Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बारिश से बाढ़ में फंसे श्रीकालहस्ती के 22 लोग, रेस्क्यू जारी

NSNivedita Shukla
Dec 02, 2025 13:17:17
Noida, Uttar Pradesh
Nearly 48 hours of ordeal Despite officials issuing storm warnings, the streams and rivulets continued to swell and flood for three days. A group of 15 people from Srikalahasti town went to the dense forest area of Battineyyakona to pluck tender shoots, They got trapped there due to heavy rains. On Monday, Chilaka Gopi from Srikalahasti returned home after collecting shoots and tying them into bundles. The remaining group planned to stay there overnight on Monday and return on Tuesday. However, by Tuesday morning, floods caused by the rains surged, leaving them stranded with no way to go. They had to walk about two kilometers through the forest, followed by a path with steps going uphill. By Tuesday morning, when the group was concerned about why Gopi had not returned yet and tried to call him, there was no signal, and communication was lost. Their worry increased, and local villagers were informed. As this information went viral in the media, officials, forest department staff, and Tahsildar Bhargavi with revenue officials rushed to the location to attempt a rescue. There are about 15 people from Srikalahasti and others from nearby areas, totaling 22. Officials are trying to get those stranded beyond the floodwaters across safely using ropes to the side where the young people are.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 02, 2025 13:23:23
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।सिविल लाइन थाने के बाहर आज उस समय माहौल गर्मा गया, जब सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी FIR वापस लेने की मांग को लेकर घेराव करने पहुंच गए। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जनता के मुद्दों पर हुए शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद सरकार ने झूठी FIR दर्ज कर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो वे कल से बड़े स्तर पर जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे।महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री शिल्पी तिवारी ने बताया कि 27 तारीख को बिजली, सड़क, धान और महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया था। ज्ञापन सौंपने पहुंचे नेताओं पर अचानक FIR दर्ज कर दी गई, जिसके विरोध में आज सभी कार्यकर्ता थाने का घेराव करने पहुंचे। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी नीति अपना रही है।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 02, 2025 13:22:59
Bharatpur, Rajasthan:एंकर---स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और नागरिक सहभागिता में 50 हजार से 3 लाख आबादी वाली श्रेणी में भरतपुर नगर निगम ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, 315 नगर निकायों में नगर निगम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नगर निगम आयुक्त श्रवण बिश्नोई ने ZEE MEDIA से खास बातचीत में बताया कि नगर निगम द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण और शहर में बने कचरा प्वाइंटों को हटाने का कार्य किया गया। शहरी स्वच्छता मिशन के निदेशक और शासन सचिव स्थानीय निकाय के संयुक्त हस्ताक्षरों से स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान का प्रमाण पत्र नगर निगम को मिला है। कमिश्नर श्रवण बिश्नोई ने बताया कि शहर में स्वच्छता कार्यों की निगरानी के लिए नगर निगम ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। घर-घर कचरा संग्रहण में लगी सभी गाड़ियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाती है। किसी भी शिकायत के मिलने पर टीम तुरंत कार्रवाई कर निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करती है। आयुक्त श्रवण बिशनोई ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इसी तरह नगर निगम का सहयोग जारी रखें। उन्होंने कहा कि घर-घर जाने वाले टिपरों में ही कचरा डालें, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करें। आपके सहयोग से ही हम भरतपुर को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में अग्रणी पायदान पर ला सकते हैं। आइये आपको सुनवाते है क्या कहा नगर निगम कमिश्नर श्रवण बिशनोई ने
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 02, 2025 13:22:44
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 02, 2025 13:22:31
Pratapgarh, Rajasthan:हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, प्रतापगढ़ जिला न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला प्रतापगढ़ जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशा कुमारी ने हत्या के एक बहुचर्चित मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आरोपी राजमल पुत्र छगनलाल मीणा, निवासी केसरपुरा थाना रठाजना को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। अदालत ने अपने निर्णय में कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अपराध सिद्ध होता है। लोक अभियोजन पक्ष के अनुसार, घटना 07 नवंबर 2024 की है। प्रार्थी शांतिलाल ने रिपोर्ट दी कि वह और उसका भाई मजदूरी के लिए गए हुए थे, जबकि उनके पिता मोहनलाल घर के बाहर आंगन में सो रहे थे। सुबह करीब 7 बजे मनोहरलाल उन्हें जगाने आया तो उसने देखा कि मोहनलाल के मुंह से खून बह रहा था और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। यह देखकर उसने तुरंत घटना की सूचना शांतिलाल और उसके भाई को दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पड़ोसी राजमल अपने घर के बाहर खून से सने लठ के साथ बैठा मिला। वह जोर-जोर से धमकी दे रहा था मोहनलाल का जो हाल हुआ है, उधर आए तो तुम्हारा भी वही अंजाम होगा। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह जंगल की ओर फरार हो गया। मामला की गंभीरता को देखते हुए थाना रठांजना पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्कालीन अनुसंधान अधिकारी दीपक कुमार मेघवाल ने जांच प्रारंभ की। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने न्यायालय में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष ने मामले को पुख्ता रूप से साबित करने के लिए 22 गवाहों के बयान दर्ज करवाए और 27 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए। न्यायालय ने सभी तथ्यों पर विचार करते हुए आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Dec 02, 2025 13:21:54
Pakhanjur, Chhattisgarh:
0
comment0
Report
NSNivedita Shukla
Dec 02, 2025 13:20:02
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 02, 2025 13:19:43
Azamgarh, Uttar Pradesh:बुजुर्ग के खाते से उड़ गए 6 लाख 50 हजार, पासबुक अपडेट में खुलासा, प्रथम दृष्टया बैंक कर्मियों की मिलीभगत की आशंका को लेकर पुलिस जांच में जुटी, बैंक ने किया रुपया वापस। आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के व्योहरा गांव निवासी पनुवासी विश्वकर्मा ने साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई की उनके खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने कुल 6,50,000 रुपए की ठगी कर ली है। इस मामले में एएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रकोष्ठ के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई की एक व्यक्ति द्वारा जब पासबुक अपडेट कराने गए तो उनके खाते से कई दिनों में पैसा निकाला जा चुका और खाते में पैसा नहीं है। इस मामले में साइबर सेल टीम द्वारा तकनीकी कार्यवाही करते हुए संबंधित बैंक से लगातार समन्वय स्थापित किया गया तथा नोडल अधिकारियों व विशेषज्ञों से संपर्क कर धनराशि को रोकते हुए पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस जमा कराई गई, जो अब पीड़ित को प्राप्त हो चुकी है। इस मामले में विस्तृत जानकारी और की जा रही की पैसे कैसे निकाले गये, जांच के बाद अभियोग पंजीकृत कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले में पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत का होना बताया गया है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 02, 2025 13:19:30
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पोस्टमार्टम हाऊस में एक महिला के शव से बेकदरी के मामले में चार कर्मचारियों पर गाज गिरी है। कॉलेज प्रशासन ने सुपरवाइजर पवन कुमार को निलंबित कर दिया। सेकेंड सुपरवाइजर आशीष का वेतन रोकने के साथ आउटसोर्स कर्मी मुकेश की सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं, नर्सिंग स्टाफ अवीस कुमार से जवाब तलब किया गया है। एक कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई जा रही है। वी/ओ.1- झांसी के ग्राम सिरबो निवासी क्रांति देवी शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी। कागजी कार्रवाई के बाद रात में क्रांति का शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया था। जब 18 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को बाहर निकाला गया तो उसके कान और आंख का एक हिस्सा चूहों ने कुतर दिया। यह देख कर परिजन भड़क गये थे, फिर सीएमएस से उसकी शिकायत की। इस मामले जांच टीम ने पूछताछ के साथ ही वीडियो फुटेज भी देखे। जिसमें चार कर्मियों की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 02, 2025 13:19:15
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में काशी तमिल संगमम उद्घाटन समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। कार्यक्रम स्थल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे मंच तक पहुँचने में कामयाब रहा, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस युवक को झपट्टा मारकर काबू कर लिया और मंच से दूर किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक कथित तौर पर शराब के नशे में था। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई और युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक से वाराणसी पुलिस और अन्य सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियाँ सघन पूछताछ कर रही हैं, ताकि सुरक्षा में हुई इस चूक के कारणों का पता लगाया जा सके। यह घटना हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 02, 2025 13:18:55
Delhi, Delhi:दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान लागू किया — बेघरों और गरीबों को सर्दी से बचाने पर जोर • 197 स्थायी और 204 अस्थायी रैन बसेरे तैयार, कुल क्षमता लगभग 18,000 व्यक्तियों की। • सभी रैन बसेरों में कंबल, बिस्तर, बिजली, सीसीटीवी, मच्छर नियंत्रण यंत्र आदि की व्यवस्था। • रैन बसेरा ऐप के माध्यम से बेघरों की जानकारी और निगरानी। • अस्पतालों को निर्देश जारी, मरीजों के लिए कंबल और अन्य आवश्यक सामग्रियों की कमी न हो। • स्कूली बच्चों और आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए ठंड से बचाव की विशेष तैयारी; जरूरत पड़ने पर CSR की मदद लेने के निर्देश। • सरकारी भवनों में गार्ड्स के लिए हीटर आदि लगाने के आदेश। • मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Dec 02, 2025 13:18:15
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा में निरामय राजस्थान अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग ने डोटाना गांव में मिलावटी मिठाई बनाने वाले दो गैर-लाइसेंसी गोदाम सील कर दिए। अभियान का संचालन आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के निर्देश पर किया जा रहा है। खैरथल जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वस्थ आहार संबंधी जागरूकता बढ़ाना है। इसके लिए शिशु आहार, चॉकलेट, रंगीन खाद्य पदार्थ, सॉफ्ट ड्रिंक, बेबी फूड, पानी-पुरी, पाव-भाजी आदि का निरीक्षण व सेंपल लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार टीम ने दो गोदामों से बड़ी मात्रा में मिल्क पाउडर, रिफाइंड और पाम तेल, एसएनएफ पाउडर आदि जब्त किए, जिनसे मिलावटी मिठाई तैयार कर कलाकंद और मिल्क केक के नाम से बेचा जा रहा था। लाइसेंस न होने पर दोनों गोदाम सील कर दिए गए तथा नमूने जांच के लिए भेजे गए। इसके साथ ही खैरथल स्थित बल्लभगढ़ कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर यूनियन से मिश्रित दूध का सैंपल लिया गया और डेयरी में साफ-सफाई के निर्देश दिए गए।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 02, 2025 13:17:45
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर के ढाणी बाजार में चोरों का आतंक, सूने मकानों को बनाया निशाना बाड़मेर शहर के ढाणी बाजार इलाके में चोरों ने एक बार फिर अपनी हरकत दिखाई है। पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र की सुने मकानो में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोरों ने खास तौर पर उन मकानों को निशाना बनाया है जिनके परिवार बाहर कमाने गए हुए हैं और घर पूरी तरह सूने पड़े हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, चोर रात के समय छतों के रास्ते या पिछले दरवाजे से घरों में घुस रहे हैं। नकदी, ज्वेलरी, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कम से कम 6-7 घरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थलों का बारीकी से मुआयना किया। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम को भी बुलाया गया, जिसने दरवाजों, खिड़कियों और अन्य जगहों से फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सूने घरों में पड़ोसियों की निगरानी रखें और संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top