रधानाध्यापक रामावतार शर्मा के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में जब बच्चों ने अपने सर के साथ बिताए पलों को याद किया...तो पूरा माहौल भावनाओं से भर गया।वही बच्चों ने अपने “हेडमास्टर सर” को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।आज की इस विदाई ने पूरे क्षेत्र में यह संदेश दिया है कि एक सच्चा शिक्षक केवल पढ़ाता नहीं —बल्कि अपने विद्यार्थियों के दिलों में जीता है।ऐसे समय में जब कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षण जिम्मेदारी सिर्फ कागजों तक सीमित है,फुलहा के “हेडमास्टर साहब” ने साबित कर दिया कि एक समर्पित शिक्षक पूरे समाज को रोशन कर सकता है।आज फुलहा गांव के बच्चों की आंखों में बहते ये आंसू एक शिक्षक की सच्ची विदाई का प्रमाण हैं।इस भावुक दृश्य ने यह बता दिया —शिक्षक रिटायर हो सकते हैं… लेकिन उनका असर कभी रिटायर नहीं होता।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 02, 2025 14:28:19
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय आगामी 6 नवम्बर को होने बाले मतदान को लेकर महागठबंधन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। तेजस्वी यादव आज चानन प्रखंड स्थित महंत स्टेडियम पहुंचे। जहां लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीस और सूर्यगढ़ा विधानसभा से राजद प्रत्याशी प्रेम सागर चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव को सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ महंत स्टेडियम में उमड़ पड़ी। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। साथ ही बिहार में एक बार महागठबंधन सरकार बनाने का मौका मांगा। उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। और महिलाओं को दी गई मुख्यमंत्री रोजगार योजना की राशि को वापस सरकार लौटने की भी बात उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में ही उन्हें महिलाओं के रोजगार की याद आई है। अगर तेजस्वी सरकार बनती है तो जीविका दीदी को स्थाई नौकरी के साथ-साथ 30 हजार वेतन दिया जाएगा। हर घर में एक-एक लोगों को रोजगार दी जाएगी। यह सरकार 20 सालों में लोगों को ठगने का काम किया। वहीं अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग हमें डराना चाहते हैं, लेकिन बिहार के लोग किसी से डरने वाले नहीं है। हर बिहारी सब पर भारी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को ऐसा सबक सिखाएंगे कि अगला चुनाव लड़ेगा कि नहीं लड़ेगा। बताओ अमित शाह हमको धमकी दे रहा है, आप लोग जानते हैं ना हम अमित शाह जी को बोल कि यह बिहार है बिहार आपकी गीदड़ भककी से डरने वाला नहीं। बिहारी उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाना जानता है। एक बिहारी सब पर भारी जब अमित शाह जी के गुरु आडवाणी जी को लाल जी गिरफ्तार कर लिए। जब लालू जी नहीं डरे इनके आका से तो हम अमित शाह और मोदी जी से डरेंगे। बाइट - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 02, 2025 14:28:04
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) परीक्षा समाप्त होने के बाद जोधपुर सेंट्रल बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा केंद्रों से निकलने के बाद हजारों अभ्यर्थी अपने गृह जिलों के लिए रवाना होने पहुंचे, लेकिन रोडवेज की पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं होने के कारण बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोपहर बाद से ही बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगातार बढ़ती गई। कई अभ्यर्थी जमीन पर बैठकर बसों का इंतजार करते रहे, वहीं कुछ को मजबूरी में निजी वाहनों से महंगे किराये पर यात्रा करनी पड़ी। छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा के दिन परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि ऐसी अव्यवस्था न हो। कई रूटों पर बसों की कमी के कारण अभ्यर्थी शाम तक भी जोधपुर से रवाना नहीं हो पाए। अभ्यर्थियों ने बताया कि भीड़ अधिक होने से टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं और बसों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 02, 2025 14:27:55
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के तालग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित कालागुण मामादेव मंदिर परिसर में भक्ति और उल्लास के संग भव्य आयोजन देखने को मिला। मंदिर की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित चतुर्थ ओबीसी सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े अग्नि को साक्षी मानते हुए वैवाहिक जीवन के पवित्र बंधन में बंधे। तुलसी विवाह के साथ इस सम्मेलन ने सामाजिक एकता और समरसता का सुंदर संदेश दिया। सुरतपुरा चौराहे से बारात का शुभारंभ हुआ, जिसमें ठाकुरजी की रथ यात्रा, दूल्हों के लिए ऊंट-घोड़ों पर सजी बिनोली और महिलाओं-बच्चों की झूमती भीड़ ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। जगह-जगह ठाकुरजी की बारात पर पुष्पवर्षा की गई और भक्तजन भक्ति संगीत पर थिरकते हुए मामादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में सभी दूल्हे एक साथ तोरण वंदाई की परंपरागत रस्मों में शामिल हुए। पुजारी मोहनलाल और विवाह समिति के सदस्यों ने सभी दुल्हनों کو तलवार भेंट कर कलश वंदाई रस्म पूरी हुई। इसके बाद पंडाल में सजे अलग-अलग मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित गोपाल तिवारी के सानिध्य में तुलसा जी सहित 11 वर-वधू के seven फेरे सम्पन्न हुए。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 02, 2025 14:27:35
Jaipur, Rajasthan:चातुर्मास की समाप्ति और भगवान श्रीहरि विष्णु के योगनिद्रा से जागने के पर्व देवउठनी एकादशी पर श्री गोविंद देवजी मंदिर में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। भोर से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आरती, संकीर्तन, तुलसी विवाह और परिक्रामा के साथ दिनभर भक्तिरस का वातावरण बना रहा। ब्रह्ममुहૂर्त में शंख, घंटा और घड़ियालों की मंगलध्वनि के बीच “उतिष्ठोतिष्ठ गोविंद, उतिष्ठ गरुड़ध्वज” मंत्रोच्चार के साथ ठाकुर श्रीजी का जागरण हुआ। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में वैदिक विधि से ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक और गुनगुने जल से स्नान कराया गया। इसके बाद ठाकुर श्रीजी को लाल लप्पा जामा पोशाक पहनाकर विशेष पुष्प श्रृंगार किया गया। अभिषेक उपरांत ठाकुर श्री सालिग्राम जी (नारायण जी) को चांदी की चौकी पर विराजमान कर तुलसी मंच तक लाया गया। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तुलसी महारानी के साथ पंचामृत पूजन और आरती की गई। भक्तों ने तुलसी-शालिग्राम की चार परिक्रमाएं कीं और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। इसके बाद सालिग्राम जी को चांदी के रथ में विराजमान कर मंदिर परिक्रमा कराई गई। सुबह से लेकर रात तक मंदिर में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। जय निवास उद्यान परिसर में दीपदान हुआ, वहीं महिलाओं ने समूह में बैठकर एकादशी कथा सुनी और हरिनाम संकीर्तन किया। मंदिर और परिसर में मेले जैसा उल्लासपूर्ण माहौल बना रहा। बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी एकादशी दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों ने तुलसी, केला और कल्पवृक्ष के चारों ओर मौली लपेटकर परिक्रमा की। हरिनाम कीर्तन की गूंज ने संपूर्ण परिसर को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस ने विशेष दर्शन व्यवस्था की। प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए। सबसे अधिक भीड़ मंगला और शयन झांकी के दौरान रही। ठाकुर श्रीजी को विशेष सागरी लड्डू का भोग अर्पित किया गया। मंदिर में रजत अलंकरण और पुष्प श्रृंगार की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। सेवाधिकारी मानस गोस्वामी के निर्देशन में 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने व्यवस्थाएं संभालीं। शहर के अन्य प्रमुख वैश्णव मंदिरों गोपीनाथ जी (पुरानी बस्ती), राधा दामोदर जी (चौड़ा रास्ता), श्री सरस निकुंज (सुभाष चौक) और लाड़लीजी मंदिर (रामगंज बाजार) में भी एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उदियात तिथि के अनुसार घर-घर तुलसी-शालिग्राम विवाह संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 02, 2025 14:27:15
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह जिले में नक्सलियों के खात्मे को लेकर पुलिस ओर सीआरपीएफ जवानों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है ओर इस अभियान के दौरान पुलिस को निरंतर सफलता भी हाथ लग रही है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर से गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज सुबह पारसनाथ पर्वत की तराई वाले इलाके जिरीयोबेरा में गिरिडीह पुलिस ओर 154 वी सीआरपीएफ की टीम नें संयुक्त रूप से छापेमारी कर घने जंगलों के बीच नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद जिसमें सेफ्टी फ्यूज 17 बंडल,10 मीटर प्रत्येक 170 मीटर, इग्निटर सेट स्लीव्स 261 नग, 08 एमएम खाली खोखे 03 नग, रबर स्टैम्प 03 नग, पार्टी का झंडा 02, खराब हो चुकी ऑफिस फाइलें/नक्सल साहित्य के अलावा नक्सली झंडा बरामद किया है. इस छापेमारी अभियान में 154 वी बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, 203 कोबरा के गौरव शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और सीआरपीएफ 154 बटालियन इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा, हवलदार अनिल पासवान, सुरेश बेसरा आदि मौजूद थे.
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 02, 2025 14:27:06
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर में रविवार शाम एबी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक चलती बोलेरो लोडिंग वाहन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया।यह घटना शाम करीब 6 बजे हुई, जब बोलेरो बस स्टैंड से टंकी चौराहे की ओर जा रही थी। बताया गया कि वाहन की वायरिंग में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे इंजन वाले हिस्से से धुआं निकलने लगा और कुछ ही क्षणों में आग भड़क उठी।वाहन चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोका और बैटरी के तार निकालकर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की। इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों ने भी पानी डालकर आग बुझाने में मदद की。
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 02, 2025 14:26:45
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top